Last updated on April 13th, 2024 at 02:32 pm
SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें SBI NetBanking Registration Kaise Kare Hindi
ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के बहुत सारे फायदे है. अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है.तो आप अपने एकाउंट को बिना बैंक में जाये इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप किसी के पास पैसे भेजना चाहते है.तो घर बैठे ही इंटरनेट बैंकिंग मदद से किसी के पास पैसे भेज सकते है. अगर आप अपने अकाउंट की स्टेटमेंट देखना चाहते है. तो इंटरनेट बैंकिंग की मददत से आप किसी भी महीने या किसी भी साल की स्टेटमेंट बड़ी आसानी से देख सकते है. और इसी के साथ इंटरनेट बैंकिंग के और भी बहुत सारे फायदे है. लेकिन फायदे के साथ साथ इस से कुछ नुकसान भी है |
अगर आप का यूजर का नाम और किसी को पता चल जाये तो आपके एकाउंट में वह कुछ भी शेयर कर सकता है.लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है. उसके लिए भी उसे आपके एक पासवर्ड की जरूरत पड़ती है.जिसे हम प्रोफाइल पासवर्ड कहते है. तो इंटरनेट बैंकिंग के ज्यादा से ज्यादा फ़ायदे ही है तो आज है इस पोस्ट में बताएंगे की नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?.हम इस पोस्ट में आपको SBI की इंटरनेट बैंकिंग के बारे में बताएंगे. घर बैठे आप इंटरनेट से कैसे आप सभी इंटरनेट बैंकिंग पा सकते है
एसबीआई बैंक ट्रैक्टर लोन कैसे ले
SBI NetBanking Registration Hindi :- अगर आप इंटरनेट से घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग चाहते है. तो आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी. जिन्हें पूरा किये बिना आप इंटरनेट बैंकिंग नहीं ले सकते है. जैसा की हम आपको इस पोस्ट में SBI के बारे में बताएंगे तो अगर आप भी सभी के बैंक में अपनी इंटरनेट बैंकिंग चाहते है.तो आपका SBI बैंक में खाता होना चाहिए अपने खाते के साथ में आपका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड होना चाहिए.
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन बैंकिंग नहीं पा सकते है. मोबाइल नंबर के बाद में आपके पास आपका एटीएम कार्ड होना चाहिए.अगर आपके पास अपने खाते का एटीएम नहीं है. तो भी आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग नहीं पा सकते तो अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से कनेक्ट है. और आपके पास एटीएम कार्ड भी है तो आप कैसे घर बैठे सभी इंटरनेट बैंकिंग पा सकते है. इसके स्टेप्स निचे दिए गए है.
स्टेट बैंक से प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे लें?
सबसे पहलें onlinesbi.com वेबसाइट पर जाये. फिर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करे. क्लिक करते ही. नई विंडो में रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा.
. यंहा पर आपको अपने बारे में कुछ जानकारी देनी है.तो निचे आपको इसके बारे में बताया गया है. की यंहा पर आपको क्या क्या जानकारी देनी है.ये सारी जानकारी आपको बैंक की पासबुक पर मिल जाएगी.
एसबीआई के लिए मछली पालन के लिए लोन कैसे ले
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते है और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है. या विजिट कीजिये हमारी वेबसाइट पर.
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…