Last updated on April 11th, 2024 at 04:50 pm
पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे ले – ब्याज दर, पात्रता व प्रक्रिया [Post Office Loan]
पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट द्वारा बहुत सारी सेविंग स्कीम चलाई जाती है Post Office अलग अलग कस्टमर के लिए अलग अलग स्कीम चलाई जाती है जैसे किसी को मंथली इनकम चाहिए उसके लिए MIS स्कीम चलायी जाती है और सीनियर सिटीजन के लिए SCSS स्कीम चलाई जाती है और बेटियो के लिए सुकन्या समृधि योजना चलाई जाती है
ऐसे ही अलग अलग उदेश्यों के लिए अलग अलग स्कीम Post Office द्वारा चलाई जाती है और पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट द्वारा किसी भी स्कीम के अन्दर कोई बदलाव किया जाता है तो वो Quarterly किया जाता है तो कोई भी रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट या सेविंग करना चाहता है तो Post Office Saving Scheme के अन्दर अपनी सेविंग कर सकता है इसके साथ Post Office से स्कीम से लोन भी ले सकते है इस आर्टिकल में बतायेंगे की कैसे आप Post Office Loan ले सकते है |
यदि कोई भी पोस्ट ऑफिस से लोन लेना चाहते है पहले उसको पोस्ट ऑफिस के अन्दर अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाना है उसके बाद FD स्कीम का अकाउंट ओपन करवाना है जिसके बाद आपको आपकी FD (Fixed Deposit) के आधार पर लोन प्रदान किया जाता है|
वैसे पोस्ट ऑफिस द्वारा लोन नही दिया जाता है पोस्ट ऑफिस से लोन लेने पर लोन ब्याज दर EPF पर नहीं मिलती है, तथा आपको 1% ब्याज दर देना होता है| अर्थात आपको EPF पर 10% के साथ 1% अलग से देना होता है, जिसके बाद यह ब्याज दर कुल 11% हो जाती है |
Eligibility Criteria For Post Office Loan :- डाकघर टीडी ब्याज की गणना तिमाही रूप से की जाती है लेकिन यह सालाना देय है। डाकघर में कोई भी व्यक्ति कितने भी टीडी खाते खोल सकता है। यहां तक कि पोस्ट ऑफिस के टीडी अकाउंट को भी एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है।
खाता न्यूनतम रु. से खोला जा सकता है। 1000 और रुपये के गुणक में। 100. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं। कोई भी व्यक्ति टीडी खाता नकद या चेक के माध्यम से खोल सकता है। लोग एसबीआई, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे विभिन्न राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों में भी टीडी खाता (एफडी) खोल सकते हैं।
एसबीआई बेस्ट म्यूचुअल फंड 2024
Profit In Post Office Fixed Deposit Account :- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट अकाउंट में निवेश के निम्नलिखित लाभ हैं:
यदि आपको यह Post Office Fixed Deposit Account In Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये |
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…