Latest News

भारत बॉन्ड ETF का चौथा चरण दिसंबर में खुल सकता है

भारत बॉन्ड ETF का चौथा चरण दिसंबर में खुल सकता है

भारत बॉन्ड ईटीएफ एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है जो सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के कर्ज में निवेश करता है। ईटीएफ वर्तमान में केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के ‘एएए’ रेटेड बॉन्ड में निवेश करता है।  2019 में बॉन्ड ईटीएफ की सुरुआत हुई थी और First offer दिया गया और CPSEs ने इस से 12,400 करोड़ रुपए इकठे करे उसके बाद Second and Third phases लांच किये गये जिनके अन्दर CPSEs 11,000 करोड़ रुपए और 6,200 करोड़ रुपए बनाये

ऐसे तीनो Phases में CPSEs द्वारा 29,600 करोड़ रुपए जुटाए और इसकी सबसे खास बात ये है की भारत Bond ETFs केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के ‘एएए’ रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश करता है | अभी तक  ईटीएफ के लिए पांच मैच्योरिटी टाइम-2023, 2025, 2030, 2031 और 2032 है  |

सिबिल स्कोर क्या होता है Free में सिबिल स्कोर कैसे चेक करते है ?

कॉर्पोरेट बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड भारत बॉन्ड (ईटीएफ) का fourth phase शुरू करने की प्लानिंग की गयी है और इसके द्वारा इकठी की गयी पूंजी का उपयोग सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (Public Sector Enterprises) द्वारा कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए किया जाएगा और government द्वारा third phase  से 1,000 करोड़ रुपए जुटाए तो अभी इन्वेस्टर रेडी रहे जिस से बॉन्ड ETF से अच्छा पैसा बनाना सके |

यदि आपको यह bharat bond etf 2032 hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading