Last updated on November 13th, 2023 at 04:54 am
केंद्रीय बजट 2022 पूरी जानकारी Union Budget 2022 Details Hindi
PM Kisan Samman Nidhi: मोदी सरकार ( Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट और सत्ता में आने के बाद से 10वां बजट 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) पेश करने वाली हैं. माना जा रहा है कि इस बजट ने सरकार किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है और किसानो के लिए अलग अलग योजनायो का विस्तार किया जायेगा भारत सरकार का सपना और 1 सकल्प है की 2022 तक किसानो की आय को दोगुना किया जा सके और
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मोदी सरकार 6,000 रुपये राशि सलाना देती है. और एस योजना का लाभ देश के छोटे और बड़े किसान उठा रहे है और अपनी फसल की अच्लेछी पैयदवार करके अपनी फसलो का अच्किछा दाम ले सकेगे एक फरवरी 2022 को बजट में इस रकम को बढ़ाने का ऐलान हो सकता है. पीएम किसान निधि योजना के तहत दी जाने वाली सलाना राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये किया जा सकता है. यानि किसानों को 2,000 रुपये सलाना अतिरिक्त रकम दी जा सकती है.
वेदांत फैशन लिमिटेड आईपीओ (वेदांत फैशन आईपीओ)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाने पर सरकार फैसले लेती है तो बढ़ती महंगाई से परेशान छोटे मझोले किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है |
वित्त मंत्री ने किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने देश के किसानो के लिए बहुत ही अच्औछी जानकारी प्ररधान की है उनकी आय बढ़ाने के लिए सरकार सस्ती दर पर लोन उपलब्ध करवाएगी और इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) एक ऐसी शानदार स्कीम है जिसमें किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस बार के बजट ( Budget 2022) में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस योजना में लोन (KCC Loan) की लिमिट को और बढ़ा सकती है |
गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. किसानों के लिए वित्त मंत्री की एक और बहुत बड़ी घोषणा हुई है Union Budget 2022 Hindi
वित्त मंत्री ने कहा है की हाइवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 में 8 नए रोपवे का ऑर्डर दिया जाएगा. रोपवे ऑर्डर पीपीपी मॉडल पर दिया जाएगा इससे देश का और भी ज्यदा विकास होगा और 1 राज्य से दुसरे राज्य में जाने में भी आसानी होगी और अछे हाईवे होने से हमारी समय की बहुत ज्यदा बचत होगी |
इस बजट में केंद्रीय बजट में 2022-23 के लिए 7.5 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है. 2022-23 मे यह व्यय जीडीपी का 2.9 प्रतिशत होगा जो की एक बहुत ही अच्छा आकड़ा होगा ,
वित्त मंत्री ने कहा है की भुगतान में देरी को कम करने के लिए एक ऑनलाइन बिल प्रणाली शुरू की जाएगी और इसका उपयोग सभी केंद्रीय मंत्रालय करेंगे |
वित्त मंत्री ने कहा है की MSME को दो लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद की जाएगी ताकि देश में जो लोग अपने छोटो छोटे उद्योग कर रहे है वे लोग अपने उद्योगों को और भी बड़ा कर सके ताकि देश में जो बेरोजगार युवा है वे अपना खुद का कोई छोटा सा काम शुरू कर सके सके या फिर किसी भी उद्योग में काम करने लग जाये |
निर्मला सीतारमण के दवारा 1 और बात कही गई है की आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा, गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कुल 5 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा |
वित्त मंत्री का कह्नना है की नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा और सभी जनता को इस योजना का लाभ मिलेगा |
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2022
वित्त मंत्री ने बजट में कहा है की हमारी सरकार ने लाभ प्रदान करने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक रूप से नया रूप दिया है और देश की सभी महिलाओ को एस योजना का लाभ दिया जायगा
वित्त मंत्री का कहना है पीएम ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा. ताकि देश के बचे और भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा और देश की शिक्षा प्रणाली में बहुत ही सुधर किया जायगा Union Budget 2022 Hindi
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे और जिसके पास अपना खुद का घर नही है यानी की जो लोग झुगियो में रहते है उनके पास भी अपना खुद का घर हो . इसके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में 48 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस योजना को पूरा करेगी
वित्त मंत्री ने रेलवे में भी बहुत ज्यदा सुधार करने को कहा है उनका कहना है की अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर समता वाली 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। अगले 3 वर्षों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे इससे देश की रेलवे और भी ज्यदा प्रगति करेगी
वित्बत मंत्जरी ने कहा है बजट 2021-22 में सार्वजनिक निवेश और पूंजीगत व्यय में तेज वृद्धि हुई. इस बजट (2022-23) से लाभ होगा, युवाओं, महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ; पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान द्वारा निर्देशित किया जाएगा और युवाओं के लिए अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग नौकरियां निकाली जाएगी |
यदि आपको यह Union Budget 2022 Details Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…