Business

Ola Cab के साथ बिज़नेस कैसे करे Ola Cab Ke Sath Business

Ola Cab के साथ बिज़नेस कैसे करे Ola Cab Ke Sath Business |Ola cab business plan

How to join ola cab business आज अपने Ola Cab के बारे तो सुना होगा आपने उनकी सर्विसेज ली भी होगी और यदि न सुना है तो आज हम बताते है की यह क्या होती है यह एक छोटी कंपनी या एजेंसी की तरह होती है जो कुछ कार रखती है और लोगो को टैक्सी की सर्विसेज प्रोवाइड करती है कोई भी अपने घर बैठे कंही जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकता है इसमें  आपको सबसे पहले OLA  का App Download करना पड़ेगा फिर उसमे अकाउंट बना कर टैक्सी बुक कर सकते है

इसके अंदर आप जितना किलोमीटर जाते है उसके हिसाब से आपसे पैसे लिए जाते है आप इसके अंदर ऑनलाइन या किसी कार्ड से भी पेमेंट भी कर सकते है Ola Cabs मुंबई में सबसे पहले शुरू की गई और धीरे धीरे इनका बिज़नेस बड़ी तेजी से बढ़ने लगा, 2014  में Ola Cabs ने अपने सर्विस को 85 सिटीज कर दिया और उनके पास अब 200,000+ Cars से भी ज्यादा Cars है और आपको बता दे कि बहुत से लोग Ola Cap के साथ बिजनेस भी करते है.. OLA Cab आज बहुत से लोगो को बिज़नेस प्रोवाइड कर रहा है Ola cab business plan 2021

टॉप 10 इलेक्ट्रिक बिजनेस आइडियाज इंडिया हिंदी 

ओला कैब का बिज़नस क्या है? (What is Ola Cab Business?)

ओला भारत में फेमस कैब कंपनी है सिंपल भाषा में कहे तो ओला एक भारतीय ऑनलाइन परिवहन नेटवर्क कंपनी है, इस कंपनी को एएनआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मैनेज किया गया है ओला का हेडक्वार्टर बंगलौर में है, लेकिन इसकी ब्रांच पूरे भारत में हैं. ओला के रीजनल ऑफिस सभी शहरों में हैं, आज ओला भारत में 103 शहरों में काम करती है. और इन सभी शहरों में रीजनल ऑफिस है जंहा से ये कंपनी सब कुछ मैनेज करती है

Ola Cab के साथ बिज़नेस कैसे करे

सबसे पहले आपको बता दे की आप ओला कैब के साथ कैसे बिज़नस कर सकते है Ola cab एक टैक्सी सर्विस है तो यह अपने पास बहुत कम कार रखती और अपने कस्टमर को सर्विसेज देने के लिए दुसरो की कार को लेती है उसके बदले में कार के मालिक को उसके पैसे दिए जाते है और एजेंसी अपना कमिशन लेती है तो इसलिए अगर आपके पास कमर्शियल कार है तो आप ओला कैब के साथ बिज़नस कर सकते है बस आपके पास कमर्शियल कार होने चाहिए और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

और आप Ola Cab के अंदर 24×7 काम कर सकते है इसके अन्दर कोई लिमिट नहीं होती है की आपको 10 घंटे काम करना ही पड़ेगा आप कितने घंटे चाहे काम कर सकते हैऔर आपको बता दे कि यदि आपके पास कमर्शियल कार नही है तो भी आप Ola Cab के साथ बिज़नस कर सकते है. Ola cab business plan 2021

लाइब्रेरी बिज़नेस कैसे शुरु करे

 बिना Commercial कार के Ola Cab के साथ कैसे काम करे

अगर आपको ड्राइविंग का एक्सपीरियंस है लेकिन अपना व्हीकल नहीं है तो टैक्सी Aggregates की स्पेशल स्कीम का फायदा उठा सकते हो

कंपनी खुद आपको लीज पर नई कार चलने के लिए दे रही है इसके लिए आपको सिर्फ 25,000 रुपये डाउन-पेमेंट करना होगा. आपको मंथली फिक्स्ड ड्राइवर सब्सक्रिप्शन फीस के साथ ही राइड/पर कमीशन देना होगा.Ola cab business plan
इस स्कीम से जुड़े है तो भी आप महीने में बेस्ट सेविंग कर सकते हो.
कंपनी आपको ये भी फैसिलिटी दे रही है की 3 साल के बाद कार आप अपने नाम कर सकते हो.
और Ola अलग-अलग छोटे बड़े सेगमेंट में आपको बिजनेस करने का मौका दे रही है, जैसे Maruti Alto, Indica, Swift Dzire जैसी कार के साथ आप इनके बिज़नेस पार्टनर बन सकते है. और लक्ज़री सेगमेंट में भी ये कम्पनीज अपनी सर्विस दे रही है जिसमे BMW से Mercedes तक की सर्विस मिलती है

