बीयर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Beer Manufacturing Business Hindi
बीयर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Beer Manufacturing Business Hindi
बीयर एक प्रकार की ड्रिंक है जिसको आज बहुत से लोग पीते है कोई भी पार्टी या प्रोग्राम हो बहुत से लोग Beer पीते है इसलिए आज Beer की बहुत ज्यादा डिमांड है और बहुत सी कंपनी है जो Beer का प्रोडक्शन करती है और crore का बिज़नेस करती है
2018 और 2022 के बीच बीयर की बिक्री में सालाना 6.9% की वृद्धि देखने की भविष्यवाणी की गई है, यही वजह है कि भारत में कई रेस्तरां नियमित बार के बजाय माइक्रोब्रूरी Business शुरू करना पसंद करते हैं इसलिए आने वाले समय में इसका बिज़नेस चलेगा तो कोई भी person यदि अपना कोई छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो Beer Manufacturing Business शुरु कर सकता है |
मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये
बीयर बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
Beer Manufacturing Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- जमीन (land)
- बिज़नेस प्लान (Business plan)
- बिल्डिंग (Building)
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- कर्मचारी (Staff)
- कच्चा माल (Raw Material)
- वाहन (Vehicle)
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |
Ceramic टाइल बनाने का बिज़नेस कैसे करे
बीयर बनाने का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Beer Making Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है (Beer banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Beer banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है Beer Manufacturing Business
और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;-
- Total Investment :- Rs. Rs. 1 Crore To Rs. 2 Crore
बीयर बनाने का बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Beer Manufacturing Business Hindi :- इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए
Total Space :- 2000 Square Feet To 5000 Square Feet
मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये
बीयर बिज़नेस शुरू करने के लिए पंजीकरण और लाइसेंस
- Register your business identity
- MSME registration
- GST registration
- ROC
- Get the PAN Card
- Registration of firm
- Shop Act License
- FSSAI License
- IEC Code
- Export License
- Fire and Safety
- ESI
- PF
- No Objection Certificate from pollution board
- Trade license from local municipal authority
Beer Making Business Machinery Equipment
- Mashing tuns and Kettles
- Refrigeration machine
- PHEs (Physical Heat exchangers)
- Electric Cabinet
- Beer Filters
- Boiler
- Distribution Tanks
- PLC touch-type process controller
- Serving System
- Lauter Tuns
- Fermenters
एल्युमिनियम डोर-विंडो मेकिंग बिजनेस कैसे शुरु
बीयर बिज़नेस करने के लिए मार्केटिंग
Marketing in Beer Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे , आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है | Oregano Oil Business hindi
यदि आपको यह Beer Manufacturing Business in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |