Categories: Yojana

PM Vishwakarma 2024 Online Registration विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन

Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am

PM Vishwakarma Yojana Online Apply registration विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024

PM Vishwakarma Yojana Hindi :- आज भारतीय सरकार बहुत सारी योजना चलाती है जन कल्याण के लिए सरकार द्वारा अलग अलग योजना चलाई जाती है इसमें कुछ योजना केंद्र सरकार चलाती कुछ राज्य सरकार चलाती है कुछ योजना केंद्र और राज्य सरकार मिलकर चलती है ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार शुरू करने जा रही है जिसका नाम Vishwakarma Shram Samman Yojana है |

इस योजना के तहत पीएम मोदी का पारंपरिक शिल्प में लगे लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी और कोई भी कारीगर और शिल्पकार PM Vishwakarma Yojana के तहत, बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल (PM Vishwakarma portal) का इस्तेमाल करके कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से विश्वकर्माओं का फ्री रजिस्ट्रेशन किया जाएगा इस आर्टिकल में Vishwakarma Shram Samman Yojana के बारे में विस्तार से बताया है |

Overview of Vishwakarma Shram Samman Yojana

योजना का नाम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
आरम्भ की गई श्रम मंत्रालय के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के श्रमिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य श्रमिकों के कौशल में वृद्धि करना
लाभ 6 दिन फ्री ट्रेनिंग की सुविधा
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 क्या है PM Vishwakarma Yojana Kya Hai,

PM Vishwakarma Yojana केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है पीएम मोदी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर PM Vishwakarma Yojana लॉन्च करेंगे केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू करने का एलान आम बजट 2023-24 में किया था. इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक 13000 करोड़ के खर्च का प्रावधान है

योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के स्किल को और निखारना है. साथ ही कारीगरों और शिल्पकारों तक उत्पादों और सेवाओं की पहुंच में सुधार करना भी है.Finance Ministry के मुताबिक इस योजना में लाभार्थियों को 15,000 रुपये का टूलकिट प्रदान किया जाएगा और 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से Stipend दिया जायेगा इस योजना का उद्देश्य बढ़ई, राजमिस्त्री, कुम्हार, लोहार या ऐसे कामों में लगे लोगों आत्मनिर्भर बनाना है

तो कोई भी बढ़ई ,लोहार, सुनार, राजमिस्त्री, नाई ,मालाकार, धोबी, दर्जी, हो तो इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है |

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ

Benefits of PM Vishwakarma Yojana :- 

  • PM Vishwakarma Yojana के तहत कुशल कारीगरों की आर्थिक सहायता की जाएगी |
  • इस योजना के तहत कारीगरों को 15,000 रुपये का टूलकिट प्रदान किया जायेगा |
  • PM Vishwakarma Yojana के तहत 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से Stipend दिया जायेगा
  • इस योजना में ट्रेनिंग पाने वाले कारीगरों को अर्ध-कुशल मजदूरी के बराबर वित्तीय सहायता का प्रावधान शामिल है |
  • इस  योजना के तहत कारीगर और शिल्पकार आत्मनिर्भर बनाया जायेगा |
  • PM Vishwakarma Yojana 2023 के तहत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी |
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पारंपरिक मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत 5%की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपये और 2 लाख रुपये तक कोलेटरल फ्री क्रेडिट सपोर्ट, डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए इन्सेंटिंव और मार्केटिंग सपोर्ट के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ किस किस को मिलेगा

PM Vishwakarma Shram Samman Yojana पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी. योजना के तहत 18 पारंपरिक बिज़नेस को शामिल किया गया है.

  1. बढ़ई
  2. लोहार
  3. सुनार
  4. राजमिस्त्री
  5. नाई
  6. मालाकार
  7. धोबी
  8. दर्जी
  9. ताला बनाने वाले
  10. अस्त्रकार
  11. मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले
  12. पत्थर तोड़ने वाले
  13. मोची/जूता बनाने वाला कारीगर
  14. नाव निर्माता
  15. टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
  16. गुड़िया और खिलौना निर्माता
  17. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  18. फिशिंग नेट निर्माता

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 पात्रता मानदंड

  • PM Vishwakarma Shram Samman Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • एक परिवार का केवल एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • कोई भी व्यक्ति/कर्मचारी जो परंपरागत श्रमिक वर्ग से भिन्न हैं तो इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • आवेदक के पास अपने सभी दस्तावेज होने चाहिए |
  • आवेदक कोई कारीगर और शिल्पकार होना चाहिए कोई काम अच्छे से आना चाहिए |
  • आवेदक को पहले ऐसी किसी योजना को लाभ न मिला हो |

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ग्रामीण संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी राजस्थान 2024

PM Vishwakarma Shram Samman Yojana Online Registration 2024

Vishwakarma yojana ka form kaise online karen :- PM Vishwakarma Yojana के तहत, बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल (PM Vishwakarma portal) का इस्तेमाल करके कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से विश्वकर्माओं का फ्री रजिस्ट्रेशन किया जाएगा तो आप अपने पास के किसी CSC सेण्टर से इसके लिए अप्लाई कर सकते है या फिर यदि खुद अप्लाई करना चाहते है तो Pm vishwakarma official website से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है लेकिन अभी यह स्कीम शुरू नही हुई तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन नही कर सकते है जैसे ही आप्शन शुरू होगा तो यंहा अपडेट मिल जाएगी और वंहा से अप्लाई कर सकते है |

तो अपने सभी दस्तावेज रेडी रखे वंहा से अप्लाई करके इस स्कीम का लाभ उठा सकते है यदि रजिस्ट्रेशन नही हुआ तो इस स्कीम का लाभ नही मिलेगा |

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही 10 सरकारी योजनाएं 2024

Vishwakarma Shram Samman Yojana Toll Free Numbers

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना टोल फ्री नंबर 18001800888  है

PM Vishwakarma 2024 FAQ

Q . PM Vishwakarma Shram Samman Yojana को कब शुरू किया गया है?
Answer: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 17 सितंबर, 2023 को विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुरू करेंगे |
Q . पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ ?
Answer :- PM Vishwakarma Yojana 2023 के तहत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी |

  • इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पारंपरिक मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत 5%की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपये और 2 लाख रुपये तक कोलेटरल फ्री क्रेडिट सपोर्ट, डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए इन्सेंटिंव और मार्केटिंग सपोर्ट के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी

Q . PM Vishwakarma Yojana का लाभ किस किस को मिलेगा ?
Answer :- इसमें 15 बिज़नेस को शामिल किया गया है

  • कारपेंटर
  • नाव बनाने वाले
  • अस्त्र बनाने वाले
  • लोहार
  • ताला बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • सुनार
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • मोची
  • राज मिस्त्री
  • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
  • नाई
  • मालाकार
  • धोभी
  • दर्जा
  • मछली का जाल बनाने वाले

Q . पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
Answer ;- PM Vishwakarma Yojana के तहत, बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल (PM Vishwakarma portal) का इस्तेमाल करके कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से विश्वकर्माओं का फ्री रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

यदि आपको ये pm vishwakarma yojana registration  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago