Categories: Yojana

यूपी आसान किस्त योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन UP Asan Kist Yojana 2024 Online Apply

Last updated on April 22nd, 2024 at 01:46 pm

यूपी आसान किस्त योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन UP Asan Kist Yojana 2024 Online Apply

UP Asan Kist Yojana 2024 Apply | यूपी आसान किस्त योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Uttar Pradesh Asan Kist Scheme 2024 Form | यूपी आसान किस्त योजना फॉर्म

आज भी इंडिया के अन्दर बहुत से ऐसे इलाके है जंहा बिजली की सुविधा नही है और बहुत से ऐसे लोग जो बिजली का बिल देने में असमर्थ है इसलिए सरकार द्वारा ऐसी बहुत सी स्कीम दीi जाती है जिस से लोग बिजली का बिल आसानी से भर सके इसमें से कुछ स्कीम केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी है और कुछ राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी है ऐसी ही एक योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी है जिसका नाम यूपी आसान किस्त योजना 2024 है

इस योजना के तहत जो लोग बिजली का बिल भरने में असमर्थ है उनको किस्तों में बिल भरने की सुविधा प्रदान की जाएगी इस आर्टिकल में UP Asan Kist Yojana 2024 के बारे में विस्तार से बतायेंगे कि आप कैसे यूपी आसान किस्त योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ हम आपको यह भी बताएंगे की UP Asan Kist Yojana योजना क्या है?  योजना के क्या उद्देश्य है? इस योजना में आवेदन करने की क्या पात्रता है आदि|

UP Asan Kist Yojana 2024 Key Highlights

आर्टिकल किसके बारे में है यूपी आसान किस्त योजना
किस ने लांच की स्कीम उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्य बकाया बिजली के बिल की राशि को आसान किस्तों में बांधना
ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2024
स्कीम उपलब्ध है या नहीं उपलब्ध

 

यूपी आसान किस्त योजना 2024 क्या है ?

UP Asan Kist Yojana 2024 :- यूपी आसान किस्त योजना 2022 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरु की गयी इस योजना के तहत यूपी के लोग जो आर्थिक कमजोरी की वजह से बिजली का बिल जमा करने में असमर्थ हैं तो वह लोग किस्तों में बिजली का बकाया बिल जमा कर सकते हैं इसमें शहरी उपभोक्ताओं के लिए 12 किस्तों में बकाया बिल का भुगतान किया जाएगा और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 24 किस्तों में बकाया बिल का भुगतान किया जाएगा  लेकिन विभाग के रूल के अनुसार  राज्य के जिन लोगो ने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने के लिए बाद बकाया किश्तों को जमा नहीं किया है

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना ऑनलाइन आवेदन 

उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काट दिया जायेगा। विभाग के अनुसार डिवीजन क्षेत्र के नगर में Uttar Pradesh Asan Kist Schemeके लिए 3035 व ग्रामीण क्षेत्र में 14050 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया था यूपी आसाम किस्त योजना सभी घरेलू शहरी और ग्रामीण 4 किलोवाट तक के लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए है।Uttar Pradesh Asan Kist Scheme के अंतर्गत मूल धन राशि का 5 फ़ीसदी या न्यूनतम 1500 रुपए के साथ बिल का भुगतान करना होगा। यदि मूल धन राशि का 5 फ़ीसदी 1500 रुपए से कम है उपभोक्ता को कम से कम 1500 रुपए जमा करने होंगे किस्त की राशि के साथ उपभोक्ता को वर्तमान बिल का भुगतान भी करना होगा।

UP Asan Kist Yojana 2024 के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ सिर्फ घरेलू 4 किलो वाट के कनेक्शनों को दिया जाएगा।
  • यदि उपभोक्ता ने सभी किश्त एवं बिल का भुगतान समय से किया है तभी ब्याज माफ किया जाएगा।

यूपी आसान किस्त योजना 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज़

Uttar Pradesh Asan Kist Scheme Form Documents required :- इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे :-

  • निवास प्रमाण पत्र (Residence certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Residence certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate of girl child )
  • बैंक अकाउंट पासबुक (Bank account passbook)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024

यूपी आसान किस्त योजना में पंजीकरण करने की प्रक्रिया

How To Apply Uttar Pradesh Asan Kist Scheme :-  यदि कोई भी person यूपी आसान किस्त योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो Urban और Rural के लिए अलग अलग तरीके से अप्लाई किया जायेगा |

Rural :

  • सबसे पहले Uttar Pradesh Power Corporation Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये |
  • होम पेज पर बिल पेमेंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आसान किस्त योजना रूरल पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर  अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करे  फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
  • फिर फॉर्म में सभी पूछी गई जानकारी जैसे कि अकाउंट नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर भरे और  रजिस्टर के बटन पर क्लिक करे |
  • ऐसे up आसान किस्त योजना में पंजीकरण हो जाएगा।

Urban :

  • सबसे पहले Uttar Pradesh Power Corporation Limited की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये |
  • होम पेज पर बिल पेमेंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर आसान किस्त योजना अर्बन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको लॉगिनके लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर  अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करे  फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
  • फिर फॉर्म में सभी पूछी गई जानकारी जैसे कि अकाउंट नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर भरे और  रजिस्टर के बटन पर क्लिक करे |
  • ऐसे up आसान किस्त योजना में पंजीकरण हो जाएगा।

खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 2021 Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana Form 2021

यूपी आसान किस्त योजना की विशेषता UP Asan Kist Yojana 2024 Apply

  • Uttar Pradesh Asan Kist Yojana 2022  के अंतर्गत उपभोक्ता धनराशि का 5% या न्यूनतम रु 1500 के साथ वर्तमान बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए 12 किस्त बनाई जाएंगी अथवा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 24 किस्ते बनाई जाएंगी।
  • इस योजना के तहत मासिक किस्त के साथ वर्तमान बिल देना अनिवार्य होगा।
  • Uttar Pradesh Asan Kist Yojana के तहत वह सभी उपभोक्ता जिन का पंजीकरण निरस्त हो गया है उन्हें सर चार्ज में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
  • इसमें मासिक किस्त कम से कम राशि 1500 रुपए होगी।

यदि आपको यह Uttar Pradesh Asan Kist Yojana 2024  Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

investkare

Recent Posts

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi

2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…

2 weeks ago

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट

1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…

2 weeks ago

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply

Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…

2 weeks ago

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns

Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…

2 weeks ago

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea

Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…

2 weeks ago

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart

January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…

2 weeks ago