Last updated on November 11th, 2023 at 06:47 pm
नेचुरल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Natural Ice Cream Franchise Hindi
नेचुरल आइसक्रीम एक भारतीय आइसक्रीम ब्रांड है जिसका स्वामित्व मुंबई स्थित कामथ्स आवरटाइम्स आइस क्रीम्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है इसकी स्थापना रघुनंदन एस कामथ ने की थी, जिन्होंने 1984 में जुहू, विले पार्ले (मुंबई) में अपना पहला स्टोर खोला था ब्रांड में 2 साल पूरे करने पर नेचुरल्स नाउ नाम से जुहू में एक एक्सपेरिमेंटल कॉन्सेप्ट स्टोर लॉन्च किया |
बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी कैसे ले
जिसके अन्दर ताजा आइसक्रीम कस्टमर को प्रोवाइड की जाती है इस आइसक्रीम ब्रांड ने शुरुआत में जुहू, मुंबई में सिर्फ 10 फ्लेवर के साथ शुरुआत की थी और अब पूरे देश में इसकी मौजूदगी 135 स्टोर्स और 125 फ्लेवर के साथ है, जिनमें से 20 फ्लेवर पूरे साल उपलब्ध कराए जाते हैं और धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है जिसके लिए नई नई ब्रांच ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी franchise दे रही है तो कोई भी person यदि आइसक्रीम का बिज़नेस करना चाहता है तो Natural Ice Cream Franchise ले सकता है और अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकता है |
पारस डेयरी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Natural Ice Cream Franchise Hindi :- Distributorship या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है इसी तरह Natural Ice Cream भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Franchise देती है तो कोई भी person यदि नेचुरल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी Hindi लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है | natural ice cream official website
फ्लाई लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Natural Ice Cream Franchise Requirement :- यदि कोई भी Natural Ice Cream Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Chai Sutta Bar Franchise Hindi
Investment For Natural Ice Cream Franchise :- यदि कोई भी Natural Ice Cream की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक shop के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर शॉप बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |
Total Investment :- Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
Land For Natural Ice Cream Franchise :- इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Office बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है | Natural Ice Cream Franchise
Total Space :- 80 Square Feet To 500 Square Feet
यदि Natural Ice Cream Franchise के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;
Document Requirement for Natural Ice Cream Franchise :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
How To Apply For Natural Ice Cream Franchise यदि परफ़ेक्टि वैन मेल्ले डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Natural Ice Cream Franchise की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home Page पर FRANCHISE ENQUIR का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर आपके सामने एक फॉर्म आयेगा |
3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
Profit Margin Natural Ice Cream Franchise Hindi :- नेचुरल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है nic natural ice cream franchise cost
Plot No.55, Kandivali Industrial Estate,
Charkop, Near Brimco Circle,
Kandivali (W), Mumbai – 400 067
Tel: 022 28696851/52/53
Fax: 022 28696854
यदि आपको यह Natural Ice Cream Franchise Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…
View Comments
Very good startup .natural icecream is world best quality icecream. Our family whole world is also very crazy about this natural icecream. We also want do this franchise.