Last updated on December 4th, 2023 at 02:12 pm
Patanjali फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Patanjali Dealership in India Hindi
Patanjali एक आयुर्वेद दवाई और FMCG प्रोडक्ट बनाने वाली एक इंडिया कंपनी है यह इंडिया की सबसे fastest-growing brand है यह कंपनी इंडिया की एक बहुत ज्यादा फेमस कंपनी है बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा इस कंपनी का निर्माण 1997 में आयुर्वेदिक दवाओं के उत्पादन के लिए किया गया था इस कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और मुख्यालय हरिद्वार, उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हैं, Patanjali Dealership in India Hindi
Britannia डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें Britannia Distributorship Hindi
आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी के 3 लाख + स्टोर में उपलब्ध हैं, और लगभग 5000+ फ्रैंचाइज़ी स्टोर हैं और कंपनी आज 1000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट का प्रोडक्शन कर रही है और Patanjali ने सन 2015-16 में लगभग 5000 करोड़ का बिज़नेस किया था और कंपनी अपने नये नये स्टोर ओपन कर रही है ताकि देश अन्दर सभी जगह अपने प्रोडक्ट पंहुचा सके | patanjali distributorship kaise le
Apollo Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
पतंजलि कई प्रकार के प्रोडक्ट बनती है जैसे ;
Products To Eat : – Choco Flakes, Burra, Basmati Rice, Bell Marmalade, Almond Pak, Sew Marmalade, Sew Chutney, Biscuits, Unpolished Pulses, Masala Powders, Flour, Noodles, Tomato Ketchup, Jam Banana, Pickles etc.
Healthy products : – Making aloe vera juice, Gooseberry juice, Rose syrup, Berries vinegar, Digestive pomegranate, Digestive asafetida pill, chyawanprash, Guava juice, Pure honey, Mango pan and ghee etc.
Personal Care Products : – Hand Wash, Coconut Oil for Hair, Face Scrub, Almond Oil, Shave Gel, Whiteness Cream, Body Lotion, Herbal Kajal, Herbal Mehndi, Detergent Powder, Soap etc.
Ayurvedic Medicines :- Crack Heal Cream, Gulkand, Giloy Juice etc. and more.
Home care products :- Making incense sticks, Detergent cakes, Making detergent powder, Liquid detergents etc.
Parle डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें
Patanjali Dealership Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह भी अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए Distributorship देती है
तो कोई भी person कोई छोटा सा Business शुरु करना चाहता है तो Patanjali Distributorship लेकर Business कर सकता है | patanjali distributorship kaise le
Types Of Patanjali Franchise पतंजलि कई प्रकार के स्टोर ओपन करवाती है और स्टोर के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है सभी के अन्दर अलग अलग इन्वेस्टमेंट और जमीन की जरुरत पड़ती है |जैसे ;
Mahanagar Gas CNG स्टेशन कैसे खोले
Village industries trust ;- यह छोटा स्टोर होता है जिसके अन्दर Patanjali के सभी प्रोडक्ट बेचे जाते है इसके अन्दर कंपनी के सभी प्रोडक्ट नही मिलते है यह shop की तरह छोटा स्टोर होता है |
Patanjali Mega Store ;- यह मेगा स्टोर होता है और यह किसी सिटी का अन्दर ओपन किया जा सकता है इसके अन्दर बहुत बड़ी बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर कंपनी के सभी प्रकार के प्रोडक्ट रखे जाते है |
Patanjali Medical Center and Health Center :- इस स्टोर के अन्दर डॉक्टर की सुविधा प्रदान की जाती है इसमें कंपनी की तरफ से डॉक्टर आते है और साथ ही कंपनी की दवाई रखी जाती है |
Investment For Patanjali Franchise इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें इन्वेस्टमेंट फ्रैंचाइज़ी और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि खुद की जमीन है तो बहुत बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है ,
JioMart Distributor के लिए Registration कैसे करे
और दूसरी बात फ्रैंचाइज़ी की तो सभी प्रकार के स्टोर के अंदर अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है इसके बाद बिल्डिंग लेनी पड़ती है या खरीदनी पड़ती है उसके लिए इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है (patanjali distributorship kaise le) बिल्डिंग के अन्दर इंटीरियर सेट करवाना पड़ता है और एक या दो वर्कर रखने पड़ते है तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है
Mega Store
Total Investment :- Around Rs. 80 Lakhs To 90 Lakhs
Patanjali Chikitsalaya & Arogya Kendra
Total Investment :- Around Rs. 8 Lakhs To 10 Lakhs
Gramodhyog Nyas
Total Investment :- Around Rs. 6 Lakhs To 7 Lakhs
Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले
Land For Patanjali Franchise इसके अन्दर जमीन की स्टोर के हिसाब से जरुरत पड़ती है जैसे Mega Store के अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और Patanjali Chikitsalaya & Arogya Kendra के अन्दर उस से कम जमीन की जरुरत पड़ती है और Gramodhyog Nyas के अन्दर थोड़ी जमीन की जरुरत पड़ती है
Documents For Patanjali Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
How To Apply For Patanjali Franchise यदि की भी person Patanjali Franchise लेना चाहते ही तो इसके लिए कऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है इसके लिए फॉर्म डाउनलोड करके उसके साथ सभी डॉक्यूमेंट लगाकर Patanjali ऑफिस में जमा करवाना पड़ता है इसके लिए आपको 10 रूपये और देने होंगे, जोकि ट्रांजेक्शन शुल्क होगा. इस आवेदन फॉर्म में आपको आपकी कुछ जानकारी भरनी होगी
जैसे – आवेदक का नाम, कंपनी या फर्म का नाम (यदि हो तो), आपके दफ्तर का पता, सभी तरह की बातचीत के लिए ऑफिसियल ईमेल का पता, आवेदक का मोबाइल नंबर और साथ ही किसी FMCG का अनुभव आदि. सभी फ्रैंचाइज़ी के लिए अलग अलग फीस की जरुरत पड़ती है
JK Lakshmi Cement Dealership कैसे ले
Profit Margin In Patanjali Franchise यह इंडिया की जानी मानी कंपनी है तो इसके अन्दर पैसा डूबने का खतरा नही है और दूसरी बात प्रॉफिट की तो बहुत से स्टोर के मालिक का कहना है की शुरु के दो सालो में 70% से अधिक का लाभ मार्जिन किया है. इसका मतलब यह है
कि एक मालिक जिसने अपनी दुकान का सेटअप करने के लिए 10 लाख रूपये का निवेश किया, उसने पहले से ही 2 साल की अवधि में 7 लाख रूपये का लाभ कमा लिया. और कंपनी द्वारा रिटेलर को लगभग 10% से 20% प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है |
हेल्पलाइन नंबर: 1800 180 4108
पतंजलि कॉर्पोरेट ऑफिस का पता (Patanjali Corporate Office Address)
पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क (Patanjali Food and Herbal Park)
ग्रामीण – पद्र्थ, लक्सर रोड (Rural – Padarth, Luxor Road)
हरिद्वार 249404, उत्तराखंड – 247663
पंजीकृत कार्यालय पता
(registered office address)
डी –26, पुष्पांजलि, बिजवासन एन्क्लेव (D-26, Pushpanjali, Bijwasan Enclave)
नई दिल्ली – 110061, भारत
फोन: 01334-265370.
इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग (EV) स्टेशन कैसे खोले?
यदि आपको यह Patanjali Dealership in India Hindi की जानकारीपसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…
View Comments