5 Special FD स्कीम 2024 Special FD Scheme

Last updated on April 11th, 2024 at 05:00 pm

5 Special FD स्कीम 2024 Special FD Scheme 2024

Best Special FD Scheme 2024 Hindi :- आज सभी लोग फ्यूचर के लिए Investment करना चाहते हैं और सभी चाहते है की उनकी Investment सेफ रहे क्योंकि सभी अपनी जिंदगी की कमाई में से थोड़ी थोड़ी Investment करते है ताकि फ्यूचर में कोई फाइनेंसियल प्रॉब्लम न हो  और उनका फ्यूचर अच्छे से रहे इसके लिए कोई ऐसा सेविंग आप्शन देखते है जिसमे अच्छा इंटरेस्ट मिले और उसके साथ रिस्क भी न हो और ऐसा आप्शन एफडी होता है जिसके अन्दर बहुत कम रिस्क होता है और अच्छा इंटरेस्ट मिलता है |

बहुत से Bank और कंपनी है जो FD की सर्विसेज देते है सभी के अन्दर अलग अलग इंटरेस्ट रेट और अलग अलग प्लान होते है बैंक हाल के दिनों में एफडी ब्याज दरों में कमी कर रहे हैं। कई बड़े Commercial Banks केवल 5.5% तक ब्याज दर दे रहे हैं ऐसे में जो कम रिस्क वाले इन्वेस्टर उनके लिए मुस्किल है क्योकि वो कंही और जगह Invest नही करते है तो इस आर्टिकल में कुछ Bank या कंपनी के बारे में बतायेंगे जो FD पर अच्छा इंटरेस्ट रेट देते है |

SBI Amrit Kalash 400 Days

State Bank of India (SBI) ने आज कहा कि वह अपने घरेलू और NRI ग्राहकों के लिए अमृत कलश जमा योजना फिर से शुरू कर रहा है। Amrit Kalash जमा SBIकी 400 दिनों की एक विशेष FD Scheme है और Senior Citizens को 7.6% और अन्य को 7.1% ब्याज दर प्रदान करती है। Scheme investors के लिए 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी।

SBI ने आज अपने Official Handle से ट्वीट किया, “घरेलू और NRI ग्राहकों के लिए विस्तारित वैधता, आकर्षक ब्याज दरों, 400 दिनों की अवधि और बहुत कुछ के साथ “अमृत कलश जमा” को फिर से लॉन्च किया जा रहा है।

SBI की Official Website कहती है, “12-अप्रैल-2023 से 7.10% की interest rate पर “400 दिनों” (Amrit Kalash) की विशिष्ट अवधि योजना। वरिष्ठ नागरिक 7.60% की ब्याज दर के लिए पात्र हैं। यह योजना 30-जून-2023 तक वैध रहेगी।”

  • 7.6% ब्याज पर, अमृत कलश जमा से वार्षिक उपज वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.82% और अन्य के लिए 7.1% ब्याज पर 7.29% होती है।
  • 7 दिन से 45 दिन: SBI Senior Citizens को 3.5% और अन्य को 3% ब्याज दे रहा है।
  • 46 दिन से 179 दिन: SBI Senior Citizens को 5% और अन्य को 4.5% ब्याज दे रहा है।
  • 180 दिन से 210: SBI Senior Citizens को 5.75% और अन्य को 5.25% ब्याज दे रहा है।
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम: SBI Senior Citizens को 6.25% और अन्य को 5.75% ब्याज दे रहा है।
  • 1 साल से 2 साल से कम: SBI Senior Citizens को 7.3% और अन्य को 6.8% ब्याज दे रहा है।
  • 2 साल से 3 साल से कम: SBI Senior Citizens को 7.5% और अन्य को 7% ब्याज दे रहा है।
  • 3 साल से 5 साल से कम: SBI Senior Citizens को 7% और अन्य को 6.5% ब्याज दे रहा है।
  • 5 साल और 10 साल तक: SBI Senior Citizens को 7.5% और अन्य को 6.5% ब्याज दे रहा है।
  • एसबीआई अमृत कलश जमा: SBI Senior Citizens को 7.5% और अन्य को 6.5% ब्याज दे रहा है।

Ind Super 400 Days

Indian Bank की इस स्पेशल FD के तहत आप 400 दिन के लिए निवेश कर सकते हैं, जिस पर आपको तगड़ा ब्याज मिलेगा. इसमें 10 हजार रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की FD कराई जा सकती है. इसमें आम जनता को FD पर 7.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. Special FD Scheme 2024

Ind Super 300 Days

इस FD के तहत आप 300 दिन की FD कर सकते हैं. इसमें आप कम से कम 5000 रुपये और अधिक से अधिक 2 करोड़ रुपये तक की FD करा सकते हैं. इसमें आम जनता को एफडी पर 7.05 %, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 % और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 % का ब्याज दिया जा रहा है |

Amrit Mahotsav FD 444 Days

RBI repo रेट फरवरी में 6.5 फीसदी होने के बाद से निवेश स्कीम्स पर बैंक ब्याज दरें तो रिवाइज कर ही रहे हैं. लेकिन, ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ बैंक स्पेशल और नई FD scheme लॉन्च कर रहे हैं या उनमें निवेश की अवधि को बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में आईडीबीआई बैंक ने सभी तरह के ग्राहकों को अधिक मुनाफा देने वाली FD scheme Amrit Mahotsav, को लॉन्च किया है. इसके साथ ही पहले से चल रहीं FD scheme पर ब्याज दरों को भी रिवाइज कर दिया है.

निजी क्षेत्र के बडे़ लेंडर्स में शामिल आईडीबीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों को रिवाइज किया है. इसके अलावा नियमित और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्च ब्याज दरों की पेशकश करते हुए 444 दिनों की नई अमृत महोत्सव FD scheme भी शुरू की है.

पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी एफडी दरें कौन सी हैं?

एसबीआई लाइफ स्मार्ट हमसफर प्लान  

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट प्रदान करता है जिसे टर्म डिपॉजिट कहा जाता है। यहां पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी एफडी दरें हैं।

  • Post Office 1 Year FD – 6.9%
  • पोस्ट Office 2 Year FD – 7.0%
  • Post Office 3 Year FD – 7.0%
  • पोस्ट Office 5 Year FD – 7.5%

यदि आपको यह Fd Interest Rates 2023 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये. Best FD Plan 2023 Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top