Last updated on September 17th, 2025 at 04:51 pm
Indian Oil पेट्रोल पंप कैसे खोले 2024 IOCL Petrol Pump Dealership Hindi 2025
IOCL Petrol Pump Dealership 2024 Indian Oil Corporation Limited (IOCL) एक भारतीय सरकार के स्वामित्व वाली तेल और गैस कंपनी है यह देश की सबसे बड़ी Commercial तेल कंपनी है indian oil वर्ष 2019 में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में 117 वें स्थान पर थी यह भारत की सबसे बड़ी डाउनस्ट्रीम ऑयल कंपनी है, जिसमें 33,000 से अधिक कर्मचारियों की संख्या है और मई 2018 में, IOCL लगातार दूसरे वर्ष में भारत की सबसे अधिक मुनाफे वाली वाली कंपनी बन गई
इस कंपनी की कई subsidiaries कंपनी भी है जैसे ; श्रीलंका (लंका IOC), मॉरीशस (इंडियनऑयल (मॉरीशस) लिमिटेड) और मध्य पूर्व (IOC मध्य पूर्व FZE) आदि यह कंपनी लगभग 25,000 पेट्रोल और डीजल स्टेशनों को चलाती है जिसमें ग्रामीण बाजारों में 6,200 से अधिक किसान सेवा केंद्र शामिल हैं और यह कंपनी के पास 10 से अधिक रिफाइनरी है और उनके अन्दर प्रति वर्ष 80.7 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक तेल refine करती है | IOCL Petrol Pump Dealership
ये भी देखे :- Reliance Petrol Pump Dealership कैसे ले
आर्टिकल का नाम | पेट्रोल पंप कैसे खोलें? |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने की योग्यता | आवेदक का दसवीं पास होना अनिवार्य है |
शहरी क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने की योग्यता | आवेदक का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | petrolpumpdealerchayan.in |
Petrol pump franchise india :- आज इंडिया के अन्दर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के 1,350+ पेट्रोल पंप है जिनको इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) द्वारा ऑपरेटिंग किया जाता है अब कंपनी द्वारा अपने पेट्रोल पंप की संख्या बढाई जा रही और यह कंपनी लगभग 200+ पेट्रोल पंप खोलने जा रही है IOCL Petrol Pump Dealership 2023
और कंपनी द्वारा यह काम कुछ दिन बाद शुरु किया जायेगा तो कोई व्यक्ति जो Indian Oil Petrol Pump Hindi ओपन करना चाहता है उसके लिए सही समय है लेकिन कुछ रूल होते है कंपनी के उनको फॉलो करना पड़ता है तभी डीलरशिप मिल सकती है | IOCL Petrol Pump Dealership 2025
Indian Oil Petrol Pump Dealership :- नए नियमों के तहत Petrol pump dealership/पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 20 19-20 में SC Category के लिए फाइनेंसिंग की शर्त को खत्म कर दिया गया। साथ ही Security Deposit में भी कमी कर दी गई है। इससे साफ है और इसके अलावा महिलाओं को 33% रिजर्वेशन की भी व्यवस्था की गयी है लेकिन स्वतंत्रता सेनानी को कुछ छुट दी जाती है |
Indian Oil Petrol Pump Dealership Cost :- इस business के अन्दर इन्वेस्टमेंट लोकेशन और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो ज्यादा Investment नही करनी पड़ती है और यदि जमीन खुद नही और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़े तो बहुत ज्यादा Investment करनी पड़ेगी
और पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकारी एंजेसी से कानूनी मंजूरी लेनी पड़ेगी। कानूनी मंजूरी के तौर पर आपको रिटेल में पेट्रोल बेचने के लिए लाइसेंस, सेल्स टैक्स रजिट्रेशन कराना होगा सभी के लिए बहुत खर्चा करना पड़ेगा पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए आवेदक को 80 लाख से 1 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे इसके अन्दर अलग अलग चीज पर अलग अलग खर्चा करना पड़ता है जैसे :
कुल खर्चे :- 1 करोड़ से 1.2 करोड़ (खुद की जमीन भी हो )
Petrol Pump Dealership Registration Fee :- अगर आप Petrol Pump Dealership के लिए Online Registration करते हैं, तो अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग फीस देनी पड़ती हैI
Indian Oil Petrol Pump Dealership 2025 Indian Oil पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए शहरों के लिए 800 वर्ग मीटर और हाईवेज के लिए 1,200 वर्गमीटर से 1,600 वर्गमीटर जमीन होनी चाहिए लेकिन यदि जमीन लीज पर ली जाती है तो उसके लिए कुछ नियम है जैसे पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए भूमि को समतल और विकसित किया जाना चाहिए
उसके उपर अच्छी पानी की सुविधा और और अच्छी बिजली की सुविधा होनी चाहिए और लीज़ अग्रीमेंट अलग अलग स्टेट के हिसाब से है जैसे; महाराष्ट्र (29 वर्ष) और राजस्थान (19 वर्ष और 11 महीने) को छोड़कर, 29 साल, 11 महीने के लिए लीज पर दिया जा सकता है |
Documents related to land for Indian Oil Dealership 2025
petrol pump kaise kholne ke liye jaruri document
Petrol pump me kitni kamai hoti hai :- पेट्रोल और डीजल के उपर प्रॉफिट मार्जिन अलग अलग होता है पेट्रोल के उपर 2 से 3 रूपये का प्रॉफिट प्रति लीटर है डीजल के उपर 2 से 2.5 रूपये का प्रॉफिट प्रति लीटर है इस प्रकार से अगर आप 1 दिन में 3000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं तो आपको 1 दिन में ₹9000 का प्रॉफिट होगाI इस हिसाब से 1 महीने में ₹270000 का प्रॉफिट होगाI
वहीं पर अगर हम डीजल की बात करें तो पेट्रोल की अपेक्षा डीजल में कम मार्जिन होती हैI 1 लीटर डीजल बेचने पर लगभग ₹2 का प्रॉफिट होता हैI इस हिसाब से अगर 1 दिन में 3000 लीटर डीजल बेचा जाता है, तो 1 दिन में कुल कमाई ₹6000 होगीI इस हिसाब से 1 महीने में ₹180000 का प्रॉफिट होगाI
IOCL Pump Dealership Online Application Process :- यदि आप IOCL Pump Dealership 2025 लेना चाहते है तो इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है निचे दी गयी विडियो को देख सकते है
IOCL Pump Dealership 2025 Important Facts
Loan For open IOCL Pump 2025 :- कुछ कंपनी और बैंक है जो पेट्रोल पंप के लिए लोन प्रोवाइड करने लगी है तो आप उन कंपनी और बैंक से कांटेक्ट करो और अपने बिज़नस के लिए लोन ले सकते है लेकिन आजकल पेट्रोल के उपर रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं तो उनके लिए बिज़नस लोन ले सकते है |
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलते हैं तो आपका खर्चा लगभग 15000000 से 20000000 रुपए तक आएगाI वहीं पर अगर आप महानगरीय क्षेत्र में Petrol Pump Kholte हैं
IOCL Company Support
Q. Petrol pump kaise Khole ?
Ans. पेट्रोल पंप खोलने के लिए Petrol pump कंपनी की डीलरशिप लेनी पड़ती है
Q. भारत में Petrol pump license कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
Ans. Petrol pump के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा डीलरशिप के लिए license लेना पड़ता है
Q पेट्रोल पंप कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. भारत में Petrol pump मुख्य रूप से filling stations और service stations नामक दो प्रकारों में मिलते हैं।
Q. एक Petrol pump से दूसरे Petrol pump की कितनी दूरी होनी चाहिए?
Ans. दो Petrol pump के बीच कम से कम 300 मीटर की निर्धारित दूरी होनी चाहिए लेकिन अलग अलग कंपनी के अलग अलग रूल होते है |
Q. Petrol pump Dealership के लिए कितना कितना खर्चा होता है ?
Ans. पेट्रोल पंप खोलने के लिए कम से कम 1 से 2 करोड़ खर्चा आता है
Q. एक Petrol pump मालिक कितना कमाता है?
Ans. अगर रोज 5000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं, तो औसतन रोज कम से कम 15,000 रुपये की कमाई हो जाएगी। इस प्रकार महीने में लगभग 4 से 5 लाख रुपये तक की कम से कम कमाई हो सकती है।
Q पेट्रोल पंप के लिए कितने वर्ग फुट जमीन चाहिए?
Ans. Petrol pump Dealership खोलने के लिए 800-1200 वर्ग मीटर की जगह जरूरी है। अगर आप स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कम से कम 1200 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए।
Q . Petrol pump मालिक कितना कमाते हैं?
Ans. Petrol pump मालिक यदि प्रति लीटर ₹3 की कमीशन कमाते हैं, तो महीने का कम से कम 2.5 लाख से 3.5 लाख कमा सकते हैं
यदि आपको यह IOCL Pump Dealership 2025 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2025 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
Share Market Kya Hai In Hindi ( फ्री में सीखे 2025 ) Share bazar kya…
View Comments
I am interested your products
How to fill form Indian oil dealership 2020
How to fill form Indian oil dealership 2020
How to fill form Indian oil dealership online
Hi I am interested in your franchise
How to fill form Indian oil dealership online
Hi I am interested in your franchise
Hi I am interested in your product and franchise call more details 09860631695
Hi I am interested in your product and franchise call more details 09860631695
Hi I am interested in your product and franchise call more details 9826846965
Hi I am interested in your product and franchise call more details 9826846965
I am interested your dealership 9826846965 kalapipal