Banking

भारत बॉन्ड ईटीएफ क्या है What is Bharat Bond ETF Kya Hai

भारत बॉन्ड ईटीएफ क्या है What is Bharat Bond ETF Hindi

Bharat Bond ETF Hindi आज सभी Investment करते है क्योकि सभी चाहते है की उनको और उनके परिवार को भविष्य में किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए किसी ना किसी तरह इन्वेस्टमेंट कर रहे है लेकिन सभी चाहते है की पैसे को ऐसी जगह invest किया जाये जंहा जोखिम कम हो और अच्छा रिटर्न भी मिले |

इसके लिए बहुत से अच्छे अच्छे बैंक और कंपनी है जो रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट का आप्शन देते है और सरकार द्वारा भी बहुत सी अच्छी स्कीम दी जाती है उनमे से एक बॉन्ड ईटीएफ Bharat Bond ETF Hindi है इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न मिलता है तो यदि कोई बॉन्ड ईटीएफ Bharat Bond ETF में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आज इस artical में बॉन्ड ईटीएफ Bharat Bond ETF के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

Muthoot Finance Gold Loan सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

भारत बॉन्ड ईटीएफ क्या है ? What is Bharat Bond ETF Hindi

भारत बॉन्ड ईटीएफ एक डेट एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) Debt Exchange-traded fund (ETF) है यह  भारत का पहला कॉर्पोरेट बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) है इसके अन्दर भारत सरकार द्वारा संचालित कंपनी के बांड जरी किये जाते जाते है जिस से Retail इन्वेस्टर्स को सरकारी बॉन्ड खरीदने का मौका मिलता है

दिसंबर 2019 के पहले सप्ताह में, सरकार ने भारत बॉन्ड ईटीएफ के शुभारंभ किया था उसके बाद से बहुत से लोग इसके अन्दर इन्वेस्ट कर रहे है और एक इन्वेस्टर की तरफ से देखे तो यह एक फिक्स इनकम के लिए सही इन्वेस्टमेंट आप्शन है और यह एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है सरकार के दृष्टिकोण से, यह सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को इनकम का एक आप्शन है |

2021 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड 

बॉन्ड ईटीएफ क्या है What is  Bond ETF Hindi

बॉन्ड ईटीएफ( ETFs)  एक Passive म्यूचुअल फंड है क्योकि जब आप ईटीएफ में निवेश करते हैं, तो आपको वैसी ही   कंपनी मिलती हैं, जैसी आप म्यूचुअल फंड्स के मामले में मिलती है  ईटीएफ ETF के नाम से पता चलता है, स्टॉक एक्सचेंजों पर बिज़नस होता है और स्टॉक की तरह एनएसई NSE या बीएसई BSE जैसे स्टॉक एक्सचेंजों से ही खरीदा और बेचा जा सकता है।

बेस्ट SBI म्यूच्यूअल फण्ड 2024 के लिए

Bond ईटीएफ ETFs कहां निवेश करता है ?

Bharat Bond ETF पीएसई के AAA रेटेड बॉन्ड में निवेश करता है। जैसे REC, PFC, NHAI, आदि तभी इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट से रिस्क कम होता है क्योकि यह अच्छी कंपनी के अन्दर ही इन्वेस्ट करता है

निवेश (Invest) की Minimum और Maximum अमाउंट क्या है ?

इसके अन्दर प्रति बॉन्ड न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है लेकिन retail investors के लिए, 2 लाख रुपये की Maximum Limit है इसलिए अपने बजट के अनुसार इसके अन्दर इन्वेस्ट कर सकते है यदि कम इनकम है तो कम इन्वेस्टमेंट करे और ज्यादा इनकम है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर सकते है |

Best 5 Investing LIC Policies In Hindi 2024

Investors के लिए भारत बॉन्ड ( Bharat Bond ) के क्या फायदे हैं?

भारत बॉन्ड ईटीएफ (Bharat Bond ETF) सुनिश्चित रिटर्न (assured returns) beneficial tax treatment और liquidity सभी लाभ प्रदान करता है इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो उसके लिए यह सही आप्शन है |

भारत बॉन्ड ईटीएफ( Bharat Bond ETF) के उद्देश्य

1 . Bond ETFs भारतीय ऋण बाजारों को deepen करने में मदद करेगा; एक ही समय में retail investors की भागीदारी के लिए अवसर प्रदान करेगा |

2. इसके अतिरिक्त, यह underlying PSE कंपनियों को अपने संचालन के लिए funds जुटाने में मदद करेगा।

Top10 Best Savings Account with Highest Interest Rates In India

Bharat Bond ETF  से मिलने वाला रिटर्न

भारत बॉन्ड ईटीएफ (Bharat Bond ETF) के माध्यम से आप कम रिस्क लेकर भारत सरकार द्वारा संचालित कंपनियों के बॉन्ड खरीद सकते हैं इसमें  आपके पास निवेश के दो आप्शन होते हैं। पहला, Short Term, इसकी परिपक्वता अवधि 3 साल है। दूसरा, Long Term, इसकी परिपक्वता अवधि 10 साल है।

इसके अन्दर कोई भी इन्वेस्टर फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक रिटर्न ले  सकता है इसमें 1000 रूपये की इन्वेस्टमेंट कर सकते है मौजूदा 10 साल के सरकारी बॉन्ड की यील्ड 6.67% है, जो FD से अधिक है।

पैसे बचाने के 10 आसान तरीके 

Bharat Bond ETF के महत्वपूर्ण तथ्य

  • यह एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट आप्शन है और इसमें अच्छा रिटर्न मिलता है
  • Bharat Bond ETF  के अन्दर दो आप्शन मिलते है एक तो  3 साल में परिपक्व होता है और दूसरा 10 साल में परिपक्व होता है।
  • इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले ब्याज को वापिस इन्वेस्ट कर दिया जाता है |
  • Maturity होने पर पैसे बैंक अकाउंट के अन्दर ट्रान्सफर कर दिए जाते है |
  • ETF को Stock Exchanges के अन्दर लिस्ट किया जाता है जिस इ इनमे ट्रेडिंग की जा सके |
  • इसके अन्दर कम से कम 1000 रूपये इन्वेस्ट किये जा सकते है और retail investors के लिए मैक्सिमम लिमिट 2 लाख रुपये की है |
  • Bharat Bond ETF 0.0005% के चार्ज के साथ सबसे सस्ता है।
  • भारत बॉन्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए आपको डीमैट खाते की आवश्यकता होगी।

Bharat Bond ETF में निवेश कैसे करें ?

यदि आप ETFs में निवेश करना चाहते हैं, तो आप NFO अवधि के दौरान अपने ब्रोकर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। स्टॉक एक्सचेंज में ईटीएफ सूचीबद्ध होने के बाद, आप द्वितीयक बाजार से भी खरीद सकते हैं।

यदि आप FoF में निवेश करना चाहते हैं, तो आप अपने वितरक (नियमित योजना) या सीधे Bharat Bond वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading