Share Market

शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने Share Market In Hindi

Last updated on July 24th, 2024 at 03:04 pm

शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने Share Market In Hindi

Share Market In Hindi :- शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने ये सवाल सभी के मन में आता है। और हो भी क्यों न, इंडिया में सभी का सपना करोड़पति बन कर एक अच्छी ज़िन्दगी जीने का होता है। इसमें कोई बुराई भी नहीं है। अच्छी ज़िंदगी जीना और उसके लिए प्रयास करना हम सभी का मौलिक अधिकार है।

वापस आते हैं आज के इस लेख के प्र्श्न पर;

क्या Share Market से करोड़पति बना जा सकता है और यदि हाँ तो आखिर कैसे?

जी हाँ शेयर बाजार से कमाई करने करोड़पति बना जा सकता है। कुछ लोग ये काम कुछ महिनों में ही कर लेते हैं और कुछ को इसमें कई साल लग सकते हैं।

शेयर बाजार से बनने के लिए इसे सीखना समझना ज़रूरी है। शेयर बाजार क्या है, कैसे काम करता है, शेयर बाजार के फायदे और नुकसान, सही स्टॉक ब्रोकर का चुनाव, और सावधानियां बरतनी ज़रूरी हैं।

हम इन सबके बारे में दूसरे लेखों में बात कर चुके हैं इसलिए वही बातें यहाँ दोहरा कर आपका समय बर्बाद नहीं करेंगे। आप चाहें तो उन्हें पढ़ सकते हैं।

इस लेख में हम आपके सारे प्रश्नो का जवाब सरल भाषा में देंगे।

दरअसल शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने ये अपने आप में पूरा प्रश्न नहीं है।

किसी भी वित्तीय लक्ष्य के दो बेहद महत्वपूर्ण बातें होती हैं:

  • पहला; समय सीमा
  • दूसरा; परिपक्वता राशी

उदाहरण के तौर पर ये प्रश्न ऐसा हो सकता है: शेयर मार्केट से २० वर्षों में १ करोड़ कैसे कमा सकते हैं?

₹0.75 पैसे EV स्टॉक 

तय समय सीमा में करोड़पति बनना किन बातों पर निर्भर करता है?

एक तय समय सीमा में करोड़पति बनना काफी कुछ निर्भर करता है आपकी पूंजी, निवेश विधी और शेयर मार्केट की परिस्थितियों पर। आइये इन्हे थोड़े विस्तार से समझते हैं:

1. पूंजी

आप एक मुश्त पूंजी निवेश कर सकते हैं या निश्चित अंतराल पर किश्तों में या फिर दोनों विधियों का मेल भी कर सटे हैं। शुरुआत एक मुश्त पूंजी लगाकर और फिर जैसे जैसे आमदनी हो वैसे वैसे और पैसे लगाकर।

2. निवेश विधी

2.1 सीधे निवेश

आप सीधे शेयर खरीद सकते हैं, म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं या ETF खरीद सकते हैं। नकद शेयर खरीदने पर आपको असीमित कमाई की सभावना होती है वही इसमें आपके नुकसान की स्थिति में पुरे पैसे डूबने की संभावना होती है।

मतलब की कमाई कि सम्भवना असीमित पर नुक्सान सीमित है। और क्यूंकि आप शेयर धारक होते हैं, इसलिए आपको लाभांश, बोनस शेयर, स्प्लिट आदि की स्थिति में सीधा फायदा होता है।

2.2 लिवरेज ट्रेडिंग

इंट्राडे ट्रेडिंग, वायदा बाजार (Futures & Options) में ट्रेडिंग करके कम पूंजी में भी अच्छी कमाई की जा सकती है। परन्तु इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है। लिवरेज या उधार शेयर खरीदने पर आपको असीमित कमाई की सभावना तो होती है परन्तु इसमें आपको असीमित नुक्सान होने की संभावना होती है।

जब आप वायदा बाजार (Futures & Options) में ट्रेडिंग करते हैं तो आप शेयर धारक का दर्जा नहीं रखते। इसी वजह से आपको कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले लाभांश, बोनस शेयर, स्प्लिट आदि का फायदा नहीं मिलता है।

3. शेयर मार्केट की परिस्थितियाँ

हमने कई लेखों में ये बताया है और एक बार फिर लिख रहे हैं: शेयर बाजार में निश्चित कुछ भी नही।

यहाँ कंपनियों के रिजल्ट्स से लेकर घरेलु एवं वैश्विक घटनाओं, राजनितिक उथल-पुथल, युद्ध, अशांति, गृहयुद्ध, सरकारी नियमों में बदलाव, फ्रॉड, और न जाने कौन-कौन सी बातों से भी बाजार में अचानक बड़ा उलट फेर हो जाता है।

शेयर मार्केट से करोड़पति बनने का गणित

शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के गणित के ३ घटक हैं:

  1. पूंजी
  2. वार्षिक कमाई (प्रतिशत में)
  3. समयावधि

इसे आपको सरल भाषा में समझाते हैं:

  • यदि आपके पास पूंजी ज्यादा है तो निवेश पर सामान्य लाभ भी आपको कम समय में करोड़पति बना सकता है।
  • कम पूंजी पर अगर निवेश पर बहुत अच्छा लाभ मिले तो आप अपेक्षाकृत कम समय में करोड़पति बन सकते हैं।
  • वही यदि आपके पास पूंजी कम है और आपको निवेश पर सामान्य लाभ मिलता है तो आपको करोड़पति बनने में कई साल या दशक भी लग सकते हैं।

आपको यदि शेयर बाजार से करोड़पति बनना है तो इस गणित के घटकों का विशेष ध्यान रखना है। ज्यादातर नए निवेशक शेयर बाजार में रातों रात अमीर बनने वालों की कहानियां सुनकर आते हैं। उनका भी सपना कम पैसे शेयर बाजार में लगाकर करोड़पति बनने का होता है।

निवेश के लिए कम पूंजी और कुछ ही दिनों में करोड़पति बनने का सपना उन्हें बेहद जोखिम भरे निवेश या ट्रेड लेने के लिए प्रेरित करता है। ऐसे लोग बिना बाजार को ठीक से समझे जाने निवेश करते हैं। जो कि मूलतः जुआ है।

ऐसे ट्रेडर्स में से ज्यादातर कुछ ही दिनों में अपनी सारी पूंजी मार्केट में लुटा कर बाहर हो जाते हैं। और जो निवेशक शुरू में अपनी किस्मत के दम पर कुछ मुनाफा कमाते हैं वो भी आगे चलकर अपनी सारी पूंजी लुटा देते हैं।

ज़ेरोधा के ग्राहकों के लिए सेन्सीबुल फ्री हुआ

शेयर मार्केट से करोड़पति बनने का 15-15-15 का फॉर्मूला

शेयर मार्केट में निवेश करके १ करोड़ कमाने का १५-१५-१५ का फार्मूला आपने सुना ही होगा। अगर नहीं जानते तो हम समझाते हैं।

यदि आप १५००० रु प्रतिमाह १५ वर्षों तक निवेश करें जिन पर १५% प्रतिवर्ष के हिसाब से लाभ हो रहा हो तो १५ वर्ष के अंत में आपकी कुल निवेशित पूंजी १ करोड़ रुपये हो जाएगी।

वैसे इस फॉर्मूले का ज़िक्र ज्यादातर म्यूच्यूअल फंड्स के लिए किया जाता है पर यह सारे तरह के निवेश पर फिट बैठता है। नए निवेशकों को समझाने के लिए यह फार्मूला काफी सरलीकृत किया गया है क्यूंकि शेयर बाजार से प्रतिवर्ष एक तरह का लाभ कमाना मुश्किल है।

साथ ही साथ हर तरह के निवेश पर अलग-अलग तरह के चार्ज लगते हैं जो आपके मुनाफे को कम कर सकते हैं। फिर भी यह हमको एक सरल लक्ष्य तो देता ही है।

निष्कर्ष (शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने) Share Market In Hindi

हमने जब शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने गूगल पर सर्च किया तो बहुत ही सामान्य जानकारी के लेख मिले। वह भी काम के हैं पर किसी ने भी शेयर मार्केट से करोड़पति बनाने का गणित शेयर नहीं किया है।

उम्मीद करते हैं की हमारे इस लेख को पढ़कर आपको साफ़ समझ आया होगा की शेयर बाजार से करोड़पति बनने के लिए आपको क्या करना है।

दरअसल शेयर मार्केट से करोड़पति बनना एक बेहद व्यक्तिगत काम है। हर किसी निवेशक की कमाई, पूंजी, जोखिम लेने की क्षमता, शेयर बाजार की समझ और लक्ष्य प्राप्ति की समय सीमा अलग अलग होती है।

अगर आपके पास पर्याप्त पूंजी और लम्बी समय सीमा है तो आप भी शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकते हैं। बस संयम और अनुशाशन के साथ निवेश करते रहें।

यदि आपको यह Share Market In Hindi In India की जानकारी पसंद  आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये. Share Market In Hindi

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

4 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

4 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

4 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

4 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

4 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

4 weeks ago