एयरटेल मोबाइल टावर कैसे लगवाए Airtel Tower Installation Apply Online 2022
एयरटेल मोबाइल टावर कैसे लगवाए Airtel Tower Kaise Lagwaye Apply Online 2022
भारती एयरटेल लिमिटेड, जिसे एयरटेल भी कहा जाता है, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय telecommunications सर्विसेज कंपनी है जो नई दिल्ली, दिल्ली एनसीटी में स्थित है यह दक्षिण एशिया और अफ्रीका में 18 देशों में बिज़नेस करती है और ये कंपनी GSM, 3G, 4G LTE, 4G + mobile services, fixed line broadband and voice services प्रोवाइड करती है यरटेल ने भी सभी भारतीय टेलीकॉम सर्किलों में अपनी VoLTE टेक्नॉलॉजी की शुरुआत की थी। यह भारत में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है और 439.84 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ दुनिया में चौथा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है |
और यह कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी से अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करती है क्योकि कंपनी अच्छा नेटवर्क प्रोवाइड करती है जिस से कस्टमर अच्छा इन्टरनेट चला सकते है और अच्छी कॉल कर सकते है और बहुत एरिया ऐसे है जंहा पर एयरटेल कम है और उन एरिया में भी कंपनी काम कर रही है और नये नये टावर लगा रही है तो यदि आपके एरिया के अन्दर एयरटेल का नेटवर्क नही तो आप एयरटेल कंपनी का टावर लगवा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है |
ये भी देखे :- मोबाइल टावर कैसे लगवाये 2022
एयरटेल मोबाइल टावर लगवाने के नियम (Rules)
- यदि आप Airtel मोबाइल टावर को किसी प्लाट में लगवाना चाहते हैं तो प्लाट 2000 स्क्वायर फिट का होना अनिवार्य है |
- यदि अपनी घर की छत पर टावर लगवाना चाहते है तो छत पर 500 स्क्वायर फिट का स्थान होना अनिवार्य है |
- गाँव में टावर के लिए 2500 स्क्वायर फिट जगह होनी अनिवार्य है |
- अस्पताल के निकट 100 मीटर की दूरी तक मोबाइल टावर नहीं लगाया जा सकता है
- Airtel टावर लगवाने के लिए आस पास के पडोस से NOC लेनी पड़ती है | Airtel Mobile Tower Kaise Lagwaye
उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2022
एयरटेल टावर लगाने के लिया क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरुरत है
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
- स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट – ये सर्टिफिकेट ये बताएगा की आपका बिल्डिंग मज़बूत है या नहीं
- नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट फ्रॉम लैंड ओनर और बिल्डिंग ओनर
- नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट FROM म्युनिसिपेलिटी
- बांड पेपर और एग्रीमेंट (ओनर और कंपनी के बीच)
राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2022
एयरटेल टावर लगवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया
How To Apply For Airtel Mobile Tower Installation :- भारत में Airtel मोबाइल टावर लगवाने के लिए तीन प्रसिद्ध कंपनी है, आप इन कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है Airtel Mobile Tower Kaise Lagwaye
- Indus Tower: http://www.industowers.com/
- Bharti Infratel: http://www.bharti-infratel.com/
- ATC Tower: http://www.atctower.in
सबसे प्रसिद्ध टावर कंपनी Indus Towers है| इस कम्पनी के ऑफिस कई स्थानों पर है, इसका हेड ऑफिस गुडगाँव में है| दूसरी कम्पनी Bharti Infratel Limited है, यह कम्पनी सुनील भारती मित्तल की है | तीसरी कंपनी ATC Tower अथार्त American Tower Corporation है, यह भारत में प्रचिलत कंपनी है | mobile tower ke nuksan in hindi
Other Company
- Aircel
- American Tower Co India Ltd
- Bharti Infratel
- BSNL Telecom Tower Infrastructure
- Essar Telecom (ETIPL)
- GTL Infrastructure
- HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
- Idea Telecom Infrastructure
- India Telecom Infra Ltd
- Indus Towers Ltd
- Quippo Telecom Infrastructure Ltd [Viom Networks Ltd]
- Reliance Infratel
- Tower Vision India Pvt. Ltd
- Vodafone
- Ascend Telecom Infrastructure
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
एयरटेल मोबाइल टावर लगवाकर कितने पैसे कमाए जा सकते है
Airtel मोबाइल टावर लगवाकर कितने पैसे कमाए जा सकते हैं ये आपकी जगह पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी आप 10 हजार से लेकर 50000 हजार तक का किराया ले सकते हैं अगर आपकी जगह किसी बड़े शहर में है तो फिर आप 1 लाख रूपये तक का किराया ले सकते हैं| How To Apply For Mobile Tower Installation
एयरटेल टावर लगाने से कोई सेहत पर क्या नुकसान होगा
Airtel मोबाइल टावर लगाने से वहां आसपास रहने वाले लोगो को cancer, headache, memory loss, low sperm count, pregnancy problem etc. का खतरा होता है लेकिन अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है फिर भी experts का कहना है की यह संभव है क्यूंकि टावर से निकलने वाली frequency बहुत खतरनाक होती है | How To Apply For Airtel Mobile Tower Installation
Airtel Mobile Tower Expansion Location Hindi
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Airtel Tower Installation Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. Airtel Tower Kaise Lagwaye