अयोध्या में शुरू करे 10 बिज़नेस Ayodhya Me Konsa Business Kare

Last updated on June 5th, 2024 at 04:12 pm

अयोध्या में शुरू करे 10 बिज़नेस Ayodhya Me Konsa Business Kare

500 साल बाद अयोध्या में राम जी अपने महल में आ रहे है इसलिए अयोध्या में भव्य मंदिर बनाया गया है जिसमे 22 जनवरी 2024 राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिस के लिए अयोध्या को सजा दिया गया है और दुनिया के करोड़ों हिन्दू में खुशी की लहर है और सभी राम जी के दर्शन करना चाहते है जिसके लिए सभी Ayodhya आ रहे है

और 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी के लिए 23 जनवरी को मंदिर खोल दिया जायेगा उसके बाद लाखो श्रद्धालु यंहा हर दिन राम जी के दर्शन करेंगे और इस से अयोध्या में कारोबारियों को ज्यादा से ज्यादा काम मिलेगा क्योकि कोई भी श्रद्धालु यदि दर्शन करने आता है वह वंहा रुकता है तो उसे रूम चाहिए उसे प्रसाद लेना होता है तो कोई मिठाई की शॉप चाहिए उसे ट्रेवल करना होता है तो उसे वंहा बस रिक्सा या गाड़ी भी चाहिए और बच्चे साथ है

तो खिलोने वाली दुकान भी चाहिए ऐसे झूले भी चाहिए और फूल भी खरीदते है इसके साथ यदि कुछ प्रिंटिंग वाली टी शर्ट मिलती हो जैसे राम मंदिर या फिर राम जी प्रिंटिंग वाली टी शर्ट भी खरीद लेते है ऐसे एक श्रद्धालु इतने सारे कारोबारियों को काम देता है तो इसलिए कहा जा रहा है की जैसे राम मंदिर का निर्माण हुआ है Ayodhya में कारोबारियों में खुशी की लहर है और उनके बिज़नेस में दिन रात बढ़ोतरी हो रही है

तो यदि आप Ayodhya में रहे है या फिर कंही भी रहते है और Ayodhya में रहकर कुछ काम करना चाहते है तो हम यंहा कुछ अच्छे बिज़नेस बता रहे है जो आप वंहा शुरू कर सकते है |

Indian Oil पेट्रोल पंप कैसे खोले 2024 

अयोध्या में होटल शुरू करे

Start Hotel in Ayodhya :- कोई भी श्रद्धालु Ayodhya राम जी दर्शन करने आएगा तो आते ही कोई अच्छा रूम देखेगा जिस से आराम से अपना सामान रख सके फ्रेश हो सके स्नान कर सके उसके बाद ही राम जी के दर्शन करने जायेंगे तो इसके लिए श्रद्धालु Ayodhya आने से पहले कोई अच्छा सा होटल सर्च करेंगे जो अच्छी लोकेशन पर हो और अच्छी साफ़ सफाई मिले

इसलिए Ayodhya इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है IHCL, मैरियट और सरोवर जैसी बड़ी होटल कंपनियां शहर में बहुत सारे होटल बना रही हैं। कमरों की बढ़ती मांग के साथ, अयोध्या घूमने आने वालों को स्थानीय संस्कृति और भोजन का स्वाद देने के लिए लगभग 550 ‘होम स्टे’ केंद्रों की भी प्लानिंग बनाई जा रही है।

तो यदि आपके अच्छी इन्वेस्टमेंट है तो आप अपना एक अच्छा होटल बना सकते है या फिर वंहा कोई बिल्डिंग रेंट पर लेकर वंहा होटल बना सकते है और अच्छा पैसे कमा सकते है | Ayodhya Me Business Kare

  • निवेश = 15 से 40 लाख रुपये
  • जगह = 500 से 2000 स्क्वायर फीट
  • कमाई = 10 से 30 हजार प्रतिदिन

रेस्टोरेंट शुरू करे

Start a Restaurant :- श्रद्धालु Ayodhya राम जी दर्शन करने आएगा तो खाना जरुर खायेगा और सभी अच्छा खाना पसंद करते है  इसलिए सभी कोई अच्छा Restaurant देखते है जंहा खाना खा सके इसलिए यदि अच्छा खाना बनाना आता है तो आप Ayodhya में एक अच्छा सा Restaurant खोल सकते है इसके अन्दर आप कोई बिल्डिंग किराये पर ले सकते है और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है |

  • निवेश = 5 से 5 लाख रुपये
  • जगह = 100 से 150 स्क्वायर फीट
  • कमाई = 3 से 10 हजार प्रतिदिन

टूर एंड ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस शुरू करें

Travel Agency Business :- Ayodhya राम जी दर्शन करने आएंगे तो आसपास के एरिया देखने के लिए जरुर जायेंगे उसके लिए बस रिक्सा या फिर गाड़ी की जरुरत पड़ेगी इसलिए Travel Agency का बिज़नेस जोर सोर से चलेगा पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी की तैयारी के लिए राज्य सरकार ने पिछले साल एक अरब रुपये (करीब 12.05 मिलियन डॉलर) दिए थे, पर्यटन के क्षेत्र की एक कंपनी अनुसार, इस पैसे का इस्तेमाल शहर में मंदिरों और अन्य मनोरंजक स्थानों को ठीक करने के लिए किया जा रहा है

तो यदि आपके अच्छी गाड़ी तो आप एक Travel Agency शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है |

  • निवेश = 2 से 10 लाख रुपये
  • जगह = 100 से 150 स्क्वायर फीट
  • कमाई = 3 से 10 हजार प्रतिदिन

फुल की दुकान शुरू करे

Flower Shop Business :- मंदिर में राम जी के दर्शन करने आयेंगे तो प्रसाद के साथ फुल भी लेके जायेंगे तो फुल की डिमांड अच्छी बढ़ने वाली है इसलिए यदि कोई Ayodhya में काम करना चाहता है तो फूल की दुकान खोल सकते है  इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि  बड़े लेवल पर बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि छोटी शॉप के साथ  छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है | Ayodhya Me Business Kare

  • निवेश = 1 से 2  लाख रुपये
  • जगह = 100 से 150 स्क्वायर फीट
  • कमाई = 3 से 10 हजार प्रतिदिन

खिलौने की दुकान शुरू करे

Toy Shop Business :- बड़ो के साथ दर्शन करने बच्चे भी आयेंगे और बच्चे को सबसे ज्यादा खिलोने पसंद होते है आज के समय में खिलोनो की एक बहुत बड़ी मार्किट है जिसमे की भिन्न भिन्न प्रकार के खिलोनो का बिजनेस किया जाता है जैसे की प्लास्टिक के खिलोने , रबर के खिलोने और बिजली या बैटरी से चलने वाले खिलोने बच्चो

का मनपसंद खेल अपने खिलोनो से खेलना होता है और जब भी उने अपनी पसंद का खिलौना नहीं मिलता वे रोना शुरू कर देते है यह खिलौने बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। छोटे बच्चों के लिए खिलौने सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि खेल-खेल में पढ़ाई करने के लिए भी काम में लिए जाते हैं। Ayodhya Me Business Kare

  • निवेश = 2 से 5 लाख रुपये
  • जगह = 100 से 150 स्क्वायर फीट
  • कमाई = 3 से 10 हजार प्रतिदिन

कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडिया

नारियल सप्लाई बिज़नेस शुरू करें

Nariyal Supply Business :- नारियल का इस्तेमाल प्रसाद और हवन दोनों के लिए किया जाता है इसलिए जितने भी तीर्थ स्थान है वंहा पर नारियल की अच्छी डिमांड रहती है तभी नारियल का बिज़नेस अयोध्या जैसी पवित्र स्थल पर भी बहुत सफल होने वाला है अयोध्या नगरी राम मंदिर के उद्घाटन के बाद हवन पर पूजा करने के लिए प्रसाद नारियल की बहुत खपत बढ़ सकती है इसलिए Ayodhya में नारियल सप्लाई का काम शुरू कर सकते है |

  • निवेश = 2 से 5 लाख रुपये
  • जगह = 100 से 150 स्क्वायर फीट
  • कमाई = 3 से 10 हजार प्रतिदिन

प्रसाद और मिठाई की दुकान

Prasad and Sweets Shop :- कोई भी तीर्थ स्थान हो वंहा प्रसाद की अच्छी डिमांड रहती है क्योकि हम कंही भी जाये किसी मंदिर में प्रसाद लेके जरुर जाते है और मंदिर में भोग लगाते है सभी जगह अलग अलग प्रसाद का भोग लगता है जैसे लड्डू बूंदी ,मिठाई पेड़ा चूरमा नारियल ऐसे अलग अलग प्रसाद का भोग लगाते है तो इसलिए राम जी को भी प्रसाद का भोग लगेगा और इसलिए मिठाई की अच्छी डिमांड रहेगी तो आप Ayodhya में अपनी एक मिठाई और प्रसाद की दुकान खोल सकते है |

  • निवेश = 2 से 10 लाख रुपये
  • जगह = 100 से 150 स्क्वायर फीट
  • कमाई = 3 से 10 हजार प्रतिदिन

जय श्री राम टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस शुरू करें

T Shirt Printing Business Kese Kare :- आज हम किसी भी तीर्थ पर चले जाये जैसे हरिद्वार जाये तो वंहा हमने जय भोले नाथ के नाम से टी शर्ट मिलेगी ऐसे ही अलग अलग तीर्थ के हिसाब से अलग अलग प्रकार के कपडे मिल जायेंगे अयोध्या में जय श्री राम के नाम की टी – शर्ट प्रिंटिंग का भी भविष्य बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि दुनिया भर से लोग जब अयोध्या में राम मंदिर देखने आएंगे

तो वहां पर टी-शर्ट की भी डिमांड लोग करते हैं जैसे कि मथुरा में श्री कृष्ण के नाम की शर्ट है सर पर पहनने वाली टोपिया बहुत बिकती है ऐसे ही राम मंदिर में श्री राम के नाम से टी – शर्ट प्रिंटेड और टोपी भी खूब डिमांड में रहेगी।

यदि आपको यह Ayodhya Me Business Kare Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top