Categories: Share Market

Sensex क्या है पूरी जानकारी Sensex In Hindi

Last updated on July 24th, 2024 at 03:09 pm

Sensex क्या है पूरी जानकारी Sensex In Hindi

यदि अपने शेयर मार्किट के बारे में सुना है तो अपने Sensex के बारे में भी सुना होगा बहुत से लोग तो इसके बारे में जानते है और दूसरा (What is Sensex in Hindi)? आपने बहुत बरी TV पर या फिर newspapers में Sensex शब्द को पढ़ा या देखा होगा। कभी आप देखते है Sensex आज इतने अंक ऊपर चला गया तो कभी आप देखते है की Sensex आज इतने अंक नीचे गिरा ऐसे हर दिन इसके बारे में खबर आती है क्योकि ये शेयर मार्किट का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट है और इनकी जानकारी के बीना शेयर मार्किट में ट्रेडिंग नही की जा सकती है

क्रिप्टोकरेंसी क्या है क्रिप्टो करेंसी के फायदे और नुकसान क्या हैं Cryptocurrency In Hindi

लेकिन कुछ लोग इसके बारे में नही जानते है तो यदि आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते है और Sensex के बारे में जाना चाहते है हम आपको आज बताएंगे जी शेयर मार्किट में Sensex क्या है और Sensex का शेयर मार्किट में क्या महत्त्व है. क्योंकि आप शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो और आपके पास मार्किट की कोई जानकारी नहीं है तो आपको बहुत मुश्किल हो सकती हैऔर शेयर मार्किट में इनफार्मेशन लेते समय सबसे पहले आपके मन में यही आएगा कि शेयर मार्किट में सेंसेक्स की शेयर मार्किट में सेंसेक्स और निफ़्टी क्या है क्योंकि यही तो शेयर मार्किट का बहुत इम्पोर्टेन्ट पार्ट है

Share Market In Hindi शेयर मार्केट क्या है

ये भी देखे :- Nifty क्या होता है पूरी जानकारी

Sensex क्या है ? What Is Sensex In Hindi

Sensex Bombay Stock Exchange का एक बड़ा इंडेक्स या इंडिकेटर है इसको S&P BSE SENSEX कहा जाता है और शेयर मार्केट में Sensex का 1986 के बाद पब्लिश किया गया है  Sensex शब्द की शुरुआत दीपक मोहोनि द्वारा की गयी थी। यह शब्द sensitive और index शब्दों से मिल कर बना हुआ है यह sensory index.होता है।और ये 30 बड़ी एक्टिव कंपनी के शेयर्स से मिलकर बनाया गया ये 30 sharesअलग-अलग सेक्टर की कंपनी के शेयर होते है और ये all 30 companies BSE Stock Exchange में रजिस्टर्ड होती है

और आपको बता दे की Sensex में हमेशा के लिए वही 30 कंपनी नहीं रह सकती है. (BSE) Bombey Stock Exchange में time to time पर 30 कंपनी की लिस्ट बदलती रहती है जो की कंपनी के पर्फोमन्स पर डिपेंड रहता है.और  मंदी होती है |

होम फर्स्ट फाइनेंस आईपीओ के बारे में जानकरी हिंदी में Home First Finance IPO Review, Analysis Hindi

Sensex कैसे घटता या बढ़ता है ?

How Sensex Decreases or Increases :- SENSEX अपने अंदर लिस्टेड 30 कंपनियों के शेयरों में आए उतार-चढ़ाव पर नजर रखता है अगर SENSEX में लिस्टेड कंपनियों के बाजार में शेयरों के मूल्य बढ़ रहे हैं तो SENSEX भी बढ़ जाता है और ऊपर चला जाता है। वहीँ अगर SENSEX में लिस्टेड कंपनियों की बाजार में शेयरों के मूल्य गिर रहे होते है तो सेंसेक्स भी गिरने लगता है शेयरों की कीमतों के नीचे जाने और ऊपर जाने का सबसे
बड़ा reason है उन कम्पनी की परफॉरमेंस जो शेयर इशू करती है

Sensex को कैलकुलेट कैसे करते है ?

IRFC IPO पूरी जानकारी हिंदी में IRFC IPO Review, Analysis In Hindi

Sensex को पहली बार1986 में कैलकुलेट किया गया था मार्किट capitalization weighted method” से 30 कंपनी के Weighted का यूज़ करके किया गया था और 1 september 2003 के बाद से Free-Float Methodology से  sensex का calculationकिया जाने लगा है और शेयर मार्किट में फ्री फ्लोट का मतलब होता है की जो कंपनी का हिसा जो मार्किट में Buy या Sell करने के लिए पब्लिक के लिए अवेलेबल है और उसमे से गवर्नमेंट का हिसा निकल लिया जाता है और पब्लिक आसानी से ट्रेडिंग कर सकती है

आप बहुत बड़ी न्यूज़ चैनल देखते होने और अपने सुना होगा कि Sensex इतने पॉइंट से ऊपर है या इतने पॉइंट से नीचे गया और आज Sensex का रेट 25000 या 26000 है. तो आप जरुर सोचते होंगे की यह कैसे ये कैसे कैलकुलेट होते होंगे तो में आपको हम बिलकुल आसान भाषा में बताते है कि सेंसेक्स में जो 30 कंपनी रेजिस्ट्रेड होती है उनकी वैल्यू उस दिन 25000 या 26000 करोड़ की है यानि की उन कंपनी की टोटल शेयर प्राइस उस दिन मार्किट में इतनी है.

और दोनों method से Sensex की वैल्यू निकली जाती है लेकिन 2003 के बाद में से Free-Float Methodology से Sensex का कैलकुलेशन किया जाने लगा है तो हम आपको बताते है की capitalization weighted method”से Sensex को कैसे कैलकुलेट किया जाता है.

Market Capitalization Method से  Sensex कैसे कैलकुलेट किए जाते है

इसको हम मार्केट कैप या बाजार पूँजी भी कहते है इसको कैलकुलेट करने के लिए पर शेयर को बाजार से मल्टीप्लय करके निकाला जाता हैमान लीजिये की किसी कंपनी ने 30 –30 रूपए की वैल्यू के 1 लाख शेयर मार्केट में बेचने के लिए निकले है तो कंपनी की पूँजी 1,00,000 * 30 = 3,00,0000  होगी

उसी प्रकार यदि कंपनी के इन शेयर की अभी मार्किट रेट है 100 रुपये तो कंपनी की टोटल मार्किट कैप (बाजार पूँजी) होगी 100 लाख रुपये. तो आपको Example के साथ बताते है.

MARKET CAP = MARKET PRICE * TOTAL NO. OF SHARES ISSUED BY COMPANY

=   100 * 100000

             =   100,00,000 Rs.

और मानते होंगे कि Sensex में कंपनी का 100% हिसा कैलकुलेशन होता होगा लेकिन आपको हमने बताया की Sensex में फ्री फ्लोट पार्ट मार्केट शेयर अवेलेबल होता है. जो पब्लिक ट्रेडिंग के लिए होते है अब हम मान लेते है की कंपनी के टोटल पार्ट मे से 40% प्रमोटर्स का है और 60% का हिसा पब्लिक के लिए है तो फिर कंपनी का फ्री फ्लोट होगा 0.6 इसका मतलब ये हुआ की जब कंपनी के शेयर सेंसेक्स में कैलकुलेशन होगे तो इसका 60% का हिसा ही कैलकुलेशन होगा

बेस्ट आईपीओ 2021 के लिए || Top Upcoming IPOs In India 2021 Hindi

Sensex के अन्दर किस आधार पर 30 कंपनियों का चुनाव किया जाता है

Sensex के अन्दर इंडेक्स कमेटी सेंसेक्स के अन्दर कंपनी लिस्ट करते समय बहुत सी चीजे देखती है |

  • जो कंपनी सेंसेक्स लिस्टेड की जाती है उस कंपनी के शेयर कम से कम 1 साल या उस से अधिक समय से Stock Exchange पर लिस्टेड हो।
  • यह कंपनी हर दिन की औसत ट्रेड की संख्या और वैल्यू के हिसाब से ये कंपनीयाँ देश की सबसे बड़ी 150 कंपनीयों में अवश्य होनी चाहिए।
  • पिछले एक साल के अंदर जितने दिन भी Stock Market खुला होता है, उन सभी दिनो में उस कम्पनी के Stock ट्रेडिंग होना अनिवार्य होता है।

सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनी Sensex In Hindi

Sensex’s top 30 company :- सेंसेक्स में 1986 में पहली बार 30 कंपनी को शामिल किया गया था इन कंपनियों के शेयरों की मांग Stock Market में हमेशा बनी रहती है। ऐसी कंपनियों को “ब्लू चिप” कम्पनियाँ कहा जाता है क्योकि यह बेस्ट पेर्फोर्मस वाली कंपनी होती है | जैसे ;

डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड कैसे निवेश करे What Is Direct Mutual Fund Hindi

1) Adani Ports and Special Economic Zone Ltd.
2) Asian Paints
3) Axis Bank Ltd.
4) Bajaj Auto Ltd.
5) Bharti Airtel Ltd.
6) Cipla
7) Coal India Ltd.
8) Dr. Reddys Laboratories Ltd.
9) HDFC Bank Ltd
10) Hero MotoCorp Ltd.
11) Hindustan Unilever Ltd.
12) Housing Development Finance Corporation Ltd.
13) ICICI Bank Ltd.
14) ITC
15) Infosys Ltd.
16) Kotak Mahindra Bank Ltd.
17) Larsen & Toubro Ltd.
18) लुपिन
19) Mahindra & Mahindra Ltd.
20) Maruti Suzuki India Ltd.
21) NTPC Ltd.
22) Oil & Natural Gas Corporation Ltd.
23) Power Grid Corporation Of India Ltd.
24) Reliance Industries Ltd.
25) State Bank Of India
26) Sun Pharmaceutical Industries Ltd.
27) Tata Consultancy Services Ltd.
28) Tata Motors
29) Tata Motors – DVR Ordinary
30) Tata Steel Ltd.
31) Wipro Ltd.

स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करे How To Invest In Share Market Hindi

यदि आपको यह Sensex In Hindi 2020 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

4 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

4 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

4 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

4 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

4 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

4 weeks ago