Business

भेड़ पालन बिज़नेस कैसे शुरू करें How to Start Sheep Farming Business in India

भेड़ पालन बिज़नेस कैसे शुरू करें How to Start Sheep Farming Business Hindi in India

भेड़ पालन भारत के कुछ लोगों के पारंपरिक व्यवसायों में से एक है भेड़ का पालन फाइबर (ऊन) और मांस (भेड़ और मटन) , जैसे कई उत्पादों के लिए किया जाता है और मूल रूप से आप इसे जम्मू और कश्मीर राज्य में देख सकते हैं। कुछ क्षेत्रों के लोग प्राचीन समय से पारिवारिक पोषण मांग और व्यावसायिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भेड़ को एक घरेलू जानवर के रूप में पाल रहे हैं। भेड़ एक छोटे आकार का शांत जानवर है और तेजी से बढ़ता है। और उठाने की व्यवस्था बहुत आसान और सरल है।

भारत में लगभग पाँच मिलियन घर छोटे जुगाली करने वालों (भेड़, बकरियों और खरगोशों) और अन्य सहयोगी गतिविधियों के पालन में लगे हुए हैं  यदि भेड़ पालन को एक बिजनेस के तौर पर अत्याधुनिक तकनीक से किया जाएं तो यह एक लाभकारी बिजनेस हो सकता है इस आर्टिकल में हम आपको भेड़ पालन बिज़नेस के बारे में विस्तार से बताएँगे कि भेड़ पालन बिज़नेस के अन्दर कितना खर्चा करना पड़ता है या फिर भेड़ पालन बिज़नेस  में कितनी कमाई कर सकते है |

ये भी देखे :- अंडे के होलसेल बिजनेस कैसे शुरु करे

भेड़ पालन बिज़नेस क्या होता है Sheep Farming Business Hindi

Sheep Farming Business in India Hindi :- भेड़ पालन बिज़नेस बकरी फार्मिंग बिज़नेस जैसा ही होता है लेकिन इसके अन्दर थोडा सा फर्क होता है इस बिज़नेस के अन्दर फार्म बनाकर भेड़ पाली जाती है फिर उनकी (ऊन) और मीट सेल किया जाता है इस बिज़नेस को घर से भी शुरु कर सकते है और बड़ा फार्म बनाकर बड़ा बिज़नेस शुरु कर सकते है |

भेड़ पालन बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Sheep Farming Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Sheep Farming Business Hindi

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • फार्म (Farm)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • Feed

यदि यह Business छोटे लेवल पर शुरु करते है तो जल्दी से इस बिज़नेस को शुरु किया जा सकता है और इतनी बड़ी प्रोसेस की जरुरत नही पड़ती है | bhed palan ka business 

भेड़ों की नस्लें

  • गद्दी
  • मुजफ्फरनगरी
  •  जालौनी
  • गुरेज भेड़
  • रामपुर बुशायर
  • पूंछी
  • करनाह
  • चांगथांगी
  • बनपाला
  • कश्मीर मेरीनो
  • पूगल
  • तिब्बतन
  • चोकला
  • नाली
  • मारवाड़ी
  • मगरा
  • जैसलमेरी
  • मालपुरा

भेड़ पालन का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

 Investment For Sheep Farming Business :- इस बिज़नेस के अन्दर सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट फार्म के ऊपर ही करनी पड़ती है और ज्यादा खर्चा नही करना पड़ता है लेकिन इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि ये Business छोटे लेवल पर भी शुरु किया जा सकता है और बहुत बड़े लेवल के ऊपर भी शुरु किया जा सकता है तो जितना बड़ा business उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा business उतनी कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

  • Farm Cost :- Around Rs. 1.5 Lakhs  To Rs. 2 Lakhs
  • Feed Cost :-  Around Rs.  20,000 To Rs.  50,000
  • Other Charges :- Around Rs.  20,000 To Rs.  50,000

Total Investment :- Around Rs. 2 Lakhs  To Rs. 3 Lakhs

Sheep Farming का बिज़नेस के लिए जमीन

 Land For Sheep Farming Business इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है (bhed palan ka business)  क्योकि इसके अन्दर farm के लिए चाहिए और जितना बड़ा फार्म उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है | Sheep Farming ka business 

  • Farm :- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet 

भेड़ पालन के बिज़नेस की प्रोसेस

Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business  प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business  के अन्दर करनी होती है   जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए | Sheep Farming ka business 

Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है भेड़-बकरियों के लिए एक आदर्श स्थान का पता लगाना होगा। यदि आपके पास पहले से ही अपना स्थान है तो यह अच्छा है वरना एक अच्छी सी लोकेशन देखे जंहा पर ज्यादा भीड़ न हो और अच्छी रोड सुविधा होनी चाहिए |

 नस्ल का चुनाव (Breed Selection) : – अब नस्लों का चयन करे क्योकि Sheep की बहुत सारी नस्लों का पालन किया जाता है  विश्व मे पायी जाने वाली भेड़ की कुल संख्या का लगभग 4 प्रतिशत भेड़ भारत मे पायी जाती है। भारत मे ज्यादातर भेड़े अत्यधिक शुष्क, पथरीली या फिर पर्वतीय क्षेत्रों में पायी जाती है। भारत मे सबसे अधिक ऊन देने वाली भेड़े उत्तरी मैदानों के शुष्क क्षेत्रो में तथा गुजरात के जोरिया प्रदेश में पायी जाती है। और इनमे से कुछ नस्लें Business तौर पर पालन करने के लिए बहुत ही अच्छी हैं जैसे ;

  • गद्दी
  • मुजफ्फरनगरी
  •  जालौनी
  • गुरेज भेड़
  • रामपुर बुशायर
  • पूंछी
  • करनाह
  • चांगथांगी
  • बनपाला
  • कश्मीर मेरीनो
  • पूगल
  • तिब्बतन
  • चोकला
  • नाली
  • मारवाड़ी
  • मगरा
  • जैसलमेरी
  • मालपुरा

फार्म स्थापित करे :- भेड़ की नस्ल संख्या सेलेक्ट करने के बाद अपना फार्म स्थापित करे जो भेड़ों को प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों से बचा सकता है फार्म अपनी भेड़ की संख्या के अनुसार  बनाये |

उचित फीडिंग की जाये :- अंतिम लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बिंदु। आपको सर्वोत्तम परिणाम के लिए उचित फीडिंग प्रदान करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आपको लिंग और आयु के अनुसार भोजन प्रदान करना होगा। अच्छी गुणवत्ता वाली घास या संग्रहीत चारा आपके भेड़ के खेत के लिए एक अत्यधिक उत्पादक चारा है।

भेड़ पालन बिज़नेस के लाभ

Sheep Farming Business Benefit :- 

  • बहुउद्देश्यीय: बहुउद्देशीय मांस, ऊन और दूध के उत्पादन के लिए भेड़ को उठाया जा सकता है।
  • कम निवेश: यदि आप भेड़ पालन का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको निवेश की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि आप कम पूंजी के साथ शुरुआत करते हैं।
    सस्ता इन्फ्रास्ट्रक्चर: वैसे, भेड़ फार्म स्थापित करने के लिए, भारी और महंगे शेड या बुनियादी ढांचे की आवश्यकता नहीं है।
  • कम श्रम लागत: भेड़ पालन व्यवसाय को कुशल श्रम की आवश्यकता नहीं होती है। यहां तक ​​कि महिलाएं और बूढ़े भी इस व्यवसाय को संभाल सकते हैं। शेड में भेड़ की संख्या के आधार पर आपको मौसमी श्रम और स्थायी श्रम की आवश्यकता हो सकती है।
    झुंड का तेजी से विकास: आमतौर पर, भेड़ें कम अवधि में वजन प्राप्त करती हैं और भेड़ का प्रजनन बहुत अधिक होता है। इसलिए, भेड़ के झुंड को तेज दर से उगाया जा सकता है। यह संभव है क्योंकि भेड़ एक से अधिक बच्चों को जन्म दे सकती है।
  • कम चारा / चारा आवश्यकता और लागत: भेड़ हमेशा चरने के लिए जमीन पर देखती है। वे विभिन्न घास और पौधों, झाड़ियों का उपभोग कर सकते हैं और उन्हें गुणवत्ता वाले मांस और ऊन में बदल सकते हैं।
  • भेड़ खाद: मांस और ऊन के अलावा, आप भेड़ से उत्कृष्ट खाद प्राप्त कर सकते हैं। यह आपके अपने लड्डू का उपयोग बढ़ती फसलों या चारे के लिए किया जा सकता है। यह पौधों के लिए अच्छे जैविक खाद के रूप में काम करता है।
  • भेड़ उत्पादों के लिए बाजार की मांग: भेड़ का मांस सभी लोग खाते है और स्थानीय और निर्यात बाजार में इसकी उत्कृष्ट मांग है। यहां तक ​​कि भेड़ की ऊन सबसे अच्छे उत्पादों में से एक है जिसे आप आसानी से विपणन कर सकते हैं।
  • जलवायु अनुकूलनशीलता: भेड़-बकरियां हैं कठोर जानवर किसी भी कृषि-जलवायु परिस्थितियों को आसानी से अपना सकते हैं।
  • कम जगह की आवश्यकता होती है: भेड़ को कम जगह की आवश्यकता होती है और पिछवाड़े में भी मांग कर सकती है। हालांकि, वाणिज्यिक भेड़ किसानों के पास अच्छा क्षेत्र शेड और चराई क्षेत्र होना चाहिए।
  • स्थानीय रोजगार सृजन: भेड़ पालन स्थानीय और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान देता है। भेड़ कृषि विभाग के पशुपालन का एक हिस्सा है। बड़े पैमाने पर भेड़ पालन आर्थिक रूप से गरीब वर्गों में ग्रामीण रोजगार प्रदान करता है।
  • आसान विपणन: खैर, भेड़ की खेती को अपने उत्पादों के विपणन के लिए अधिक प्रयास की आवश्यकता नहीं है। एक बार जब आप शुरू कर देते हैं, तो कई लोग बिक्री के लिए संपर्क करेंगे। अधिक मुनाफे के लिए सीधे बूचड़खानों या उपभोक्ताओं को बेचने की सलाह दी जाती है।

Sheep Farming Business Hindi के लिए लोन

Loan for Sheep Farming Business  यह Business  बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है  भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Rabbit Farming Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Sheep Farming बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा Sheep Farming Business Hindi

यदि आपको यह  Sheep Farming Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. Sheep Farming ka business

One Comment

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading