Last updated on November 11th, 2023 at 04:16 pm
नर्स कैसे बनें योग्यता , कोर्स , फीस Nurse Kaise Bane Details in Hindi
नर्स नाम सुनते ही आपके दिमाग में भी हॉस्पिटल के दृश्य नजर के सामने आते होंगे | नर्स किसे कहते हैं और उनका क्या काम होता है ? आज की हमारी पोस्ट के माध्यम से हम बतायेंगे की नर्स कैसे बना जा सकता है और इसके लिए योग्यता क्या होनी आवश्यक है , फीस कितनी लगती है और कोर्स कहाँ से व कैसे कर सकते हैं | परिचारिका क्षेत्र में लड़के और लड़कियों को बराबर अधिकार दिए गए हैं |
Details of Male Nurse :- कोई भी लड़का GNM या B.Sc Nursing करने के बाद ऐसे किसी भी संस्थान में जहां पर Male Nurse की वैकेंसी हो वहां पर नर्स बन कर अपनी सेवा दे सकते हैं | पूर्व में मेल नर्सों की वेकेंसियां अस्पतालों में नहीं होती थी लेकिन कुछ समय से मेल नर्स की वेकेंसियां भी निकली जाने लगी हैं | International Council of Nurses द्वारा प्रतिवर्ष 12 मई को यह दिवस आयोजित किया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस दुनिया में नर्सों की अभूतपूर्व मेडिकल सेवा में योगदान देने के लिए मनाया जाता है।
नर्स ज्यादातर स्त्रिया ही पायी जाती है | लेकिन यही काम पुरुष भी आजकल बडी संख्यामे चरितार्थ करने लगे है | उनको मेल नर्स Male Nurse ही कहा जाता है | हिंदी मे नर्स के लिए “परिचारिका” यह एक अच्छा सार्थक पर्याय उपयोग मे लाया जाता है | और पुरुष नर्स के लिये भी इसी शब्द का पुल्लिंगी रूप ” परिचारक “ यह आसानी से प्रयुक्त किया जा सकता है |
12वीं के बाद पार्ट टाइम बिजनेस
Entrance Exam to Become Nurse :- नर्स बनने के लिए अभ्यर्थी को पहले नर्सिंग कोर्स को पूरा करना होता है | इसके लिए आपको सबसे पहले Medical Colleges में Admission लेना होगा और वहां पर एडमिशन लेने के लिए आपको Entrance Exam clear करना होता है। भारत में कई Colleges के अपने अपने Entrance Exam होते है। उनमे से कुछ के नाम निम्न है :-
Duration and Fees of Nursing Course :- किसी भी कोर्स को पूरा करने के लिए कुछ स्तर होते हैं | नर्स बनने के लिए बहुत सारे कोर्स है। उनमें से हर एक कोर्स की ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए अलग अलग समय लगता है। जैसे की अगर आप ANM ( Auxillary Nurse and Midwife ) कोर्स करते हैं तो आपकी 2 साल की ट्रेनिंग होती है | अगर आप GNM ( General Nursing and Midwifery) course करते है तो 3 साल की ट्रेनिंग होती है | Nurse Kaise Bane detail hindi
अगर आप B.Sc से Nursing Course करना चाहते हैं तो आपकी 4 साल की ट्रेनिंग होती है। भारत में नर्सिंग कोर्स की सालाना फीस लगभग 20,000 रूपये से ले कर 2,00,000 रूपये या इस से ज्यादा भी हो सकती है। सरकारी कॉलेजों में इसकी फीस कम होती है लेकिन वही प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस काफी ज्यादा होती है। यह फीस आपके द्वारा चुने गये कॉलेज पर निर्भर करती है की वे क्या फीस ले रहे है या लेंगे |
1 लाख रूपये में शुरू करें यह बिजनेस
Top Colleges of Nursing Course in India :- भारत में कई सारे Colleges है जो Nursing Course करवाती है। इसके लिए भारत के कुछ Top Colleges के नाम निम्न है :-
Duty of Nurse :-
नर्स का कार्य है की कोई भी रोगी आये तो उस से सभी बिमारियों सम्बंधित डिटेल लेती है।
IPR यानी Internal Personal Relation मतलब रोगी व फैमिली के साथ अच्छा व्यवहार बनाती है |
रोगियों के कमरे की साफ सफाई का ख्याल रखना।
रोगी के रोग अनुसार उसको व उसके परिवार के सदस्यों को घर मे रोगी की देखभाल सम्बन्धी बातें समझाना।
1 लाख रूपये में शुरू करें यह बिजनेस
Eligibility Criteria to become a Nurse :-
Job for Nurse :- Nurse का कोर्स पूरा करने के बाद आप के पास कई सारे विकल्प है जहां आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं | अगर आप नर्स का कोर्स करते है तो निम्न में आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है :- Nurse Kaise Bane detail hindi
इसके अलावा कोई व्यक्ति अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए Private Nurse भी रखते है। इसमें आप की सेलरी भी काफी अच्छी रहती हैं।
यदि आपको यह Nurse Kaise Bane Details in Hindi 2022 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…
View Comments
नर्स कसे बनावे याची मराठी मध्ये माहिती साठी खाली दिलेल्या लिंक वर