स्टेशनरी दुकान कैसे खोले

Ola Cab के साथ बिजनेस करने के लिए कुछ नियम होते है

यदि आप Ola Cab के साथ बिजनेस करना चाहते है और आपके पास आपकी कमर्शियल कार है तो आपको बता दे कि Ola Cab की के नियम है उनके अकॉर्डिंग आप Ola Cab में काम कर सकते है

सबसे पहले आपको Ola Cab में आपका रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और Ola Cab में रजिस्ट्रेशन करवाना फ्री है रजिस्ट्रेशन 2-3 घंटे में हो जाता है.

आपके पास आपकी गाड़ी मे पीली पट्टी वाली नंबर प्लेट होने चाहिए. इस से यह पता चलता है की वह आपकी कमर्शियल व्हीकल है.

यदि आप Ola Cab के साथ बिज़नेस करना चाहते है तो आपका किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए अगर बैंक अकाउंट नहीं है तो आपको बैंक अकाउंट ओपन करवाना पड़ेगा.

आपकी कार की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए बुरी कंडीशन की कार के साथ आप बिज़नेस नहीं कर सकते है
आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ती है Ola Cab आपको एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन देती है जिसके बदले Ola Cabआपसे Rs. 50 Per Day चार्ज लेती है

Ola cab से आपकी डेली जितनी भी इनकम होती है उसका 20%कमिशन और 1% टीडीएस और Rs.50 मोबाइल डिवाइस के (jo ola ne aapko diya hai ) आपके अकाउंट से काट लेती है टोल और पार्किंग चार्ज पैसेंजर से लिया जायेगा How to join ola cab business

गिर गाय फार्मिंग कैसे शुरू करे

Ola Cab के साथ बिज़नेस स्टार्ट करने के स्टेप्स Ola cab business plan

यदि आप Ola cab के साथ बिज़नेस करना चाहते है तो आपको बता दू की आप सीधे ही अपनी कार को ओला कैब में नहीं लगा सकते हैपहले आपको उनके ऑफिस जाकर पूरी जानकारी लेनी होगी उसके बाद आप अपनी कार को ओला कैब में लगा सकते हैहमे आपको बाते है की आपको Ola cab के साथ अपनी कार जोड़ने के लिए क्या करना है. और कैसे आप Ola cab के साथ बिज़नस कर सकते है

  • सबसे पहले आप Ola Cab के ऑफिस जाये और वंहा जाकर इन्क्वायरी काउंटर पर जाये और पूरी जानकारी ले और आप अपने बारे में भी बताए की आप उनके साथ बिज़नेस करना चाहते है.
  • उसके बाद आपसे जो डाक्यूमेंट्स मांगे जाये जैसे; Driving License , PAN card,UID ,Bank Verification वह पर आप अपने डाक्यूमेंट्स जमा करवाए.
  • आप अपनी कार को भी साथ लेके जाये क्योंकि वही कार को भी देखते हैतो आप ध्यान रखे की आप कार को साफ करके लेके जाये और याद रहे की कार अच्छी कंडीशन में होने चाहिए.
  • सब कुछ चैक होने के बाद यदि आप की कार कार सेलेक्ट हो जाती है तो स्टाफ आपको Ola cab सभी स्कीम और ऑफर्स के बारे मे बताएँगे.
  • उसके बाद आप अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है.

और आपको बता दे की आप Ola cab में बिज़नेस के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है आपको ओला कैब के साथ बिजनेस करने के अप्लाई के लिए आप partners.olacabs.com पर अप्लाई कर सकते है और इनका टोल फ्री नंबर भी है आप उसपे कॉल करके भी जानकारी ले सकते है

OLA Cabs से एक महीने में कितनी कमाई कर सकते है

Ola cab से इनकम करना ड्राइव के हाथ मे है. आप जितने ज्यादा राइड करोगे उतने ज्यादा Ola cab से एअर्निंग कर सकते हो.

अगर आप डेली 6-7 चक्कर (राइड्स) लगते है तो आप आराम से 60-70 हजार महीने में कमा सकते है Ola cab business plan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading