Dealership

अमूल पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Amul Cattle Feed Distributorship Hindi

अमूल पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Amul Cattle Feed Distributorship Hindi

डेयरी उत्पाद में Amul ( Anand Milk Unions Limited ) एक लोकप्रिय ब्रांड है और इंडिया के अन्दर सबसे भरोसेमंद डेरी प्रोडक्ट कंपनी है “अमूल ने भारत की White Revolution को बढ़ावा दिया, जिसने देश को दूध और दूध उत्पादों का दुनिया का सबसे बड़ा Producer बना दिया Butter Market में अमूल का 85 % हिस्सा है |

जेपी सीमेंट एजेंसी कैसे ले Jaypee Cement Agency Dealership Hindi

और Cheese मार्किट में यह कंपनी लीडर है आज इस कंपनी के उपर लोग आंख बंद करके भरोसा करते है इस कंपनी का फेमस स्लोगन The Test of India है और आज कंपनी के इंडिया में लगभग 7200 आउटलेट और 800 पार्लर हैं  इसके कंपनी के पशु आहार की भी अच्छी डिमांड है क्योकि यह कंपनी अच्छी क्वालिटी का Cattle Feed बनाती है और इंडिया के अन्दर इसके Amul Cattle Feed Distributor है जो कंपनी के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाते है तो कोई भी person यदि Amul Cattle Feed Distributorship लेना चाहते है और अपना अच्छा बिज़नेस शुरु कर सकता है |

ये भी देखे :- पतंजलि पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप

अमूल पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है Amul cattle feed Distributorship

Amul Pashu Aahar Distributorship Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है या अपने डीलर बनाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है |

मोंगिया स्टील TMT Bars डीलरशिप कैसे ले Mongia Steel TMT Bars Dealership Hindi

इसे Dealership या Distributorship कहते है इसी तरह Amul Pashu Aahar भी अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पंहुचाने के लिए अपनी Distributorship देती है तो कोई  भी person यदि कैटल फीड का बिज़नेस करना चाहता है तो अमूल पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले सकता है और अच्छे पैसे  कमाए जा सकते है | Amul Pashu Aahar agency kaise le 

अमूल पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी चीजे

Amul Pashu Aahar Distributorship Requirement :- यदि कोई भी अमूल पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- Amul Pashu Aahar Distributorship के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : – Amul Pashu Aahar Distributorship के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और अमूल पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

Amul Pashu Aahar एजेंसी के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट (Amul Pashu Aahar Distributorship Cost)

L’Oreal कॉस्टमेटिक की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले L’Oreal Cosmetic Distributorship Hindi

Investment For Amul Pashu Aahar Distributorship Hindi :- इसके अन्दर Investment एक स्टोर के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह Shop है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि Shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |

  • Security Fees :-  Rs. 2  Lakhs To Rs. 3 Lakhs
  • Shop & Storage/Godown Cost  :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 8 Lakhs To Rs. 10 Lakhs

अमूल पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन

Land For Amul Pashu Aahar dealership Hindi :- इसके अन्दर जमीन एक ऑफिस के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है

  •  Office :- 100 Square Feet To 200 Square Feet
  • Godown :- 500 Square Feet To 1000 Square Feet

Total Space :- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet

Amul Pashu Aahar डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए दस्तावेज

Document For Amul Pashu Aahar Distributorship Hindi :- यदि कोई भी person Amul पशु आहार की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते है तो कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी |

लैक्मे कॉस्मेटिक्स की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Lakmé Cosmetics Distributorship Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

अमूल पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Apply For Amul Pashu Aahar Distributorship Hindi :- यदि आप Amul अमूल पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

1.  सबसे पहले Amul की ऑफिसियल website पर जाये |

2. Home Page पर B2B  का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |

3. फिर नया पेज ओपन होगा नये पेज पर  Amul Pashu Aahar Distributor Registration  का आप्शन मिलेगा वंहा क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

 

 

4. Form को पूरा भरने के बाद submit के ऊपर क्लिक करे फिर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और कुछ दिन के company की तरफ से कॉल आयेगी |

DS Group डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले DS Group Distributorship Hindi

अमूल पशु आहार एजेंसी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin in Amul Pashu Aahar Distributorship :- Amul Pashu Aahar cattle feed Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है ( Amul Pashu Aahar dealership Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |

 Amul Pashu Aahar Contact Number

Email: customercare@orderme.co.in

Patanjali Ayurved Limited,
Haridwar, Uttarakhand – 249401
Helpline number – 1860-1800-180 & 01245000076 (Monday to Saturday 7 am to 8 pm)

Website :- Click Here

 Amul cattle feed Distributorship Expansion Location

Yamaha बाइक एजेंसी कैसे खोले Yamaha Bike Agency Hindi

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Amul cattle feed Distributorship Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading