Investment

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है यह कितने प्रकार के होते है Mutual Fund In Hindi

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? यह कितने प्रकार के होते है Mutual Fund In Hindi

Mutual Fund भी इन्वेस्टर्स के पास एक मिनिमम रिस्क Investment आप्शन है इसके अन्दर इन्वेस्टर्स को हाई रेट Investment रिटर्न्स मिलता है.वो भी रिस्क फ्री यदि आपको Mutual Fund के बारे में नहीं पता तो हम आपको बताते है की म्यूच्यूअल फण्ड होता क्या है.बहुत बड़ी बड़ी कंपनी या आर्गेनाईजेशन मिलकर बहुत सारे इन्वेस्टर्स का पैसा इन्वेस्ट करवाकर एक फण्ड बनाते है और बहुत से इन्वेस्टर्स उसके अंदर Investment करते है.और फिर वही कंपनी उस पैसे को अपनी अच्छी मैनेजमेंट स्किल्स का इस्तेमाल करके बहुत सी जगह इन्वेस्ट करती हैं और अच्छा प्रॉफिट लेते है

SIP क्या है इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट कैसे करे What Is SIP In Hindi

Image Search – Google | Image By –  https://pixabay.com/

फिर वही Investors को एक अच्छे इंटरेस्ट रेट के साथ Investment के ऊपर इंटरेस्ट देते है और यदि कंपनी के मैनेजमेंट के ऊपर ही इन्वेस्टर्स का रिस्क होता है क्योंकि यदि कंपनी इन्वेस्टर्स का पैसा अच्छी जगह इन्वेस्ट करती है तो उसको अच्छा प्रॉफिट होगा और इन्वेस्टर को भी अच्छे इंटरेस्ट रेट से इंटरेस्ट मिलेगा और यदि कंपनी आपकी Investment को आगे अच्छी जगह इंवेस्ट न करेगी तो उनको भी नुकसान होगा और फिर आपको भी अच्छा Investment रिटर्न्स नही मिलेगीतो आपको सोच समझ के ही Mutual Fund के अंदर Investment करनी चाहिए .और Mutual Fund इंवेस्टमेंट्स की एक खास बात यही है की इसके अन्दर कोई भी न्य इन्वेस्टर जो पहली बार इन्वेस्ट कर रहा है वही बिना किसी डर के आसानी से इन्वेस्ट कर सकता है.

ये भी देखे :- पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट्स 2020

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? (What is mutual fund Hindi)

Top10 Best Savings Account With Highest Interest Rates In India

Mutual Fund Hindi :- म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा फण्ड है जो  को इक्विटी, बॉन्ड और अन्य प्रतिभूतियों के विशेषज्ञों द्वारा प्रबंधित पोर्टफोलियो में भाग लेने का मौका प्रदान करते हैं आसान भाषा में कहे तो यह एक ऐसा फण्ड है जिसमे बहुत सारे निवेशकों का पैसा एक साथ पारस्परिक रूप से रखा जाता है प्रत्येक निवेशक फंड के लाभ या हानि में आनुपातिक रूप से भागीदार होता है  म्यूचुअल फंड बड़ी संख्या में प्रतिभूतियों में investment करते हैं |

म्युचुअल फंड प्रोफेशनल फंड मैनेजरों यानी पेशेवर प्रबंधकों द्वारा संचालित होते हैं, जो फंड की संपत्ति को इस तरह से investment करते हैं जिससे कि फंड के निवेशकों के लिए पूंजीगत लाभ या आय प्राप्त की जा सके भारत में Mutual Fund फण्ड की सभी कंपनियों का पंजीकरण SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया) के अंतर्गत होता है| |

Mutual Fund के प्रकार

म्यूच्यूअल फंड्स कई प्रकार के होते है. इनको हम 2 श्रेणियों में बांट सकते है. पहला संरचना के आधार पर Mutual Funds के प्रकार और दूसरा asset के आधार पर ऐसे दो प्रकार के Mutual Funds है जिनके अन्दर investment किया जाता है Mutual Fund Hindi

संरचना के आधार पर Mutual Funds के प्रकार

Child Education के लिए बेस्ट SIP प्लान 2021 Child Education Best SIP

Open ended  :- Open ended की इसके अन्दर कोई भी नया  investor जो पहली बार invest कर रहा है वही बिना किसी डर के आसानी से invest कर सकता है.और इसके अंदर आपको छूट होती है  इस योजना में निवेशकों को किसी भी समय पर Funds को बेचने या खरीदने की अनुमति प्रदान की जाती है. इसमें funds खरीदने या बेचने की कोई निश्चित तिथि या अवधी नहीं होती. mutual funds investment plans

Close ended Mutual Funds :- Close ended Mutual Funds  में एक निर्धारित Maturity Period होता है और निवेशक funds केवल fund अवधि के दौरान खरीद सकते हैं. और इस तरह के फण्ड Shares Market में भी शामिल किये जाते है. इसके बाद इनको trading के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

Interval Funds(अंतराल फंड्स) :- Interval फंड्स open ended funds और close ended funds दोनों के साथ मिलकर बना हुआ होता है. इसमें दोनों फंड्स की सुविधाएं प्रधान की जाती है. यह निवेशकों को पूर्व–निर्धारित अंतराल (Interval) पर funds में बिज़नेस करने की अनुमति प्रदान करता है. तथा उस निर्धारित अवधि पर funds की trading की जा सकती है.

 एसेट के आधार पर म्यूच्यूअल फंड्स के प्रकार

Debt Fund

Kotak 811 Plan की जानकारी हिंदी में Kotak 811 Plan Detail Hindi

डेब्ट फंड्स के अन्दर ज्यादातर गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के अंदर Investment  होती है और डेब्ट फण्ड के अंदर इक्विटी फंड से कम प्रॉफिट होता हैलेकिन यही एक रिस्क फ्री Investment है और यही एक फिक्स्ड इनकम के लिए एक बेस्ट इन्वेस्टमेंट आप्शन है.

Liquid Fund

Liquid mutual फण्ड एक शार्ट टर्म Investment फण्ड है यानि कि आपके पास थोड़ा समय के लिए पैसे है और आप उसे थोड़े समय के लिए ही इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप लिक्विड Mutual Fund के अंदर इन्वेस्ट कर सकते हैं यह आपको रिस्क-फ्री और सेफ Investment ऑप्शन देता है जो इन्वेस्टर थोड़े समय के लिए Investment करना चाहते हैं उनके लिए ये फण्ड बिलकुल सही है.

Equity Fund

Equity fund share मार्किट अंदर Investment करते हैं जो इन्वेस्टर लम्बे समय तक Investment रखना चाहते हैं उनके लिए इक्विटी फंड बिलकुल सही Investment ऑप्शन है लम्बे समय तक Investment रखने इन्वेस्टमेंट करने से अच्छा रिटर्न मिलता है.लेकिन थोड़ा समय के लिए इन्वेस्टमेंट करने से इसके अंदर रिस्क ज्यादा होता है . mutual funds investment plans

Balanced Fund

2021 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड Best Mutual Funds In 2021

यदि आप कम जोखिम के साथ अधिक से अधिक प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आप बैलेंस्ड फण्ड में Investmentकर सकते हैं बैलेंस्ड फण्ड फिक्स्ड सिक्योरिटीज में Investment करता है इसलिए उसके अंदर जोखिम बहुत काम होता है और इन्वेस्टर की इन्वेस्टमेंट बिलकुल सेफ होती है और इन्वेस्टर अछि रिटर्न्स भी ले सकता है. Mutual Fund Hindi

Types of Mutual Funds Based On Assets

Capital Protection Fund

यदि आप रिस्क फ्री Investment करना चाहते हैं और अच्छा प्रॉफिट लेना चाहते हैं तो कैपिटल प्रोटेक्शन फण्ड आप के लिए अच्छा ऑप्शन है कैपिटल प्रोटेक्शन फण्ड फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज के अंदर Investment की जाती है और यही स्माल इक्विटी में भी इन्वेस्टमेंट की जाती है और छोटी बड़ी सभी इन्वेस्टमेंट होती है इसका टाइम फिक्स होने के कारण  इस  में रिस्क  रिस्क बिलकुल भी नहीं होता है.

Fixed Maturity Plan

Fixed Maturity प्लान में पहले से Maturity का टाइम सिक्स होता है और यही डेब्ट इंस्ट्रूमेंट मैं Investment होती है.इसके अंदर चार्ज बिलकुल कम होता है और मैनेजर पहले से फिक्स इंस्ट्रूमेंट के अंदर इन्वेस्टमेंट करता है जिसे इन्वेस्टर का जोखिम बिलकुल कम हो जाता है और इन्वेस्टर को अच्छा इन्वेस्टमेंट रिटर्न मिलता है

Money Market Funds

2021 में पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें और सुविधाएं Post Office Fixed Deposits In 2021

इस तरह के funds Short term में निवेशकों के लिए उचित रिटर्न प्रदान करते है. इसमें सुरक्षित जगहों पर investment किया जाता है.

Mutual Funds के फायदे

Benefits of Mutual Funds :- Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट के बहुत से फायदे है जैसे :-

Multiple Options :- Mutual funds आपको कम investment में कई Stocks और Bonds लेने की सुविधा देता है। (Mutual Fund Hindi ) आप जिस Mutual funds में Investment करते हैं उस funds में से किसी एक जगह पैसा नहीं लगाया जाता है। बल्कि अलग-अलग जगह Investment किया जाता है ताकि किसी एक क्षेत्र में मंदी आने से भी अन्य क्षेत्र से लाभ कम लिया जाए।

 Lower fees :-म्यूचुअल फंड Expense Ratio आमतौर पर आपके Investment के 1.5-2.5% तक होता है। Expense Ratio वो फीस होती है जिसे आप AMC को अपना Fund (investment) मैनेज करने के लिए देते हैं यह इसलिए कम है क्योंकि एक Mutual Fund में कई लोग निवेश करते हैं

Tax Benefits :- जब भी कोई इन्वेस्टर शेयर बाजार में निवेश करते है तो आपको शेयर खरीदने या बेचने के लिए टैक्स देना पढता है. पर Mutual Funds में आपको टैक्स पर छूट मिलती है.कुछ फंड्स में आपको अपने मुनाफे पर कुछ अवधी तक कोई टैक्स नहीं भरना पढता. टैक्स में मिलने वाली छूट भी एक वजह है जिससे ये काफी लोकप्रिय होते जा रहे है.

Easy To Manage :- म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट म्यूच्यूअल फंड्स विशेषज्ञों द्वारा उनके अनुभव और उनके skills. के साथ manage किया जाता है.और किसी भी दिन कितने भी Mutual Fund खरीद और बेच सकते हैं। जबकि यह बैंक FD, PPF या बीमा को आप सरकारी छुट्टी या रविवार को नहीं खरीद बेच सकते हैं।

बेस्ट SBI म्यूच्यूअल फण्ड 2021 के लिए Best SBI Mutual Fund Hindi 2021

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

How To Invest In Mutual Funds :- म्यूच्यूअल फण्ड में Investment  करने के लिए आपको सबसे पहले KYC करानी होगी, ये आपके पहचान के लिए होती है। इस प्रक्रिया में पहचान और पते के दस्तावेज़, जैसे आधार और पैन कार्ड जमा करना शामिल है KYC पूरा होने पर आपको म्यूचुअल फंड चुनने और भुगतान के लिए आवेदन करना होगा।

Android App से इन्वेस्टमेंट :- Market में आपको ऐसे कई सारे Android App मिल जायेंगे जिनका use कर आप आसानी से Mutual Fund में invest कर सकते हैं.जैसे;Groww,MyCams,InvesTap,KTrack Mobile App,IPRUTouch App इत्यादि

म्यूचुअल फंड के नुकसान Mutual Fund In Hindi

Disadvantages of Mutual Fund in Hindi :-  Small और नोविस निवेशक को Mutual Fund की ओर आकर्षित करते हैं। हालांकि कोई भी Investment बिना risk के नहीं होता है और इसलिये म्यूचुअल फंड में भी risk हैं। शेयरों की कीमतों की तरह इनकी यूनिटों की NAV में भी उतार चढ़ाव होता है। हालांकि इनका निवेश पेशेवर प्रबंधकों द्वारा संचालित होता है और वे आम निवेशकों और बाजार में मिलने वाले रिटर्न से बेहतर हो सकते हैं फिर भी म्यूचुअल फंड में investment पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती और यह बाजार के रिस्क के हिसाब से चलता है

रिटर्न की गारंटी नही :- Mutual fund के investment में मार्किट से रिलेटेड रिस्क होता है और रिटर्न की गारंटी नहीं होती है कई बार जितना निवेश किया उस में भी कमी हो सकती है।

मैनेजमेंट चार्ज :- इसके अन्दर AMC (Asset Management Charges )  और Entry fee और Exit fee सभी को मिलाकर 2% से भी अधिक हो सकते हैं। लंबी अवधी के SIP निवेश में 1% का शुल्क भी मैच्योरिटी वैल्यू पर बड़ा असर कर सकता है। इससे बचने के लिए डायरेक्ट प्लान में निवेश करने की कोशिश करनी चाहिए।

पिछला प्रदर्शन गारंटीकृत नहीं :- लगभग सभी इन्वेस्टर किसी फंड की पिछली परफ़ॉर्मेंस को देख कर उसमें investment कर देते हैं मगर म्यूच्यूअल फंड में द्वारा पिछली परफ़ॉर्मेंस को दोहाराने की गारंटी नहीं होती।

म्यूच्यूअल फण्ड के अंदर छोटे बड़े सभी इन्वेस्टर इन्वेस्ट कर सकते है और Mutual Fund एक प्रकार का नहीं होता यह बहुत प्रकार के होते है यही इन्वेस्टर्स के रिस्क ,इन्वेस्टमेंट टाइम ,और इन्वेस्टमेंट के हिसाब से अलग अलग प्रकार के होते हैलेकिन आप म्यूच्यूअल फण्ड में एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट कर सकते है और अच्छे Investment रिटर्न्स ले सकते है

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट्स 2021 Post Office Fixed Deposit Interest Rates 2021

Mutual Fund FQS

Q.1 म्यूचुअल फंड क्या है?
Ans. म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा फण्ड है जो  को इक्विटी, बॉन्ड और अन्य प्रतिभूतियों के विशेषज्ञों द्वारा प्रबंधित पोर्टफोलियो में भाग लेने का मौका प्रदान करते हैं Mutual Fund कंपनियां निवेशकों से पैसे जुटाती हैं. इस पैसे को वे शेयरों में investment करती हैं. इसके बदले वे निवेशकों से चार्ज भी लेती हैं. जो लोग शेयर बाजार में investment के बारे में बहुत नहीं जानते, उनके लिए Mutual Fund investment का अच्छा विकल्प है

Q.2 क्या म्यूच्यूअल फण्ड (mutual funds) वास्तव में सही हैं?
Ans.जो लोग शेयर बाजार में निवेश के बारे में बहुत नहीं जानते, उनके लिए Mutual Fund निवेश का अच्छा आप्शन है इसमें रिस्क बहुत कम होता है |

Q.3 क्या म्यूच्यूअल फण्ड में कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है?
Ans. यदि  म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करता है तो उसे इन्वेस्ट किये गए पैसो पर कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है.

Q.4 डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड और रेगुलर म्यूच्यूअल फण्ड में क्या अंतर है?
Ans.  डायरेक्ट प्लान में एडवाइजर की कोई भूमिका नहीं इसमें खुद ही investment करते हैं इसमें Mutual Fund का चुनाव आप खुद करते हैं जबकि रेगुलर प्लान में आपका निवेश सीधा investment नही कर सकते है  इस Mutual Fund ड्रिस्ट्रीब्यूटर की मदद से निवेश करते हैं

Q.5 कुछ अछे म्यूच्यूअल फण्ड क्या है या बेस्ट पोर्टफोलियो क्या है ?
Ans.1 ह्ड़फ्क मिड कैप ऑपर्चुनिटी फण्ड
2 पराग परख हीब्रिड फण्ड
3 एक्सिस मिड कैप फण्ड
4 मिराए इमर्जिंग ब्लू चिप फण्ड

Top10 Best Savings Account With Highest Interest Rates In India

Q.6 म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट कैसे बनें?
Ans. Nism का म्यूच्यूअल फण्ड डिस्टीब्यूटर का ऑनलाइन टेस्ट होता है उसे क्लियर करना होता उसके बाद आप एजेंट बन सकते है

Q.7 म्यूच्यूअल फण्ड investmentकरना कितना जोखिमपूर्ण है ?
Ans.इसमें शेयर मार्किट में सीधा investment करने से कम रिस्क है |

Q.8 म्यूच्यूअल फण्ड का अकाउंट कैसे बनाते है?
Ans. किसी भी म्यूच्यूअल फंड प्रदाता कंपनी के पास जाकर , पैन कार्ड तथा संबंद्ध डोकुमेंट के द्वारा आपका म्यूच्यूअल फंड अकाउंट खोला जा सकता है ।

Q.9 म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर मार्किट में कौन सा बेहतर है?
Ans.जो लोग शेयर बाजार में investment के बारे में बहुत नहीं जानते, उनके लिए Mutual Fund investmentका अच्छा आप्शन है इसमें रिस्क बहुत कम होता है लेकिन शेयर मार्किट में रिस्क के साथ ज्यादा रिटर्न भी मिलता है |

Q.10 म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे अच्छा एप्प कौन-सा है?
Ans. भारत में कई ऐप उपलब्ध हैं जहां आप सीधे Mutual Fund में  investmentकर सकते हैं। यहां कुछ लोकप्रिय ऐप की सूची दी गई है। आप इन ऐप्स को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • myCAMS म्यूचुअल फंड ऐप।
  • KFinKart- निवेशक म्युचुअल फंड।
  • जीरोधा सिक्का(Zerodha Coin)।
  • ETMONEY म्यूचुअल फंड ऐप।
  • Groww- Mutual Fund ऐप।
  • पेटीएम मनी म्युचुअल फंड ऐप।
  • कार्वी द्वारा KTrack मोबाइल ऐप।

Q.11 कौन सा investment सही है: स्टॉक या म्यूच्यूअल फण्ड?
Ans. जो लोग शेयर बाजार में investment के बारे में बहुत नहीं जानते, उनके लिए Mutual Fund निवेश का अच्छा आप्शन है इसमें रिस्क बहुत कम होता है लेकिन शेयर मार्किट में रिस्क के साथ ज्यादा रिटर्न भी मिलता है |

यदि आपको यह  Mutual Fund In Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब

कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading