मधुमक्खी पालन बिज़नेस कैसे शुरु करे Beekeeping Business Hindi
मधुमक्खी पालन बिज़नेस कैसे शुरु करे Beekeeping Business Hindi
मधुमक्खी पालन बिज़नेस की बात करे तो आज यह बिज़नेस सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस में से एक है क्योकि आज शहद की डिमांड बहुत ज्यादा है क्योकि शहद एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल बहुत सी जगह किया जाता है जैसे बहुत सी मिठाई और आयुर्वेद दवाई बनाने के लिए ऐसे बहुत सी जगह शहद का इस्तेमाल किया जाता है

तभी शहद की डिमांड बढ़ चुकी है और मधुमक्खी पालन बिज़नेस अच्छे लेवल पर हो रहा है और बहुत से लोग इस बिज़नेस से लाखो रुपये कमा रहे है और इस बिज़नेस के लिए सरकार द्वारा अच्छी आर्थिक सहायता की जाती है और बिज़नेस के लिए सरकार द्वारा लोन दिया जाता है जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग इस बिज़नेस में लगे तो कोई भी person यदि अपना छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो Beekeeping Business Hindi शुरु कर सकता है और अपना बिज़नेस चला सकता है |
ये भी देखे :- मूंगफली होलसेल बिज़नेस कैसे करे
मधुमक्खी पालन का बिज़नेस के लिए किस किस चीज की जरुरत पड़ती
Beekeeping Business Hindi Requirements :- यदि मधुमक्खी पालन का business करते है तो इसके लिए कई चीज की जरुरत पड़ती है क्योकि इस बिज़नेस के लिए कुछ सामान खरीदना पड़ता है जिसके लिए इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है Beekeeping Business Hindi
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- बिज़नेस प्लान (Business plan)
- वाहन (Vehicle)
- 200 से 300 पेटियां
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |
मधुमक्खियां कहां पाली जाए Madhumakhi Palan Kahan Karen
सबसे पहले तो मधुमक्खी पालन के लिए जनवरी से मार्च तक का महीना एवं सबसे बेहतर नवम्बर से फरवरी महीना होता है। कभी भी मधुमक्खी पालन साफ सूथरी जगह पर करना चाहिए। जहां पर फूलों की खेती हो वहां मधुमक्खी पालन का business ज्यादा से ज्यादा चल सकता है क्योंकि मधुमक्खियां जितना फूलों पर जाकर रस लेती है, उतना ही अच्छा शहद हमें प्राप्त होता है। फिर आप पर निर्भर है कि आप उस जगह की सुरक्षा करते है
मधुमक्खी पालन में कितना आएगा खर्च? (Expenses in Honey Bee Farming)
यह कई Business पर डिपेंड करता है। कि आप किस स्तर पर इस Business को शुरू करना चाहते है। क्योकि इस व्यवसाय को 10 पेटी से भी शुरू किया जा सकता है और 100 पेटी से भी शुरू किया जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक यदि आप 10 पेटी से शुरुआत करते है तो आपका कुल खर्च 30 हजार से 40 हजार होगा, वही यदि 80 या 100 पेटी से शूरुआत करना चाहते हौ तो यह खर्च 2 या 3 लाख से ज्यादा का हो सकता है। madhumakhi palan box price
मधुमक्खी पालन का समय Requirements of Bee Farming
मधुमक्खी पालन के लिए जनवरी से मार्च तक का महीना उपयुक्त माना जाता है। नवम्बर से फरवरी के महीना भी मधुमक्खी पालन के लिए ठीक रहता है। मधुमक्खी पालन में किन किन चीजों की आवश्यकता होती है।/
- मधुमक्खियों के रहने के लिए bee boxes
- मधुमक्खी के छत्ते
- कपड़ा या जाली
- अलग अलग प्रकार के ब्रश
- चाकू
- मधुमक्खी का डंक निकालने का यंत्र
- प्रोपोलिस स्ट्रिप
- Bee फीडर
- शहद निकालने का उपरण
- पोलन ट्रैप
- मधुमक्खी के छत्ते का आंतरिक भाग
- दस्ताने
- शूज़
मधुमक्खी पालन बिज़नेस में लाभ
Beekeeping Business Profit :- इस बिज़नेस से एक बेहतर लाभ कमाया जा सकता है. एक डिब्बे मधुमक्खी से प्राप्त होने वाले 50 किलो शहद को अक्सर 100 रु. प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता है. अतः प्रत्येक डिब्बे से आपको रू 5,000 प्राप्त होते हैं. बड़े पैमाने पर इस बिज़नेस को करने से प्रति महीने 1 लाख 15 हज़ार रूपए तक का लाभ प्राप्त हो सकता है. बड़े पैमाने के बिज़नेस में तैयार किये गये मधु का मूल्य प्रति किलोग्राम रू 250 के आस पास का होता है. madhumakhi palan yojana
मधुमक्खी फार्म की जानकारी (Honey Bee Farming Information)
मधुमक्खी पालन से काफी अच्छा लाभ कमाया जा सकता है. फार्म के एक मधुमक्खी के डिब्बे से आपको वर्ष भर में 50 किलोग्राम शहद और 2 से 3 डिब्बे मधुमक्खियाँ प्राप्त हो जाती है. इन नयी मधुमक्खियों से आपको पुनः इस Business को करने में मदद प्राप्त होती है.
- मधुमक्खियों की संख्या : एक डिब्बे में कुल 3 प्रकार की मधुमक्खियाँ रखी जाती है. इन तीन प्रकार की मधुमक्खियों में रानी मधुमक्खी, नर मधुमक्खी और श्रमिक मधुमक्खी शामिल होती हैं. एक डिब्बे में श्रमिक मधुमक्खी की संख्या 30,000 से 1 लाख तक की होती है. इसमें नर मधुमक्खी की संख्या 100 के आस पास की होती है. इसमें रानी मधुमक्खी की संख्या केवल 1 होती है.
- मधुमक्खियों की आयु : विभिन्न श्रेणी के मधुमक्खियों की आयु विभिन्न होती है. रानी मधुमक्खी की आयु 1 वर्ष की, नर मधुमक्खी की आयु 6 महीने और श्रमिक मधुमक्खी की आयु लगभग डेढ़ महीने की होती है.
मधुमक्खी पालन बिज़नेस के लिए सरकारी लोन
beekeeping book in hindi pdf इस Business के लिए भारत सरकार का एमएसएमई विभाग आपकी मदद करता है. इस मंत्रालय के खादी एंड विलेज इंडस्ट्री कमीशन के तहत कई योजनायें चलती है, जिनके अंतर्गत मधुमक्खी पालन Business को प्रोत्साहित किया जाता है. सरकार द्वारा प्राप्त मदद निम्नलिखित रूप में होती है.
- इस Business के आरम्भ के लिए सरकार हनी प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना में मदद करती है. इस प्लांट की स्थापना के लिए कुल लागत का 65% हिस्सा ऋण के तौर पर दिया जाता है.
- इस ऋण के अलावा सरकार की तरफ़ से 25% की सब्सिडी भी प्राप्त होती है. इस तरह से आपको कुल लागत का केवल 10% ही अपने पास से लगाना होता है.
- यदि कुल लागत 24 लाख 50 हज़ार की आती है, तो लगभग 16 लाख रूपए ऋण के तौर पर प्राप्त हो जाएगा और मार्जिन राशि के रूप में आपको कुल 6 लाख रूपए मिल जाते हैं. इस तरह से Business में व्यक्ति को अपने पास से केवल 2 लाख रुपए लगाने की आवश्यकता होती है|
यदि आपको यह brick bhatta business hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |