पीएम दक्ष योजना 2022 PM Daksh Yojana Hindi

Last updated on November 11th, 2023 at 08:27 am

पीएम दक्ष योजना 2022 PM Daksh Yojana Hindi

PM Daksh Yojana Apply | पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन लॉगिन | pmdaksh.dosje.gov.in Online Portal

आज भी देश के अन्दर बेरोजगारी बहुत ज्यादा है और बहुत से युवा बेरोजगार है इसलिए  देशभर में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है इसके लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजना चलाई गयी है जिनके तहत बेरोजगारों क रोजगार दिया जायेगा या उनको ट्रेनिंग दी जाएगी जिस से वह कोई बिज़नेस कर सके

ऐसी ही एक योजना केंद्र द्वारा चलाई गयी है जिसका नाम जिसका नाम पीएम दक्ष योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस लेख को पढ़कर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया जान सकेंगे। इसके अलावा आप लॉग इन, उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि |

Key Highlights Of PM Daksh Yojana 2022

योजना का नाम पीएम दक्ष योजना
किसने आरंभ की केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार
लाभार्थी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह
उद्देश्य रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2021
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आरंभ होने की तिथि 5 अगस्त 2021

 

पीएम दक्ष योजना 2022 क्या है PM Daksh Yojana Hindi

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा 5 अगस्त 2021 को पीएम दक्ष योजना के पोर्टल शुरु किया है  इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इस योजना के माध्यम से अप स्किलिंग/ री स्किलिंग, अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।

PM Daksh Yojana के माध्यम से 50000 युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा और योजना के तहत जिस भी स्टूडेंट के 80% या फिर उससे अधिक अंक है उनको उन्हें ₹1000 से लेकर ₹3000 तक की राशि स्टाइपेंड एवं वेतन मुआवजे के रूप  दिए जायेंगे |

पीएम दक्ष योजना 2022 का लाभ किस किस को मिलेगा

  • अनुसूचित जनजाति के नागरिक
  • अनुसूचित जाति के नागरिक
  • अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग
  • डी अधिसूचित, घुमंतू, अर्ध घुमंतु जनजाति
  • सफाई कर्मचारी एवं उनके आश्रित

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जा,ति अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, सफाई कर्मचारी, डी अधिसूचित, धूमंतु, धूमंतू, अर्ध धुमंतु आदि से होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक अन्य पिछड़े वर्ग से है तो आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹300000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • योजना के लाभ उठाने के लिए यदि आवेदक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से है तो आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹100000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

Process to Apply Online Under PM Daksha Yojana :- 

  1. नाम
  2. पिता/पति का नाम
  3. जन्मतिथि
  4. लिंग
  5. राज्य
  6. जिला
  7. पता
  8. शैक्षिक योग्यता
  9. कैटेगरी
  10. लोकेशन
  11. मोबाइल नंबर आदि
  • सभी डिटेल भरे और फिर अपनी फोटो अपलोड करे
  • फिर  मोबाइल नंबर के सामने दिए गए सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर ओटीपी डाले और नेक्स्ट स्टेप के ऊपर क्लिक करे
  • उसके बाद  ट्रेनिंग डिटेल्स  डाले और नेक्स्ट स्टेप के ऊपर क्लिक करे |
  • उसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे
  • इस प्रकार से दक्ष योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  1. ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम
  2. डिस्ट्रिक्ट
  3. लीगल एंटिटी
  4. मोबाइल नंबर
  5. राज्य
  6. पता
  7. ईमेल एड्रेस
  8. असेसमेंट बॉडी
  • फिर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करे |
  • उसके बाद सबमिट कर विकल्प पर क्लिक करे फिर इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |

पीएम दक्ष योजना के लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट परजाये |
  • उसके बाद  आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करे |
  • उसके बाद यूज़र आईडी तथा पासवर्ड  डाले फिर लॉग इन का आप्शन आ जायेगा और आप लोग in कर सकते है |

पीएम दक्ष योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • इस योजना का शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा 5 अगस्त 2021 को किया गया है।
  • योजना के माध्यम से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना से  वर्ष 2021-22 में इस योजना के माध्यम से 50,000 युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत चुने गए लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रशिक्षण में 80% या उससे अधिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को प्रति प्रशिक्षु ₹ 1000 से ₹1500 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण और मूल्यांकन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

यदि आपको यह PM Daksh Yojana  2022 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago