Last updated on July 24th, 2024 at 04:16 pm
10 Best इन्सुरेंस स्टॉक 2024 Best Insurance Stocks in India
Best Insurance Stocks India आज सभी जागरूक हो चुके है और सभी इन्सुरांस करवाने लगे है क्योकि सभी अपने फ्यूचर के लिए जागरूक है और फ्यूचर को सिक्योर करना चाहते है जिस से उनकी फॅमिली को या उनको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए आज बहुत से सारी कंपनी जो इन्सुरांस सर्विसेज देती है और बहुत बड़े लवेल पर बिज़नस करती है |
इसलिए शेयर मार्किट के अन्दर भी इन्सुरांस सेक्टर बहुत ज्यादा ग्रोथ कर रहा है और अच्छा रिटर्न दे रहा है इसलिए आज हम आपको Insurance सेक्टर के कुछ बेस्ट स्टॉक बतायेंगे जिनके अन्दर इन्वेस्टमेंट करके अच्छे पैसे कमा सकते है |
Max financials देश की सबसे बड़ी NBFC private insurance कंपनी है ये कंपनी Max Life Insurance की होल्डिंग कंपनी है ये कंपनी बहुत सारी इंटरनेशनल कंपनी के साथ मिलकर काम करती है और इसने अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न भी दिया है |
ये भी इंडिया की कुछ बड़ी इन्सुरांस कंपनी में से एक है जो बहुत बड़े लेवल पर काम करती है भारत सरकार ने राष्ट्रीयकरण के माध्यम से 55 भारतीय इन्सुरेंस कंपनियों के शेयरों और जनरल इन्सुरेंस में कारोबार करने वाले 52 बीमा कंपनियों को अपने कब्जे में ले लिया यह भारतीय बीमा बाजार में एकमात्र राष्ट्रीयकृत पुनर्बीमा कंपनी थी |
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मुंबई में अपने मुख्यालय के साथ एक long term life insurance कंपनी है, जो व्यक्तिगत और समूह बीमा सेवाएं प्रदान करता है और 14 अगस्त 2000 को शामिल किया गया है HDFC Life Insurance Company Ltd के पास मजबूत बैंक का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क होने के चलते कंपनी को अपने कस्टमर को कोई समस्या नही होती है |
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान वैश्विक कारोबार ने 31,572 करोड़ का आंकड़ा पार किया और 26 विभिन्न देशों में कंपनी का संचालन है |
ये 5 शेयर, 1 साल में मिल सकता है 30% तक रिटर्न
एसबीआई लाइफ एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है जिसे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और फ्रांसीसी वित्तीय संस्थान बीएनपी पारिबा कार्डिफ के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू किया गया था कंपनी में SBI की 55.50% हिस्सेदारी है और BNP Paribas Cardif की 0.22% हिस्सेदारी है SBI Life Insurance Limited ने ISO 22301 Certification का दर्जा दिया गया था।
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एक भारतीय multinational health बीमा कंपनी है जिसका मुख्यालय तमिलनाडु, चेन्नई में है।[1] कंपनी स्वास्थ्य, व्यक्तिगत दुर्घटना और विदेशी यात्रा बीमा के साथ-साथ एजेंटों, दलालों और ऑनलाइन जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से सेवाएं प्रदान करती हैभारतीय हेल्थ इन्सुरेंस मार्केट में 15.8 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ यह एक दिग्गज बीमा कंपनी है।
यह भी इंडिया की टॉप इन्सुरांस कंपनी में से एक है पीबी फिनटेक 15 नवंबर, 2021 को ₹980 प्रति शेयर के निर्गम मूल्य और ₹1150 प्रति शेयर के लिस्टिंग मूल्य के साथ पब्लिक हुआ।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत में एक general बीमा कंपनी है। यह सामान्य बीमा, पुनर्बीमा, बीमा दावा प्रबंधन और निवेश प्रबंधन में लगा हुआ है। कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (GWP) ₹143.20 बिलियन (FY 2021) हैक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक ICICI के पास कंपनी की इक्विटी का 74% हिस्सा है
2024 के लिए 4 मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स
यदि आपको यह Best Insurance Stocks in India in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये
2026 Best Stocks to Buy | High Conviction Stocks India 2026 | Hindi Best Stocks…
1 जनवरी 2026 से नए नियम | सैलरी, किसान, बैंक, PAN, LPG अपडेट New Rules…
Haryana Police Constable Recruitment 2026 Online Apply नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं…
Gold & Silver Investment 2026: कितना Gold, कितना Silver? Best Strategy & Returns 2025 का…
Unique Channel Idea 2026 | छप्परफाड़ Views & Earning Best Affiliate Channel Idea :- अगर…
January 2026 IPO List | 2026 के Biggest IPOs – Reliance Jio, NSE, Flipkart Upcoming…