Adani Power Share Target 2026 , 2027 ,2030, 2035

Last updated on July 24th, 2024 at 05:02 pm

2030 तक अडानी पावर शेयर कितना जायेगा Adani Power Share Price Target 2026 , 2027 ,2030, 2035

आज बहुत से लोग शेयर में इन्वेस्टमेंट करते है और सभी अलग अलग तरीके से रुपये शेयर मार्किट के अन्दर लगाते है जैसे कुछ शेयर मार्किट के अन्दर इन्वेस्टमेंट करते है कुछ शेयर मार्किट के अन्दर ट्रेडिंग करते है और कुछ लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्टमेंट करते है और कुछ थोड़े दिन के लिए इन्वेस्टमेंट करते है |

ऐसे अलग अलग टाइम के लिए शेयर मार्किट के अन्दर इन्वेस्टमेंट करते है लेकिन कोई भी इन्वेस्टर लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्टमेंट करता है तो बहुत साडी चीज देखता है जैसे स्टॉक ने लॉन्ग टाइम में कितना रिटर्न दिया है किस सेक्टर का स्टॉक है और Adani Power Share Target 2026 , 2027 ,2030, 2035 कितना रहेगा ऐसे सभी चीज देखी जाती है तो इस आर्टिकल में ऐसे ही एक स्टॉक Adani Power Share के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

Adani Power Share Price Target

Adani Power, अडानी ग्रुप का पार्ट है यह कंपनी 1996 में शुरू हुई थी यह इंडिया की पॉवर कंपनी है जो thermal power प्लांट चलाती है पिछले 25+ साल से कंपनी बहुत बड़े लेवल पर काम करती है अडानी पावर के 8 पावर प्लांट है, जिसमे से 7 coal based power plant है और 1 solar based power plant है, जिनकी टोटल क्षमता 13,650 MW. है।

अदानी पावर का गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब जैसी राज्य सरकारों के साथ अच्छे नेटवर्क है बाजार में बिजली की मांग के कारण, Adani Power को सही समय अवधि के भीतर पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करने के लिए अपनी क्षमता बढ़ानी होगी। अभी भारत दुनिया में सबसे ज्यादा बिजली खपत करने वाला देश है, साथ ही अगले कुछ सालों में बिजली की खपत दोगुनी होने की उम्मीद है।

Company Name Adani Power Limited
Share Name Adani Power
Founded in 22 August 1996
Headquarters Ahmedabad
Founder Gautam Adani
Revenue 31,686 crores INR (US$4.0 billion, 2022)
Market Capitalization 1.15 trillion INR
Primary Exchange NSE, BSE
Official Website https://www.adanipower.com/

Adani Power Share Target Price 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Power Share Target Price
First Target (2023) ₹390
Second Target ₹500
First Target (2024) ₹500
Second Target ₹800
First Target (2025) ₹850
Second Target ₹1200
First Target (2026) ₹1500
Second Target ₹1700
First Target (2030) ₹1750
Second Target ₹2500

अडानी पावर Share Price Target 2023

अडानी पॉवर के पीछे कुछ समय की बात करे तो बहुत उतर चढ़ाव आये है शेयर बहुत भी ऊपर निचे गया है लेकिन पिछले 5 साल का performance देखे तो कंपनी के काफी अच्छे return दिए है और आने वाले समय में ये शेयर अच्छे रिटर्न अपने इन्वेस्टर को बना के दे सकता है पिछले 3 वर्षों में इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 666.7% का रिटर्न दिया है जो कि निफ्टी 100 के 75.4% से अधिक है।

Adani Power share Price Target 2023 ₹390– ₹500 के बीच होगा। यह शेयर छोटी अवधि में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है इसमें कंपनी का मिनिमम शेयर प्राइस ₹390 से ₹450 रह सकता है और एवरेज शेयर प्राइस ₹450 से ₹480 रहेगा और थोड़ी ज्यादा परफॉरमेंस रही तो maximum share price ₹480 से ₹500 रह सकता है |

  • Minimum share price = ₹390 से ₹450
  • Average Share Price = ₹450 से ₹480
  • Maximum share price = ₹480 से ₹500

नए इन्वेस्टर्स के लिए 3 बेस्ट पेनी स्टॉक

Adani Power Share Price Target 2024

अडानी पावर लिमिटेड बीएसई (533096) और एनएसई पर (अदानी पावर) में लिस्ट हुई उसके बाद पीछे कुछ समय के लिए यह शेयर हिंडनबर्ग रिसर्च के कारण डाउन होने लगा था लेकिन कंपनी की राजस्व वृद्धि जबरदस्त है, यह समय के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है
कंपनी के पास बाजार में एक मजबूत प्रबंधन और ब्रांड नाम है। यदि कंपनी उन मुद्दों को हल कर सकती है और आने वाले दिनों में अपनी स्थिति बरकरार रख सकती है

Adani Power share Price Target 2024  ₹500– ₹800 के बीच होगा। यह शेयर छोटी अवधि में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है इसमें कंपनी का मिनिमम शेयर प्राइस ₹500 से ₹650 रह सकता है और एवरेज शेयर प्राइस ₹650 से ₹700 रहेगा और थोड़ी ज्यादा परफॉरमेंस रही तो maximum share price ₹700 से ₹800 रह सकता है |

  • Minimum share price = ₹500 से ₹650
  • Average Share Price = ₹650 से ₹700
  • Maximum share price = ₹700 से ₹800

नए इन्वेस्टर्स के लिए 3 बेस्ट पेनी स्टॉक

Adani Power Share Price Target 2025

कंपनी ने 897 किमी की भारत की सबसे लंबी इंट्रा-स्टेट ट्रांसमिशन लाइनों में से एक को पूरा किया और यह दुनिया की कुछ सबसे बड़ी थर्मल कंपनी है और कंपनी के फंडामेंटल देखे तो आने वाले समय में उपर जायेंगे और कोयला आधारित थर्मल पावर उत्पादन क्षमता 10,440 मेगावाट है।

और कंपनी को साल दर साल घाटा हो रहा है। लेकिन आने वाले प्रोजेक्ट कंपनी के लिए कुछ उम्मीद जगा सकते हैं। Adani Power Share Target 2025 ₹800– ₹1200 के बीच होगा। यह शेयर छोटी अवधि में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है इसमें कंपनी का मिनिमम शेयर प्राइस ₹800 से ₹950 रह सकता है और एवरेज शेयर प्राइस ₹950 से ₹1150 रहेगा और थोड़ी ज्यादा परफॉरमेंस रही तो maximum share price ₹1150 से ₹1200 रह सकता है |

  • Minimum share price = ₹800 से ₹950
  • Average Share Price = ₹950 से ₹1150
  • Maximum share price = ₹1150 से ₹1200

अडानी पावर Share Price Target 2026

लॉन्ग टाइम की बात करे तो ये एक ऐसा शेयर है जो लाखो के करोड़ों बना सकता है और एक मल्टी बेगर रिटर्न देने वाला शेयर बनेगा और यह रिटर्न पिछले तीन वर्षों में 82 फीसदी का CAGR रहा है।

Adani Power Share Target 2025 ₹1200– ₹1500 के बीच होगा। यह शेयर छोटी अवधि में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है इसमें कंपनी का मिनिमम शेयर प्राइस ₹1500 से ₹1550 रह सकता है और एवरेज शेयर प्राइस ₹1550 से ₹1600 रहेगा और थोड़ी ज्यादा परफॉरमेंस रही तो maximum share price ₹1600 से ₹1700 रह सकता है |

  • Minimum share price = ₹1200 से ₹1550
  • Average Share Price = ₹1550 से ₹1600
  • Maximum share price = ₹1600 से ₹1700

अडानी पावर Share Price Target 2030

इंडिया दुनिया में बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है तो आप हिसाब लगा सकते है की इंडिया के अंदर बिजली की कितनी ज्यादा डिमांड है अडानी पावर के लिए यह एक बड़ी सकारात्मक बात है। कंपनी के प्रबंधन के पास लंबे समय में विकास की अच्छी गुंजाइश है।

Adani Power Share Target 2030 ₹1700– ₹2500 के बीच होगा। यह शेयर छोटी अवधि में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है इसमें कंपनी का मिनिमम शेयर प्राइस ₹1700 से ₹1750 रह सकता है और एवरेज शेयर प्राइस ₹1750 से ₹1900 रहेगा और थोड़ी ज्यादा परफॉरमेंस रही तो maximum share price ₹1900 से ₹2500 रह सकता है |

  • Minimum share price = ₹1700 से ₹1750
  • Average Share Price = ₹1750 से ₹1900
  • Maximum share price = ₹1900 से ₹2500

Shareholding pattern of Adani Power

Promoters 74.97%
Public 7.47%
FII 12.53%
DII 5.03%
Others 0%

Competitors of Adani Power

  • NLC India Ltd
  • KSK Energy Ventures Ltd
  • KEC International Ltd
  • JSW Energy Ltd
  • Jaiprakash Power Ventures Ltd
  • Gujarat Industries Power Company Ltd

अडानी पावर की कमजोरियां

  • अडानी पावर कंपनी बहुत ज्यादा सुखियो में रहती है |
  • Adani Power ने पिछले 3 वर्षों में -61.96 % की खराब revenue growth दिखाई है ।
  • अडानी पॉवर पर ₹15,299.21 करोड़ का कर्ज है
  • 0.22 का कम इंटरेस्ट कवरेज रेश्यो ।
  • कंपनी के पास -0.15 के संचालन से नकारात्मक नकदी प्रवाह है ।
  • कंपनी 218.52 के उच्च EV/EBITDA पर कारोबार कर रही है ।
  • प्रमोटर होल्डिंग 25.33 % पर गिरवी रखी गई है
  • Adani Power पिछले 3 वर्षों में कंपनी का ROI -7.21 % खराब था।
  • Adani Power का पिछले 3 वर्षों में 0.63 % का खराब ROCE था

Adani Power Share FAQ

Q. Adani Power कंपनी किस सेक्टर में काम करती है?
Ans. Adani Power रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में काम करती है|

Q. Adani ग्रीन एनर्जी के मालिक कौन हैं?
Ans. गौतम अडानी कंपनी का मालिक है।

Q. अडानी पावर के सीईओ का क्या नाम है?
Ans.Adani Power के सीईओ श्री विनीत एस. जैन है|

Q. क्या अडानी पावर कर्ज मुक्त कंपनी है?
Ans. नहीं, कंपनी पर ₹15,299.21 करोड़ का कर्ज है।

Q. कौन सा बेहतर है Adani Power या टाटा पावर?
Ans. फिलहाल टाटा पावर कंपनी बेहतर दिख रही है।

Q. 2035 में Adani Power Share Price Target क्या होगा?
Ans. 2035 में Adani Power का शेयर 2550 रूपये या 3500 रूपये के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है|

यदि आपको ये Adani Power Share Price Target 2030 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top