Share Market

10 Best इन्सुरेंस स्टॉक 2024 Best Insurance Stocks in India

10 Best इन्सुरेंस स्टॉक 2024 Best Insurance Stocks in India

Best Insurance Stocks India  आज सभी जागरूक हो चुके है और सभी इन्सुरांस करवाने लगे है क्योकि सभी अपने फ्यूचर के लिए जागरूक है और फ्यूचर को सिक्योर करना चाहते है जिस से उनकी फॅमिली को या उनको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए आज बहुत से सारी कंपनी जो इन्सुरांस सर्विसेज देती है और बहुत बड़े लवेल पर बिज़नस करती है |

इसलिए शेयर मार्किट के अन्दर भी इन्सुरांस सेक्टर बहुत ज्यादा ग्रोथ कर रहा है और अच्छा रिटर्न दे रहा है इसलिए आज हम आपको Insurance सेक्टर के कुछ बेस्ट स्टॉक बतायेंगे जिनके अन्दर इन्वेस्टमेंट करके अच्छे पैसे कमा सकते है |

Max Financial Services Ltd

Max financials देश की सबसे बड़ी NBFC private insurance कंपनी है ये कंपनी Max Life Insurance की होल्डिंग कंपनी है ये कंपनी बहुत सारी इंटरनेशनल कंपनी के साथ मिलकर काम करती है और इसने अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न भी दिया है |

  • Year limit = ₹696.50 – ₹1,080.70
  • Market cap = Rs 258.08 billion
  • P / E ratio = 85.56
  • Dividend yield = –
  • Primary exchange = NSE

General Insurance Corporation of India

ये भी इंडिया की कुछ बड़ी इन्सुरांस कंपनी में से एक है जो बहुत बड़े लेवल पर काम करती है भारत सरकार ने राष्ट्रीयकरण के माध्यम से 55 भारतीय इन्सुरेंस कंपनियों के शेयरों और जनरल इन्सुरेंस में कारोबार करने वाले 52 बीमा कंपनियों को अपने कब्जे में ले लिया यह भारतीय बीमा बाजार में एकमात्र राष्ट्रीयकृत पुनर्बीमा कंपनी थी |

  • Year limit = ₹105.00 – ₹151.80
  • Market cap = 217.37B INR
  • P / E ratio = 5.24
  • Dividend yield =1.82%
  • Primary exchange = NSE

HDFC Life Insurance Company Ltd

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मुंबई में अपने मुख्यालय के साथ एक long term life insurance कंपनी है, जो व्यक्तिगत और समूह बीमा सेवाएं प्रदान करता है और 14 अगस्त 2000 को शामिल किया गया है HDFC Life Insurance Company Ltd के पास मजबूत बैंक का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क होने के चलते कंपनी को अपने कस्टमर को कोई समस्या नही होती है |

  • Year limit = ₹497.05 – ₹723.95
  • Market cap = 1.13T INR
  • P / E ratio = 77.99
  • Dividend yield =0.32%
  • Primary exchange = NSE

New India Assurance Company Ltd

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान वैश्विक कारोबार ने 31,572 करोड़ का आंकड़ा पार किया और 26 विभिन्न देशों में कंपनी का संचालन है |

  • Year limit = ₹78.15 – ₹167.80
  • Market cap = 142.96B INR
  • P / E ratio = 62.40
  • Dividend yield = 0.35%
  • Primary exchange = NSE

ये 5 शेयर, 1 साल में मिल सकता है 30% तक रिटर्न

SBI Life Insurance Company Ltd

एसबीआई लाइफ एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है जिसे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और फ्रांसीसी वित्तीय संस्थान बीएनपी पारिबा कार्डिफ के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू किया गया था कंपनी में SBI की 55.50% हिस्सेदारी है और BNP Paribas Cardif की 0.22% हिस्सेदारी है SBI Life Insurance Limited ने ISO 22301 Certification का दर्जा दिया गया था।

  • Year limit = ₹1,003.50 – ₹1,340.35
  • Market cap = 1.20T INR
  • P / E ratio = 77.79
  • Dividend yield = 0.21%
  • Primary exchange = NSE

Star Health and Allied Insurance Co Ltd

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एक भारतीय multinational health बीमा कंपनी है जिसका मुख्यालय तमिलनाडु, चेन्नई में है।[1] कंपनी स्वास्थ्य, व्यक्तिगत दुर्घटना और विदेशी यात्रा बीमा के साथ-साथ एजेंटों, दलालों और ऑनलाइन जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से सेवाएं प्रदान करती हैभारतीय हेल्थ इन्सुरेंस मार्केट में 15.8 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ यह एक दिग्गज बीमा कंपनी है।

  • Year limit = ₹469.05 – ₹940.00
  • Market cap = 1.20T INR
  • P / E ratio =
  • Dividend yield =
  • Primary exchange = NSE

PB Fintech Ltd

यह भी इंडिया की टॉप इन्सुरांस कंपनी में से एक है पीबी फिनटेक 15 नवंबर, 2021 को ₹980 प्रति शेयर के निर्गम मूल्य और ₹1150 प्रति शेयर के लिस्टिंग मूल्य के साथ पब्लिक हुआ।

  • Year limit = ₹442.25 – ₹1,470.00
  • Market cap = 196.93B INR
  • P / E ratio =
  • Dividend yield =
  • Primary exchange = NSE

ICICI Lombard General Insurance Company Ltd

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत में एक general बीमा कंपनी है। यह सामान्य बीमा, पुनर्बीमा, बीमा दावा प्रबंधन और निवेश प्रबंधन में लगा हुआ है। कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (GWP) ₹143.20 बिलियन (FY 2021) हैक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक ICICI के पास कंपनी की इक्विटी का 74% हिस्सा है

  • Year limit = ₹1,071.00 – ₹1,548.25
  • Market cap = 552.97B INR
  • P / E ratio = 38.80
  • Dividend yield = 0.80%
  • Primary exchange = NSE

2024 के लिए 4 मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स

यदि आपको यह Best Insurance Stocks in India in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading