Categories: Yojana

नमो टैबलेट योजना 2023 | Namo Tablet Yojana 2023 Hindi | ગુજરાત નમો ઈ-ટેબલેટ યોજના

Last updated on December 5th, 2023 at 04:37 pm

नमो टैबलेट योजना 2023 | Namo Tablet Yojana 2023 Hindi | ગુજરાત નમો ઈ-ટેબલેટ યોજના

Namo Tablet Yojana 2023 :- आज इंडिया के सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है सब कुछ ऑनलाइन होने लगा है ऐसे में पढाई के अन्दर भी सब कुछ डिजिटल किया जा रहा है स्टूडेंट ऑनलाइन घर से पढाई कर रहे है और इसलिए सरकार द्वारा स्टूडेंट की सहायता के लिए ऐसे बहुत सी स्कीम चलाई जा रही क्योकि बहुत से स्टूडेंट ऐसे है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है तो वह ऑनलाइन पढाई करने के लिए स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप नही ले सकते है

इसलिए सरकार ऐसे स्टूडेंट को सहायता पहुँचाने के लिए स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप देने के लिए कुछ स्कीम चल रही है ऐसी ही एक योजना गुजरात सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसका नाम Namo Tablet Yojana है इस योजना  के अंतर्गत सरकार सभी मेधावी छात्रों, कॉलेज और पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे छात्रों को मात्र 1000 रुपये के भुगतान पर एसर और लेनोवो कंपनियों के टेबलेट उपलब्ध करवा रही है  इस आर्टिकल में हम आपको Namo E-Tablet Scheme के बारे में लगभग सारी जानकारी देंगे , हम आपको इस टेबलेट के विशेषता कीमत और खरीदने की प्रक्रिया भी बताएंगे।

पीएम एफएमई योजना 2023

Namo e-Tablet Yojana 2023 Last Date – Overview

योजना का नाम नमो फ्री टैबलेट योजना रजिस्ट्रेशन
पुराना नाम टेबलेट सहाय योजना गुजरात
लॉन्च किया गया गुजरात के सीएम श्री विजय रूपानी द्वारा
वित्तीय वर्ष 2021-2022
उद्देश्य बेहतर शिक्षा के लिए अनुदानित टैबलेट उपलब्ध कराना
लक्षित लाभार्थी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र
सम्बंधित विभाग शिक्षा विभाग, गुजरात सरकार
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.digitalgujarat.gov.in
आर्टिकल श्रेणी राज्य सरकार शिक्षा योजना

नमो टैबलेट योजना 2023 क्या है ?

Namo Tablet Yojana 2023 :- नमो टैबलेट योजना गुजरात सरकार द्वारा शुरु की गयी है सरकार द्वारा राज्य के छात्र/छात्रों को मात्र 1000 रूपये में ब्रांडेड टैबलेट वितरित करने के लिए नमो टैबलेट योजना के नाम से एक योजना शुरू की है नमो ई-टैब योजना टैबलेट के माध्यम से आधुनिक शिक्षा के नए रास्ते खोलने जा रही है

क्योकि इस योजना का लाभ राज्य के उन छात्रों को मिलेगा जिन्होनें कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के साथ-साथ उच्च शिक्षा के लिए प्रथम वर्ष में एडमिशन ले लिया है। टैबलेट के माध्यम से छात्र घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से किसी भी कोचिंग संस्थान से जुड़कर ऑनलाइन पढाई कर सकेंगे हाल के बजट 2021-2022 में, राज्य सरकार ने नमो टैबलेट वितरण योजना के लिए 252 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं |

पीएम एफएमई योजना 2022

गुजरात नमो ई-टैबलेट योजना 2023 का उद्देश्य

Objective of Gujarat Namo e-Tablet Scheme 2023 :-

  • नमो ई-टैबलेट योजना के शुरू करने का मुख्य उद्देश्य डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देना है।
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 3 लाख मेधावी छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा को टेबलेट दिए जाएगे।
  • इस योजना के अंतर्गत Acer and Lenovo दो कंपनी के टैबलेट दिए जायेंगे
  • Namo e-Tablet Scheme के अंतर्गत नमो टेबलेट प्राप्त करने के लिए कॉलेज और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले
  • सभी छात्र पात्र हैं और NAMO E-Tab Yojana ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • अब तक, 154 9 60 छात्र नमो ई-टैबलेट के लिए पंजीकृत हैं।
  • इस योजना के माध्यम से पढने वाले छात्रों को फ्री टेबलेट दिए जायेंगे।

Namo Tablet Specification

  • 7 एचडी डिस्प्ले
  • 2 जीबी रैम
  • क्वैड कोर प्रोसेसर 1.3 GHz
  • 16 जीबी इंटरनेट/64 जीबी एक्सपेंडेबल माइक्रो एसडी
  • 3450 mAh बैटरी
  • 4 जीबी माइक्रो सिंगल सिम (LTE)(वॉइस कालिंग)
  • वेट 350 ग्राम
  • 5 मेगा पिक्सेल कैमरा और 2 मेगा पिक्सेल फ्रंट
  • एंड्राइड 7.0 (Nougat)

फार्म मशीनरी बैंक योजना 2022

नमो ई-टैब योजना गुजरात के लिए पात्रता

Eligibility for Gujarat Namo E-Tablet Scheme 2022 :- छात्रों को नमो ई-टैब योजना 2021 के तहत टैबलेट प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा:

  1. आवेदक छात्र गुजरात राज्य का निवासी होना चाहिए।
  2. शिक्षा के सम्बन्ध में छात्र द्वारा 10th और 12th कक्षा पास की हो।
  3. आवेदन कर्ता ने 12वीं कक्षा का उत्तरण किया हो साथ ही किसी भी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में प्रवेश लिया हो ।

नमो ई-टैब योजना गुजरात के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची –

Documents Required for Namo E-Tab Scheme Gujarat –

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 12 वीं पासिंग सर्टिफिकेट
  • अंडर-ग्रेजुएशन कोर्स या पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन की पुष्टि के लिए सर्टिफिकेट
  • BPL राशन कार्ड/ प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

नमो ई-टैब योजना गुजरात के लिए आवेदन कैसे करे

ई-टैबलेट योजना (Namo e-Tab Scheme) 2023 के तहत खुद को पंजीकृत करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

  • छात्रों को कॉलेज/ संस्थान के संबंधित प्राधिकारियों से संपर्क करना होता है, जहाँ उन्होंने खुद को नमो टैबलेट योजना में नामांकन के लिए प्रवेश लिया था।
  • कॉलेज/ संस्थान फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर योग्य उम्मीदवारों का विवरण प्रदान करने के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। संस्थान विशिष्ट लॉगिन आईडी का उपयोग करके Namo Tablet Yojana की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करके, संस्थान को एक नया छात्र जोड़ना होगा।
  • छात्रों को खुद को जोड़ने के लिए नाम, श्रेणी, पाठ्यक्रम, आदि जैसे विवरण प्रदान करना आवश्यक है।
  • अतिरिक्त जानकारी जैसे एक पासिंग बोर्ड, रोल नंबर आदि
  • छात्र की ओर से, कॉलेज/ संस्थान को टैबलेट के लिए 1,000 रुपये जमा करना चाहिए।
  • इस भुगतान के खिलाफ एक रसीद तैयार की जाएगी। रसीद संख्या और तारीख को वेबसाइट पर दर्ज करना आवश्यक है।
  • प्रक्रिया पूरी होने पर, आपको कॉलेज/ संस्थान द्वारा योजना के तहत एक टैबलेट प्रदान किया जाएगा।

Namo Free Tablet Registration Helpline Number

  • Helpline Number: (079) 2656-6000 (11:00 AM to 5:00 PM on working days)

आम आदमी बिमा योजना आवेदन फॉर्म 2023

यदि आपको यह Namo e-Tab Scheme 2023 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago