अपने मकान में बैंक कैसे खुलवाएं? Bank Ko Building Kiraye Per Kaise De

अपने मकान में बैंक कैसे खुलवाएं? Bank Ko Building Kiraye Per Kaise De | Rent Your Property Bank

Apane makan me bank kaise khulvaye आज भारत में बहुत सारे बैंक काम कर रहे है  जैसे Bank of Baroda, Punjab National Bank, State Bank of India, Bank of India, Canara Bank, Union Bank of India, Axis Bank, H d f c bank, Bank of Maharashtra, क्योकि इंतना बड़ा कस्टमर बेस है और सभी आने अपने अकाउंट ओपन करवा रखे है और जब से जनधन योजना चली उसके बाद तो करोड़ों बैंक अकाउंट ओपन किये गये

तो आज बैंक के उपर बहुत ज्यादा लोड है इसलिए बैंक आज नई नई बिल्डिंग लेकर काम कर रहे है और क्योकि बैंक खुद की बिल्डिंग खरीद नही सकता है इसलिए बैंक द्वारा बिल्डिंग किराये पर ली जाती है तो इसलिए बहुत से लोगो के पास बिल्डिंग खाली रहती है तो वो बैंक को किराये पर दे सकते है तो यदि आपके पास Building खाली है और पैसे कमाना चाहते है तो Bank Ko Building kiraye Per  De सकते है |

आप बिल्डिंग या घर किसी बैंक को रेंट पर देना चाहते है; तो ये एक इनकम का बेहतर ऑप्शन रहेगा। पर उसके लिए आवश्यक नियम एवं प्रक्रिया होती है। संबंधित बैंक की कंडिशन्स क्या-क्या होती है ये आपको मालूम होना चाहिए। तो चलिए ‘अपने मकान में बैंक कैसे खुलवाएं’ इसकी क्या प्रोसेस होती है ये पहले से जानते है।

बैंक को जमीन किराये पर देने के लिए जरुरी दस्तावेज Rent Your Property Bank

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें SBI NetBanking Registration Hindi

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address

 Bank ko Building Kiraye Pr Kaise De देने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए

बैंक का 2018 के मार्च तक पूरे देश में 170 ब्रांच खोलने का टारगेट है. बैंक के लिए 1200 से लेकर 1500 वर्ग फुट स्पेस की आवश्यकता होगी. साथ ही साथ एटीएम के लिए 80 से 100 वर्ग फुट की स्पेस की आवश्यकता है|

  • Bank Branch :- 1200 से लेकर 1500 वर्ग फुट
  • Bank ATM :- 80 से 100 वर्ग फुट

 Rent Your Property Bank के लिए अप्लाई कैसे करे

bank ko building kiraye pr kaise de  :- SBI Bank को जमीन किराये पर देना चाहते है तो इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है इसके लिए bank से कांटेक्ट करे क्योकि bank जिस एरिया के अन्दर अपनी ब्रांच ओपन करना चाहते है उसके लिए पहले लोकेशन देता है और उसके लिए अप्लाई करवाता है उसके बाद जो बिल्डिंग bank को सही लगती है उसको bank द्वारा किराये पर लिया जाता है निचे bank का नंबर दिया गया है वंहा से bank से कांटेक्ट कर सकते है |

किसी भी बैंक को अगर नई ब्रांच ओपन करनी हो या जगह कम पड़ रही हो तो वेबसाईट पर और अखबार में एड्वर्टाइज़्मन्ट देती है। जिसपे सारी कंडिशन्स लिखी होती है; जैसे जगह कितनी, कहा और कैसी चाहिए। आप ऑफलाइन/ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते है; बैंक की संबंधित कमिटी सारे एप्लिकैशन्स की इंक्वायरी करके अनुकूल जगह का सिलेक्शन करती है। साथ में नीचे दिए गए बातें भी बैंक ध्यान में लेती है,

  •  ग्राउंड फ्लोअर (प्राधान्य)
  •  इलेक्ट्रिसिटी, पार्किंग, पानी की सुविधा
  • प्राइम लोकैशन
  • आसपास की जगह में स्थित बैंक , एटीएम तथा किसी भी वित्तीय संस्था की जानकारी
  • जगह 1200 से 1500 स्क्वेर फुट (इससे ज्यादा मेट्रोसिटी में)

आपके जगह का सिलेक्शन के बाद

Bank ko building किराए पर देने के लिए प्रक्रिया :

  • आपको प्रॉपर्टी के डाक्युमेन्ट सबमिट करने पड़ेंगे; आपके पहचानपत्र के साथ।
  •   संबंधित जगह को लेकर कानूनी खटला नहीं होना चाहिए।
  •  बैंक MOU (Memorandum Of Understanding) प्रस्तुत करता है जिसमें रेंट, डिपॉज़िट, क्या कन्स्ट्रक्शन किए गए है, टर्मनैशन इन सबके बारें में जानकारी होती है।
  • रजिस्टर ऑफिस में स्टांप ड्यूटी भरके इस व्यवहार की रेजिस्ट्री की जाती है।

बैंक को जमीन किराये पर देने पर कितना किराया मिलता Rent Your Property To   Bank

यदि आप अपनी जमीन bank को किराये पर देते है तो इसके अन्दर बैंक ब्रांच के लिए अलग किराया दिया जाता है और एटीएम के लिए अलग किराया  दिया जाता है लेकिन यदि bank को बिजली के जेनरेटर की सुविधा देते है तो bank उसके लिए अलग से किराया देता है ये bank द्वारा फिक्स किया जाता है की कितने घंटे की light सर्विसेज लेना चाहते है उस हिसाब से किराया दिया जाता है |

बिजली सप्लाई के लिए बैंक के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें कितने घंटे बिजली सर्विस की आवश्यकता होगी और उसी हिसाब से ही बैंक आपको किराया प्रदान करेगी यानी कि हम कह सकते हैं कि अगर आप अपनी जमीन को एसबीआई बैंक को किराए पर देते हैं तो आप अच्छा किराया प्राप्त कर सकते हैं। Rent Your Property Bank

PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है PPF Account Details Hindi

List of private banks in India

  • Axis Bank
  • Bandhan Bank
  • CSB Bank
  • City Union Bank
  • DCB Bank
  • Dhanlaxmi Bank
  • Federal Bank
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • IndusInd Bank
  • IDFC FIRST Bank
  • Jammu & Kashmir Bank
  • Karnataka Bank
  • Karur Vysya Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • IDBI Bank
  • Nainital bank
  • RBL Bank
  • South Indian Bank
  • Tamilnad Mercantile Bank

Government Banks In India Names

  • State Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Bank of Baroda
  • Canara Bank
  • Union Bank of India
  • Bank of India
  • Indian Bank
  • Central Bank of India
  • Indian Overseas Bank
  • UCO Bank
  • Bank of Maharashtra
  • Punjab & Sindh Bank

Largest Public Sector Banks After Merger

Bank Rank
State Bank of India 1
Bank of Baroda 2
Punjab National Bank 3
Union Bank Of India 4
Indian Overseas Bank 5
Canara Bank 6
Indian Bank 7
UCO Bank 8
Bank of India 9
Central Bank of India 10
Bank of Maharashtra 11
Punjab & Sind Bank 12

 

Apane makan me bank kaise khulvaye FAQ

Q. भारत में कितने Public sector के बैंक हैं?
A. भारत में कुल 12 Public sector के बैंक हैं। उम्मीदवार इस लेख में भारत में सरकारी बैंकों की 2024 की सूची देख सकते हैं।

Q. भारत में नंबर 1 Public sector का बैंक कौन सा है / भारत का नंबर 1 सरकारी बैंक कौन सा है?
A. भारतीय स्टेट बैंक 2024 में भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की सूची में सबसे ऊपर है। यहां हमने इस लेख में भारत में सरकारी बैंकों की सूची 2024 का विवरण जोड़ा है।

Q. भारत में कौन सा बैंक public sector का बैंक है / भारत में कौन सा बैंक सरकारी बैंक है?
A. सार्वजनिक क्षेत्र एक सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है जहां सरकार की उस बैंक में 51% से अधिक हिस्सेदारी है।

Q. भारत का नंबर 3 Public sector कौन सा है?
A. भारत में Public sector की सूची 2024 में नंबर 3 स्थान पर रहने वाला बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा है।

Q. विलय के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक कौन सा है?
A. विलय के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक है।

Q. 2024 में भारत के 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कौन से हैं?
A. 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन बैंक , यूको बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र।

Q  Bank ko building kiraye pr kaise de ?
Ans . इसके लिए पहले आपको बैंक ब्रांच के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके पश्चात बैंक सुनिश्चित करें कि कि आप की जमीन बैंक ब्रांच एटीएम खोलने के लिए सही है अथवा नहीं। अगर आप की जमीन एटीएम नियर बैंक ब्रांच खोलने के लिए सही है तो बैंक द्वारा आप की जमीन किराए पर ले ली जाएगी।

Q . क्या Bank building किराए पर लेती है?
Ans . जी हा,  बैंक जमीन पर बनी बिल्डिंग को किराए पर लेती है ताकि वह उसमें बैंक ब्रांच यह एटीएम का निर्माण कर सकें। क्योंकि एसबीआई बैंक खुद अपनी बिल्डिंग का निर्माण नहीं करती है। Rent Your Property Bank

यदि आपको यह Rent Your Property To Bank Hindi 2024 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये Rent Your Property Bank

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top