Banking

कोटक महिंद्रा बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़ते हैं ? How to add nominee in Kotak Mahindra Bank ?

कोटक महिंद्रा बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़ते हैं ? How to add nominee in Kotak Mahindra Bank ?

About Kotak Mahindra Bank :- Kotak Mahindra Bank Limited एक भारतीय Banking और Financial Services Company है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। यह Personal Finance , Investment Banking , Life Insurance और धन प्रबंधन के क्षेत्रों में कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। यह नवंबर 2021 तक संपत्ति और बाजार पूंजीकरण द्वारा भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। फरवरी 2021 तक, बैंक की 1600 शाखाएँ और 2519 एटीएम हैं।

Kotak 811 Plan की जानकारी हिंदी में

1985 में , Uday Kotak ने परिवार और दोस्तों से ₹30 लाख के ऋण के साथ, एक निवेश और वित्तीय सेवा कंपनी के रूप में Kotak Capital Management Finance की स्थापना की। 1986 में , Anand Mahindra और उनके पिता Harish Mahindra ने कंपनी में ₹1 लाख का निवेश किया और बाद में इसका नाम बदलकर Kotak Mahindra Finance कर दिया गया। कंपनी शुरू में Bill Discounting और Lease और Hire Purchase गतिविधियों में लगी हुई थी।

फरवरी 2003 में, Kotak Mahindra Finance को भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ। इसके साथ, यह बैंक में परिवर्तित होने वाली भारत की पहली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बन गई। Kotak Mahindra Finance का नाम बदलकर Kotak Mahindra Bank कर दिया गया। उस समय, उदय कोटक की कंपनी में 56% हिस्सेदारी थी जबकि आनंद महिंद्रा की 5% हिस्सेदारी थी।

कोटक बैंक अपने ग्राहकों को Internet Banking और Mobile Banking की सुविधा देती है जिसके मदद से वह लोग अपना अकाउंट अपने Phone/Computer से कही से भी मैनेज कर सकते है | अपने अकाउंट को मैनेज करने की प्रक्रिया में इसकी एक और सुविधा आपको मिलती है जिस के मदद से ग्राहक अपने अकाउंट मे Nominee add/Update कर सकते है | आज की इस पस्त के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की कैसे आप ऑनलाइन तरीके से Kotak Mahindra Bank में Nominee जोड़ सकते है |

कोटक महिंद्रा बैंक सेकंड हैण्ड कार लोन

कोटक महिंद्रा बैंक मे नॉमिनी जोड़ने के लिए जरुरी चीजें –

  1. Kotak Net Banking Username और Kotak CRN ,
  2. Kotak Net Banking Password आपको पता होना जरुरी है ,
  3. Kotak 811 मोबाइल App का PIN ,
  4. बैंक मे Registered Mobile Number आपके पास होना चाहिए जिस से की बैंक द्वारा SMS से भेजा हुआ OTP आपको मिल सके |

ऑनलाइन तरीके से कोटक महिंद्रा बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़ें ?

Kotak Mahindra Bank में Nominee जोड़ने के 2 तरीके है जो की निम्न है :-

  1. Internet Banking के द्वारा ,
  2. Kotak 811 Mobile App के द्वारा ,

1. Internet Banking के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक मे नॉमिनी जोड़ें –

  • अपने Mobile / Computer मे Kotak Bank की Website को Open करे – Click Here
  • अब Login बटन पर Click करे और अपना CRN/Username और Password डाले |
  • बैंक मे Registered Mobile Number पर जो OTP आया है उसे भी डाले |
  • आपके अकाउंट मे Login होने के बाद बाईं तरफ आपको Service Request के option पर Click करना है |
  • अब नए पेज से Nominee Update के option पर Click करे |
  • अब स्क्रीन पर आए हुए पेज से लिस्ट मे दिए हुए आपके अकाउंट टाइप, अकाउंट नंबर को Click करे |
  • अब Kotak bank मे nominee add करने के लिए New Nominee के option को select करे और फिर Proceed बटन पर Click करे |
  • अब नए पेज पर nominee का नाम, उम्र, पता और nominee का आपके साथ क्या नाता है यह जानकारी डाले और फिर Terms and condition पर tick करे |
  • अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा उस OTP को स्क्रीन पर डाले और Confirm बटन पर Click करे |

कोटक महिंद्रा बैंक मुद्रा लोन कैसे ले 

2. Kotak 811 Mobile App के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक मे नॉमिनी जोड़ें –

  • अपने मोबाइल मे Kotak 811 App को Install करके उसमे Register करे |
  • अब App को Open करके नीचे दिए हुए Menu से Service Request के option को Select करे |
  • अब नए पेज से ‘Profile‘ option पर Click करे |
  • अब स्क्रीन से ‘Nominee Update‘ के option को Select करे |
  • अब अपना 6 अंक का MPIN डाले |
  • अब अपना Account Type Select करें जैसे की Saving/Current या फिर Fixed Deposit अकाउंट टाइप और अपने अकाउंट Number डालो |
  • अगर Nominee पहले से ही Registered है तो उस का नाम स्क्रीन पर Display होगा |
  • अगर आपको नया Nominee select करना है तो ‘New Nominee‘ के option  को सिलेक्ट करे और फिर ‘Proceed‘ बटन पर Click करे |
  • अब नए पेज पर Nominee का नाम, उम्र, पता और Nominee का आपके साथ क्या नाता है ये जानकारी डाले और ‘Submit‘ बटन पर Click करे |
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को स्क्रीन पर डाले और ‘Confirm‘ बटन पर Click करे |

यदि आपको यह How to add nominee in Kotak Mahindra Bank ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading