टॉप 10 सुपरमार्केट फ्रेंचाइजी Top 10 SuperMarket Franchises In India

टॉप 10 सुपरमार्केट फ्रेंचाइजी Top 10 SuperMarket Franchises In India

आज सुपरमार्केट सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस में से एक है क्योकि आज लोगो के पास टाइम नही है और सभी एक जगह से घर का सारा सामान खरीदना चाहते है सभी चाहते है की उन्हें एक छत के निचे सारा सामान मिल जाये और जगह जगह चक्कर न काटना पड़े इसलिए आज सुपरमार्केट अच्छे लेवल पर चलते है और बहुत सारी कंपनी है जो बड़े बड़े लेवल पर सुपरमार्केट चलती है और करोड़ों का बिज़नेस करती है जैसे Big Bazaar, D- mart, More Retail, Reliance Fresh, Reliance Smart , Hypercity , MV Mart, आदि |

इनके अलावा और भी बहुत सारी कंपनी है जो बिज़नेस करती है और ये सभी कंपनी अपने आउटलेट्स ओपन करवाने के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है और बहुत सारे लोगो को बिज़नेस के अवसर देती है जिस से कोई भी Person यदि अपना सुपरमार्केट ओपन करना चाहता है तो किसी अच्छी सी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना SuperMarket ओपन कर सकता है इस आर्टिकल हम आपको Top 10 SuperMarket Franchises के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

Supermarket फ्रैंचाइज़ी क्या है ?

सुपरमार्केट Supermarket  Franchise Hindi :- Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Supermarket भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है

 Supermarket  दो प्रकार से फ्रैंचाइज़ी देती है क्योकि कुछ लोग ज्यादा बजट के साथ ज्यादा रिस्क लेते है और कुछ कम बजट के साथ बिज़नस करते है और कम रिस्क लेते है तो दोनों के लिए अलग अलग फ्रैंचाइज़ी मॉडल है जैसे एक FOFO मॉडल (FRANCHISE OWNED FRANCHISE OPERATED) और दूसरा FOCO मॉडल इन  दोनों मॉडल के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है |

SuperMarket फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे

 SuperMarket Franchises Requirement :- यदि कोई भी SuperMarket Franchises लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- SuperMarket Franchises के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Employee requirement :- SuperMarket Franchises फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 2 कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और SuperMarket Franchises के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

Himalaya डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

Top 10 SuperMarket Franchises In India

Big Bazaar

Big Bazaar एक सुपरमार्केट चैन है जो इंडिया के अंदर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है बिग बाजार के स्टोर के अंदर पैक्ड फूड, कपड़े और अन्य खुदरा वस्तुओं को सेल किया जाता है
हर श्रेणी में उत्पादों की एक बड़ी श्रृंखला के साथ, बिग बाजार अपने ग्राहकों को सस्ती दर पर कई प्रसिद्ध ब्रांड प्रदान करता है, जो इसे भारत में मध्यम वर्ग के लिए सबसे पसंदीदा सुपरमार्केट फ्रेंचाइजी में से एक बनाता है। कंपनी ने पिछले वर्षों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और बड़ी मात्रा में मुनाफा लाने में सक्षम रही है।

  • Founded: 2001
  • Franchising Since: 2008
  • Investment Required: 10 – 20 lakhs
  • Franchising Fee: 3 – 15 commission of sales
  • Space: 2000 – 5000 sq.ft

Fortune Mart

Adani विल्मर भारत की कुछ बड़ी एफएमसीजी खाद्य कंपनियों में से एक है, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए खाद्य तेल, गेहूं का आटा, चावल, दाल और चीनी  आदि चीज अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है कंपनी अब अपने ब्रांड फॉर्च्यून के नाम से फॉर्च्यून मार्ट  ओपन कर रही है इस स्टोर के अन्दर कंपनी के सभी प्रोडक्ट सेल किये जायेगे   अभी कंपनी प्रेस नोट के मुताबिक, अदानी विल्मर एक फ्रेंचाइजी मॉडल पर फॉर्च्यून मार्ट स्टोर्स लॉन्च कर रही है। बहुत कम समय में, ब्रांड ने राजस्थान, यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित

पांच राज्यों में जयपुर, जोधपुर, ललितपुर, गांधीनगर, सूरत, गांधीधाम, जबलपुर, विदिशा, ग्वालियर, खारघर, अकोला और हल्दिया में 12 फॉर्च्यून मार्ट स्टोर खोले हैं। , महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल। कंपनी का लक्ष्य आने वाली तिमाही में भारत के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में फॉर्च्यून मार्ट स्टोर शुरू करना है |

  • Founded:  1999
  • Franchising Since: 20220
  • Investment Required:  Around 10 – 20 lakhs
  • Franchising Fee: Not Disclosed
  • Space: 1500 – 2000 sq.ft

7-Ilevan

7-इलेवन, इंक एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सुपरमार्केट है, जिसका मुख्यालय डलास, टेक्सास में है। श्रृंखला की स्थापना 1927 में डलास में एक आइस हाउस स्टोरफ्रंट के रूप में की गई थी। 1928 और 1946 के बीच इसे Tote’m Stores का नाम दिया गया। 1991 में कंपनी के 70% हिस्से को एक संबद्ध इटो-योकाडो द्वारा अधिग्रहित कर लेने के बाद, इसे Seven & I Holdings की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में पुनर्गठित किया गया 7-इलेवन नवंबर 2021 तक 19 देशों और क्षेत्रों में 78,029 स्टोर संचालित, फ्रेंचाइजी और लाइसेंस देता है।

  • Founded: 1927
  • Franchising Since: Not Revealed
  • Investment Required: Around 15 – 20 lakhs
  • Franchising Fee: 10 – 15 lakhs
  • Space: 1000 – 2000 sq.ft

G-Fresh Mart

G-Fresh Mart एक इंडियन फ़ूड एंड ग्रॉसरी रिटेल स्टोर या सुपर मार्केट कंपनी है जो इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर काम करती है  कंपनी Grocery Products ,Dairy Products ,Organic Foods ,Bakery Foods , Frozen Food सभी प्रकार के प्रोडक्ट सेल करती है कंपनी के स्टोर के अन्दर 800 से ज्यादा ब्रांड के प्रोडक्ट सेल किये जाते है जैसे ;- HUL ,ITC , Dabur, patanjali , colgate  आदि |

और अब धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और अपने स्टोर ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी FOFO मॉडल फ्रैंचाइज़ी दे रही है जिस से कोई भी Person जो अपना एक सुपरमार्केट ओपन करना चाहता है वो कंपनी की Franchise ले सकता है और कंपनी के साथ जुड़कर अच्छी कमाई कर सकता है इस आर्टिकल में हम आपको G Fresh Mart Franchise के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

  • Industry = Retail
  • Type of Business = Supermart
  • Head Office = Noida, UP
  • FOCO Model = Not Available
  • Store Set Up Time = 45 Days Guranteed
  • Qrganization Type = Private
  • Franchise Tenure = 5 Years
  • Franchise Location = PAN INDIA

Unimart
Unimart एक प्रकार का एग्रीकल्चर सुपरमार्केट है जंहा पर सभी एग्रीकल्चर के लिए सभी प्रकार के प्रोडक्ट सेल किये जाते है ये United Phosphorus Ltd (UPL), द्वारा चलाया जाता है तभी इनके अन्दर सबसे ज्यादा UPL के प्रोडक्ट सेल किये जाते है कंपनी किसानो को अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट प्रोवाइड करने के लिए या फिर उनकी खेती में सहायता प्रदान करने के लिए यूनिमार्ट खोल रही है  business ideas hindi

इनके अन्दर पानी और मिटटी की जाँच भी की जाएगी जिस से कोई भी किसान अपने खेत की मिटटी को चेक करवा सके और खेती के बारे सलाह ले सके तो कोई भी person यदि फर्टिलाइजर या खाद का बिज़नेस करना चाहता है तो Unimart Franchise ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है | agriculture fertilizer business

  • Founded:  
  • Franchising Since:  
  • Investment Required:Around  20 – 50 lakhs
  • Franchising Fee: Not Disclosed
  • Space:  500 – 600 sq.ft

Hypercity

हाइपरसिटी एक सुपरमार्केट श्रृंखला है जो भोजन, घरेलू सामान और कपड़े बेचती है। देश भर में केवल कुछ आउटलेट होने के बावजूद, हाइपरसिटी ने एक प्रसिद्ध सुपरमार्केट के रूप में अपने लिए एक नाम बनाया है हर दिन, हाइपरसिटी सुपरमार्केट भारत में लाखों ग्राहकों के लिए कई उत्पादों, अवसरों और सेवाओं को लाता है। 22 मिलियन वर्ग फुट से अधिक खुदरा स्थान के माध्यम से, हम देश भर के 250 से अधिक शहरों में ग्राहकों की सेवा करते हैं। सभी हाइपर सिटी में से अधिकांश भारत की दुकान, बचाए जाने और सपनों और आकांक्षाओं को हर दिन बेहतर गुणवत्ता वाले जीवन जीने में मदद करते हैं।

  • Founded: 2006
  • Franchising Since: 2008
  • Investment Required: 5 – 10 lakhs
  • Franchising Fee: 1 – 2 lakhs
  • Space: 1000 – 1500 sq.ft

Reliance Smart

रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट फ्रैंचाइज़ी एक अन्य रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी है जो ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करती है और डेयरी, व्यक्तिगत देखभाल, सब्जियों और किराने का सामान के लिए एक-स्टॉप शॉपिंग गंतव्य प्रदान करती है ये स्टोर किराने का सामान, होम एसेंशियल, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन एक्सेसरीज सहित कई उत्पादों की पेशकश करके वन-स्टॉप शॉपिंग अनुभव प्रदान करते हैं इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल ने आगामी वर्षों में 5000 से अधिक प्लस स्मार्ट पॉइंट आउटलेट खोलने की योजना बनाई है |

  • Founded: 2006
  • Franchising Since: 2006
  • Investment Required: Around 20 – 50 lakhs
  • Franchising Fee: Not Disclosed
  • Space: 1500 – 2000 sq.ft

Star Bazaar

स्टार बाज़ार को भारत का सबसे most innovative और important modern ताजा भोजन और किराने के रिटेलर माना जाता है। यह ग्राहकों को दैनिक आवश्यकताओं, ताजा सब्जियों, पोल्ट्री और अद्भुत कीमतों पर विभिन्न प्रकार के टाटा ब्रांडों की एक बड़ी पसंद प्रदान करता है।

स्टार शॉप दो अलग -अलग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं। सबसे पहले स्टार हाइपरमार्केट प्रारूप है, जहां भोजन और किराने, ताजा उपज, बेकरी, सौंदर्य, घर की जरूरतें और अन्य उत्पाद categories सभी शामिल हैं। इसके बाद स्टार मार्केट है, जो किराने का सामान, ताजा उपज, तेजी से बढ़ने वाले उपभोक्ता वस्तुओं, व्यक्तिगत संवारने और सामान्य माल के लिए एक-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करता है।

  • Founded:  
  • Franchising Since:  
  • Investment Required: Around  20 – 50 lakhs
  • Franchising Fee: Not Disclosed
  • Space: 500 – 1500 sq.ft

Grocery 4U Retail

Grocery 4U Retail Pvt. Ltd. Grocery सुपरमार्केट कंपनी है जो सभी प्रकार का Grocery  सामान बेचती है यह कंपनी ज्यादा पुरानी नही है कुछ साल में ही अच्छी मार्किट पहचान बना ली और यह कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बेचती है जैसे ; Travel and Mobile accessories ,Grocery and food ,Tea and Snacks Toys and Games ,Confectionery ,Beverages ,Books And Magazine ,Personal and Health Care,Stationery ,Dry Fruits and Nuts आदि |

अब कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए नये नये स्टोर ओपन कर रही है जिस से ज्यादा ज्यादा से कस्टमर तक पंहुचा जाये तो कोई भी person यदि Grocery 4U की फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है और छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा बिज़नेस कर सकते है |

  • Franchise Fee: Rs. 2,75,000 (franchise-owned, company-operated), Rs. 2,75,000/- until 1000 sq.ft. (franchise-owned, franchise-operated)
  • Investment:  Rs.  20 Lakhs – 30 Lakhs
  • Website: https://www.grocery4uretail.com/
  • Email: info@grocery4uretail.com
  • Contact Number/s: +91-120-4200069, +91-93114-13833

SuperMarket Franchises Business FAQ

Q . सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़ी business क्या है?
Ans. एक सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़ business एक प्रकार का फ़्रैंचाइज़ी है जहां फ़्रैंचाइजी को एक स्थापित सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़ी कंपनी के नाम, ब्रांड, उत्पादों और सिस्टम का उपयोग करके grocery store चलने का राइट दिया जाता है

Q . सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़ी business कैसे काम करता है?
Ans. फ़्रैंचाइज़र franchise को प्रारंभिक फ़्रैंचाइज़ी शुल्क और चल रही रॉयल्टी के बदले में एक business model, , ब्रांड, उत्पाद और समर्थन प्रदान करता है। फ़्रैंचाइजी फ़्रैंचाइज़र की system के अनुसार grocery store चलाता है |

Q . सुपरमार्केट franchise business के मालिक होने के क्या लाभ हैं?
Ans. सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़ी business का मालिक होने के बहुत सारे फायदे है और एक अच्छा business मॉडल का लाभ मिलता है। franchisees के पास marketing और advertising support, स्थापित आपूर्ति श्रृंखला और खरीद में बड़े scale economies तक पहुंच हो सकती है।

Q . Supermarket franchise business शुरू करने में कितना खर्च होता है?
Ans. सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़ी business शुरू करने की लागत फ़्रैंचाइज़र और स्टोर के आकार के आधार पर भिन्न होती है। प्रारंभिक फ़्रैंचाइज़ी शुल्क दसियों हज़ार से लेकर सैकड़ों हज़ारों रुपये तक हो सकता है। प्रारंभिक शुल्क के अतिरिक्त, initial fee, royalty fees, marketing fees और अन्य व्यय जैसे इन्वेंट्री और किराए पर चल रहे हैं।

Q . सुपरमार्केट फ्रेंचाइजी के लिए क्या requirements हैं?
Ans. Supermarket franchise बनने की आवश्यकताएं फ़्रैंचाइज़र पर निर्भर करती हैं। अधिकांश फ़्रैंचाइज़र को minimum level of capital,, business experience और फ़्रैंचाइज़र की प्रणाली का पालन करने की इच्छा की आवश्यकता होती है। फ्रेंचाइजी को प्रशिक्षण लेने और आवश्यक license or permit. प्राप्त करने की भी आवश्यकता हो सकती है।

Q .सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़ी agreement कितने समय तक चलता है?
Ans. सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़ agreement का टाइम फ़्रैंचाइज़र के आधार पर अलग अलग है। आमतौर पर, एक सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़ी agreement कुछ वर्षों के लिए रहता है, जैसे 5, 10 या 20 वर्ष। फ़्रैंचाइजी के पास अवधि के अंत में समझौते को renew करने का option हो सकता है।

Q . सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़र फ़्रैंचाइजी को क्या सहायता प्रदान करता है?
Ans. एक सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़र आमतौर पर Training, Marketing, Advertising, Supply Chain Management और चल रहे परिचालन समर्थन जैसे क्षेत्रों में सहायता प्रदान करता है। फ़्रैंचाइज़र साइट चयन, लीज़ बातचीत और निर्माण में भी सहायता प्रदान कर सकते हैं।

Q . Supermarket franchise business में क्या रिस्क है ?
Ans. सुपरमार्केट फ़्रैंचाइज़ी Business के मालिक होने के जोखिमों में अन्य सुपरमार्केटों से प्रतिस्पर्धा की संभावना, बाज़ार में परिवर्तन और फ़्रैंचाइज़र के साथ संभावित कानूनी मुद्दे शामिल हैं। फ्रेंचाइजी का business पर सीमित नियंत्रण भी हो सकता है और सख्त दिशानिर्देशों और प्रक्रियाओं का पालन करने की आवश्यकता हो सकती है।

Q . मैं invest करने के लिए supermarket franchise business कैसे सेलेक्ट कर सकता हूं?
Ans. यदि आप Supermarket Franchise Business के लिए फ्रैंचाइज़ी सेलेट करना चाहते है तो सबसे पहले देखे आपको किस प्रकार के बिज़नेस में इंटरेस्ट है फिर उसी प्रकार की फ्रैंचाइज़ी सेलेट कर सकते है |

यदि आपको यह SuperMarket Franchises In India फ्रैंचाइज़ी  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

You might also like
Leave a comment