Franchise

अपोलो डायग्नोस्टिक्स फ्रेंचाइजी कैसे ले Apollo Diagnostics Franchise Hindi

अपोलो डायग्नोस्टिक्स फ्रेंचाइजी कैसे ले Apollo Diagnostics Franchise Hindi

Apollo Hospitals देश के सबसे अधिक मांग वाले अस्पतालों में से एक है। अपोलो अस्पताल की एक शाखा अपोलो फार्मेसी दवा उपलब्ध कराने का सफल बिज़नेस कर रही है, Hospital Group ने भी अपनी शाखाएँ खोली हैं और भारत के कई शहरों में Apollo Diagnostic Centers शुरू किए हैं सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने के अपने मिशन के तहत, अपोलो हॉस्पिटल्स ने लोगों के परीक्षण के लिए सुविधाजनक स्थानों पर कई diagnostic centers खोले अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप देश में हर साल 35 लाख हाई-क्वालिटी डायग्नोस्टिक टेस्ट देता है।

इसके 95% मरीज अपोलो डायग्नोस्टिक लैब द्वारा किए गए डायग्नोस्टिक परीक्षणों की सराहना करते हैं और उन पर विश्वास करते हैं। उन्होंने इन केंद्रों को बेहतरीन रेटिंग दी है 18 महीने के थोड़े से समय में, अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर देश में 0 से 100 से अधिक हो गये है तो कोई भी person यदि अपना Diagnostics सेण्टर खोलना चाहता है तो Apollo Diagnostics Franchise ले सकते है |

MedPlus Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

अपोलो डायग्नोस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी क्या है (Apollo Diagnostics Franchise Hindi)

What Is Apollo Diagnostics Franchise Hindi :- Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह से Apollo Diagnostics भी अपने नाम से मेडिकल ओपन करवाती है तो कोई भी Person जो अपना मेडिकल ओपन करना चाहता है तो वहApollo Diagnostics Franchise लेकर बिज़नेस कर सकता है |

Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले  

अपोलो डायग्नोस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी के फायदे

  • Reputation वाला ब्रांड :- Apollo Diagnostics  इंडिया के अन्दर एक Apollo Diagnostics  ब्रांड है इसलिए बिज़नेस चलाने में आसानी हो जाएगी |
  • High profits :- SERVICES के अन्दर कंपनी बहुत अच्छा प्रॉफिट मार्जिन देती है और Apollo Diagnostics  भी कमीशन देती है |
  • Quality learning :- ये अपने employees को Diagnostics  प्रोडक्ट के बारे सभी चीज बताते है |

अपोलो डायग्नोस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For Apollo Diagnostics Franchise इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट स्टोर के लिए करनी पड़ती है उसके बाद कंपनी को फ्रैंचाइज़ी फीस देनी पड़ती ही और एक Godown के लिए करनी पड़ती है इन सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे ;

  • Brand fee  :- Around Rs. 1 Lakhs.
  • Shop Cost :- Around Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs (includes Interior Design, Equipment Cost, Drug License, Initial Inventory)

Total Investment :- Around Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs

Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले  

Apollo Diagnostics फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन

 Land For Apollo Diagnostics Franchise इसके अन्दर जमीन एक shop के लिए चाहिए और एक godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Store Size :- 200 Sq.ft – 250 Sq.ft (can be taken on rent also)

अपोलो डायग्नोस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज़

Documents For Apollo Diagnostics Franchise 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

 ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले 

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Apollo Diagnostics के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Registration For Apollo Diagnostics Franchise यदि कोई भी Apollo Diagnostics Franchise  के लिए रजिस्ट्रेशन करने चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

  1. सबसे पहले Apollo Diagnostics  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
  2. Home पेज पर एक Contact Us  का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |
  3. Contact Us पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा |
  4.   इस फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल्स भरे और सबमिट करे दे |
  5. अब कंपनी आप से कांटेक्ट कर लेगी

Profit Margin In Apollo Pharmacy Franchise

Apollo Diagnostics Franchise  :- के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी SERVICES  पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत सी प्रकार की SERVICES  देती  है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब Franchise  दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |

Apollo Diagnostics Franchise Contact Number

orporate office – Hyderabad
Apollo Health and Lifestyle Limited
7-1-617/A,7th Floor,
Imperial Towers,
Ameerpet,
Hyderabad-500038,
Customer Care: customer.care@apollodiagnostics.in

Expansion Location

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले  

यदि आपको यह Apollo Diagnostics Franchise  In India Hindi की जानकारी पसंद  आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading