Franchise

3M कार केयर फ्रेंचाइजी कैसे ले 3M Car Care Franchise in India

3M कार केयर फ्रेंचाइजी कैसे ले 3M Car Care Franchise in India

3M एक कार सर्विसेज कंपनी है कंपनी की स्थापना मिनेसोटा में पांच व्यापारियों ने मिनेसोटा माइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के रूप में की थी। 8 अप्रैल 2002 को अपनी 100वीं वर्षगांठ पर, कंपनी ने अपना आधिकारिक नाम बदलकर ‘3M कंपनी’ कर दिया। 3M कंपनी, एक बहुराष्ट्रीय कंपनी, विशेष रूप से मेपलवुड, मिनेसोटा के उपनगरीय इलाके में स्थित है।

डंकिन डोनट्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

यह कंपनी अभी  भारत के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में बिज़नेस करती है लेकिन धीरे धीरे इंडिया के सभी जगह अपनी ब्रांच ओपन कर रही है वर्ष 1988 में, 3M कंपनी ने बिड़ला के साथ हाथ मिलाया और आज इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है कंपनी ने अपनी ब्रांच ओपन करने के लिए अपनी franchise स्कीम शुरु की है जिस से कोई भी person यदि कार सर्विसेज का बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो 3M कार केयर फ्रेंचाइजी  ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है |

वाह! मोमो फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

3M कार केयर फ्रेंचाइजी क्या है ( Speed Force franchise Hindi)

3M Car Care franchise Hindi :-   Franchise  या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है इसी तरह 3M Car Care भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Franchise दे रही है 3m car care franchise quora

two-wheeler Part और  two-wheeler सर्विसेज के लिए Franchise देती है और अच्छा कमिशन कंपनी देती है यह कंपनी आज इंडिया में बहुत बड़े लेवल पर बिज़नस करती है और बहुत सी जगह यह कंपनी अपनी एजेंसी ओपन करवाती है |  3M Car Care spare parts franchise

Grofers फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

3M कार केयर फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी चीजे

3M Car Care Franchise Requirement :- यदि कोई भी 3M कार केयर फ्रेंचाइजी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- 3M Car Care  फ्रैंचाइज़ी प के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : –  3M Car Care फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 2 या 10 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- Investment के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और 3M कार केयर फ्रेंचाइजी के लिए भी अच्छी Investment की जरुरत पड़ती है |

डा. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

3M कार केयर फ्रेंचाइजी के लिए निवेश

Investment Required For 3M Car Care Franchise :- यदि कोई भी 3M Car Care की Franchise लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और लागत और लोकेशन के उपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन की बात करे तो जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी  पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और लोकेशन की बात करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करते है तो वंहा जमीन ज्यादा महंगी मिलेगी और किराया भी ज्यादा देना पड़ेगा

तो ये दो चीजे लागत को कम या ज्यादा कर सकती है इनके साथ कंपनी Brand Security या Security fees भी लागत को प्रभावित करती है और एजेंसी के अन्दर सभी चीजो के लिए अलग cost होती है जैसे :-

Fixed Investment :-

  • Agency Building Cost = Around Rs. 3  Lakhs To 5  Lakhs
  • Security Fee  =  Around Rs. 5  Lakhs

Total Cost :- Around Rs. 5  Lakhs To 10  Lakhs

केयर फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

3M कार केयर फ्रेंचाइजी के लिए Area Requirement

Investment Required For 3M Car Care Franchise :- यदि3M कार केयर फ्रेंचाइजी  लेते है इसके अन्दर जमीन बहुत अच्छी लोकेशन और कंपनी के According होनी चाहिए company बहुत ज्यादा जमीन की डिमांड  नही करती है जैसे  ;

  • Work Area = 300 Square Feet. To  500 Square Feet

3M कार केयर फ्रैंचाइज़ी के लिए  जरुरी  Document

Document Requirement of 3M Car Care Franchise :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

मिनिसो स्टोर फ्रेंचाइजी कैसे ले 

3M कार केयर फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Apply For 3M Car Care Franchise :-   यदि 3M कार केयर फ्रेंचाइजी  के लिए रजिस्ट्रेशन करना कहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

1. सबसे पहले 3M Car Care    की ऑफिसियल website पर जाये |

2. होमपेज पर contact के आप्शन के ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और सबमिट करे

4. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट कर लेगी | 5k car care franchise

3M Car Care फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

इस कंपनी द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी के अन्दर कमीशन सर्विसेज के हिसाब से देती है तो आपको लाभ के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आपको हम इनका टोल फ्री नंबर निचे दे रहे है कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है

3M Car Care franchise Contact information

3M India Customer Contact Center
1-800-425-3030

Call Monday – Saturday
9AM to 6PM IST
Fax: 918022231450

3M Car Care Franchise Expansion Location Hindi

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह 3M Car Care Franchise  Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | 5k car care franchise

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading