Franchise

Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले Tata Power Electric Vehicle Charging Station

Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले Tata Power EV Charging Stations Hindi

Tata Power Limited एक Indian Power Utility कंपनी है यह Tata Group एक part है यह कंपनी power का Production करती है और distribute करती है और 10,577 MW के Power प्रोडक्शन के साथ इंडिया की largest Integrated Power Company है इस कंपनी ने वर्ष 1910 में टाटा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर सप्लाई कंपनी के रूप में शुरुआत की, जिसे 1916 में आंध्र वैली पावर सप्लाई कंपनी के साथ मिला दिया गया आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी के बहुत बड़े बड़े पॉवर प्लांट है जैसे Mundra Ultra Mega Power Plant  Trombay Thermal Power Station  ,Maithon Power Plant. ,Jojobera Power Plant. आदि

Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

अब ये कंपनी इलेक्ट्रिक vehicle के लिए चार्जिंग स्टेशन ओपन कर रही है और आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी के लगभग 250 चार्जिंग स्टेशन ओपन है और कंपनी का कहना है की अगले कुछ साल में चार्जिंग स्टेशन की संख्या 250 से 700 तक बढाई जाएगी और अभी इस कंपनी के स्टेशन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद सहित विभिन्न शहरों के अन्दर है लकिन जैसे जैसे इलेक्ट्रिक vehicle का चलन बढेगा वैसे वैसे कंपनी के charging stations भी बढ़ेंगे तो यदि कोई भी person यदि Tata Power charging station ओपन करना चाहता है तो यह बिलकुल सही बिज़नस है जो भविष्य के अन्दर बहुत चलेगा आज इस artical में हम आपको Tata Power car charging station के बारे में विस्तार से बतायेंगे | EV Charging Stations Hindi 

इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग (EV) स्टेशन कैसे खोले?

Tata Power चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइज़ी  क्या है ? (Tata Power EV Charging Stations Hindi Franchise)

टाटा पावर Tata Power Charging Station Franchise Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Tata Power अपने car Charging Station ओपन करवाती है और इसके लिए फ्रैंचाइज़ी देती है तो यदि कोई भी person Tata Power का चार्जिंग स्टेशन ओपन करना चाहता है तो Tata Power Charging Station Franchise लेकर ओपन कर सकता है ?

Tata Power चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइज़ी  के लिए जमीन

Land For Tata Power EV Charging Stations Hindi  Franchise  यदि Tata Power Charging Station Franchise के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी के रूल के अनुसार होनी चाहिए और इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना है और चार्जिंग पॉइंट लगाने है और जंहा चार्जिंग पॉइंट उसके पास अच्छी पार्किंग के लिए जगह चाहिए तो सभी चीजो को मिलकर यदि 1000  Square Feet से 1500 Square जमीन है तो आसानी से Tata Power Car Charging Station Franchise लेकर बिज़नेस कर सकते है लेकिन यदि किसी petrol पंप के ऊपर Car Charging Station ओपन किया जाये तो उसके अन्दर कम जमीन की जरुरत पड़ती है

Tata Power चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइज़ी  के लिए इन्वेस्टमेंट

 Investment For Tata PowerEV Charging Stations Hindi  Franchise Car Charging Station के अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही करनी पड़ती है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट जमीन और चार्जिंग मशीन के ऊपर होती है यदि जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदते है या किराये पर लाते है

Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi

तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और मशीन की बात करे तो जितनी ज्यादा मशीन लगाते है उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है तो इसके अन्दर यदि आपके पास 10 से 15 लाख रूपये है तो आप आसानी से Tata Power कंपनी का Car Charging Station ओपन कर सकते है क्योकि इसके अन्दर कंपनी Car Charging Station Franchise fee 2 लाख से 3 लाख रुपये लेती है

Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi

Cost and Investment

  • Land Cost  =  Around Rs.5 Lakhs To 10 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
  • Office = Around Rs.1 Lakhs To 1.5 Lakhs
  • Security Fee  =  Around Rs.1.5 Lakh  To 2 Lakhs (Depend On Company )
  • Machine = Around Rs.2 Lakh  To 5 Lakhs (Depend On Station)

Working Capital

  • Staff Salery =  Around Rs.30 000 To 60,000 Per Month (यदि स्टाफ रखते है )
  • Other Charge = Around Rs. 1.5 Lakhs

Tata Power चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइज़ी  के लिए दस्तावेज (EV Charging Stations Hindi)

Document For Tata Power Car Charging Station Franchise 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document

ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Tata Power  चार्जिंग स्टेशन फ्रैंचाइज़ी  के लिए दस्तावेज  के लिए पात्रता मानदंड

Eligibility Criteria for Tata Power Car Charging Station Franchise 

  • Applicant एक भारतीय नागरिक(Indian citizen) होना चाहिए
  • आवेदक कम से कम 10th पास होना चाहिए
  • Applicant  की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए

Tata Power Car Charging Station Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH  Franchise Hindi

How To Apply For Tata Power Car Charging Station Franchise  (Dealership)  यदि कोई भी Tata Power Car Charging Station Franchise (Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

  1. सबसे Tata Power की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.tatapower.com/ के ऊपर जाये |
  2. Home page पर contact का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |

3. उसके बाद कुछ आप्शन दिखाई देंगे उनमे से Business Enquiry उसके ऊपर क्लिक करे |

4. Business Enquiry  के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |

5. फॉर्म के अन्दर पूछी गयी डिटेल्स भरे और department आप्शन के अन्दर EV Charging Solution सेलेक्ट करे

6. सारा फॉर्म अच्छे से भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दे |

7. अब कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी |

एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC Cement Agency Hindi

Tata Power Car Charging Station Franchise के Profit (EV Charging Stations Hindi)

कोई भी person यदि Tata Power Car Charging Station Franchise लेता है तो इसके अन्दर कंपनी कमीशन देती है और उसके बारे में कंपनी से कांटेक्ट करके पता लगया जा सकता है कंपनी के टोल फ्री नंबर से कॉल करके सभी जानकारी ली जा सकती है |

Tata Power Car Charging Station Franchise Contact Details Hindi

Coastal Gujarat Power Ltd.(site)4000 MW UMP Project,
CGPL Office Complex, Block B,
Tunda-Vandh Road,
Tunda, Mundra, Kutchh 370 435,
Gujarat, India
Tel: (91 22) 6717 2911
Fax: 6610 0863

Tata Power Delhi Distribution LimitedGrid Sub Station Bldg.
Hudson Lines
Kingsway Camp
Delhi 110 009
Tel: 011-6611 2222 / 011-27416845 – 54 / 011-2746 8027 – 29 / 011-2746 8044 – 48
Fax: 011-2746 8047 / 011-2746 8042

Maithon Power Limited (MPL)Maithon Power Limited,
(A Joint Venture Company of Tata Power & DVC),
Works: Village Dambhui, P.O. Barbindia, P.S. Nirsa,
District Dhanbad 828205, Jharkhand, India
Tel: 06540 2780 01/11
Fax: 06540 2780 38/39

अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे ले || Amul Parlour Franchise Hindi

Tata Power Car Charging Station Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading