Stock Market Live: बाजार में गिरावट सेंसेक्स 150 अंक गिरा, निफ्टी 17700 के करीब

Stock Market Live: बाजार में गिरावट सेंसेक्स 150 अंक गिरा, निफ्टी 17700 के करीब

Stock Market Live Today : फेड ने जो फैसला लिया था उसके कारण पूरी दुनिया के मार्किट में भारी गिरावट आई है और इसी कारण इंडियन स्टॉक मार्किट भी आज गिरावट के साथ ओपन हुआ सेंसेक्स 419 अंक निचे जाकर 59,037 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 110 अंक गिरकर 17,608 पर ट्रेड कर रहा है

Stock Market Live today

ग्लोबल मार्किट में गिरावट का सबसे बड़ा कारण है अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा लगातार ब्याज दरो को बढ़ाना ब्याज दरों में 0.75% की बढ़ोतरी की और अब ये ब्याज दर  और इसी से पूरी मार्किट में उत्तार चढ़ाव आ रहे है लेकिन इंडिया स्टॉक की बात करे तो IT, banking और financial शेयरों में अच्छी बिकवाली दिख रही है जिस से स्टॉक के अन्दर गिरावट दिख रही है

और इसके विपरीत FMCG and Metal stocks में खरीदारी नजर आ रही है जिस से ये सेक्टर अच्छा दिख रहा है लेकिन अभी कहा गया है की ये ब्याज में बढोतरी जारी रहने वाली और 2024 तक यह 5 %+ रहेगी जिस से मार्किट के अन्दर असर आयेगा |

एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड क्या है कैसे मिलेगा 

यदि आपको यह Stock Market Live in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

You might also like
Leave a comment