BHIM App कैसे इस्तेमाल करते हैं जानकारी हिंदी में BHIM App Ko Kaise Activate Kare

Last updated on April 13th, 2024 at 02:21 pm

BHIM App कैसे इस्तेमाल करते हैं जानकारी हिंदी में BHIM App Ko Kaise Activate Kare

BHIM app के बारे में तो सुना होगा जिसके पास एंड्राइड स्मार्टफोन है उनको को तो जरुर इस एप्प के बारे में पता होगा यदि नहीं पता है तो आज हम बताते हैं कि BHIM ऍप क्या है. इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते है BHIM ऍप से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे , प्राइम मिनिस्टर श्री नरेन्द्र मोदी ने कैशलेस इंडिया को और मजबूती देने के लिए एक नया पेमेंट अप्प BHIM लांच किया है BHIM App गवर्नमेंट के UPI App का ही एक नया रूप है App का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर रखा गया है

Mx Takatak से पैसे कैसे कमाए 

और कैशलेस ट्रांसक्शन के लिए एक बहुत ही अच्छी App है इस App का इस्तेमाल ऑनलाइन मनी सेंड कर सकते है मनी रिसीव कर सकते है Bhim App डिजिटल पेमेंट के लिए लांच किया गया और इस एप्प की सबसे खास बात यह है कि इस एप्प को इंडियन गवर्नमेंट ने लांच किया है इसलिए इसके अंदर कोई रिस्क नहीं है तो आज हम आपको बताते है की आप कैसे इसे इस्तेमाल कर सकते है और कैसे इसे डाउनलोड कर सकते है |

पैसे बचाने के 10 आसान तरीके

BHIM App क्या है भीम ऐप की जानकारी हिंदी में

BHIM App का पूरा नाम ” Bharat Interface for Money ” है और यह एक UPI based payment सिस्टम हैजिसके द्वारा घर बैठे किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर और पैसे रिसीव कर सकते है इसको कैशलेस सिस्टम और डिजिटल ट्रांसक्शन के लिए इंडियन गवर्नमेंट ने लांच किया है और यह एप्प आधार कार्ड से अटैच होती है जिस से इसके अंदर कोई रिस्क नहीं होता है और इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है.

और इसके अंदर यूजर की इनफार्मेशन की पूरी सिक्योरिटी होती है और इसको गूगल एप्प से फ्री डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं

Google से पैसे कैसे कमाए

BHIM App का इस्तेमाल कैसे करे How to approve payment in bhim app

इस एप्प को इनस्टॉल करना और इस्तेमाल करना बहुत आसान है

  1. Google play store पर जाकर Bhim national payment टाइप करके सर्च करे.
  2. फिर आप इस एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करे
  3. इनस्टॉल होने के बाद एप्प को ओपन करे
  4. इसे ओपन करने के बाद लैंग्वेज सेलेक्ट करे
  5. अब आपने जिस मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट के साथ लिंक किया है वह मोबाइल नंबर एंटर करे
  6. फ़ोन नंबर को वेरीफाई करने के लिए भीम एप एक SMS सेंड करेगा , Sms आने के बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस को कम्प्लीट करे
  7. अपना 4 डिजिट का पासवर्ड सेट करे
  8. पासवर्ड सेट करने के बाद आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है. जैसे ही आप बैंक सेलेक्ट करेंगे Bhim app रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपकी बैंक डिटेल को ऑटो अपडेट कर लेगा.
  9. अब आप भीम एप्प से पैसे सेंड और रिसीव कर सकते हैं.

BHIM App के Feature And Benifit

1. सबसे बड़ा बेनीफिट की आप इस एप्प को बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते है यानि एक टाइम यदि इंटरनेट नहीं हो तो भी आप इस एप्प से मनी ट्रांसफर कर सकते है
2.और इस एप्प में मनी ट्रांसफर करते समय कोई IFSC कोड की जरूरत नही पड़ती है
3. यह UPI based पेमेंट सिस्टम है
4. BHIM एप्प को हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में इस्तेमाल किया जा सकता है
5. Bhim एप्प का इस्तेमाल करने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की जरुरत नहीं है बस हमारा मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. जो नंबर आपके बैंक से लिंक हो उस नंबर का ही इस्तेमाल BHIM एप्प पर करना है.
6. BHIM एप्प से एक बार में 10,000 रुपये और एक दिन यानी 24 घंटे में 20000 रुपये का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
7. और E-wallet को यूज करने के लिए हमें पहले मनी ऐड करनी पड़ती है लेकिन लेकिन भीम एप्प से हम डेबिट कार्ड की तरह डायरेक्टली बैंक के से पेमेंट कर सकते हैं

बिजनेस के लिए क्रेडिट कार्ड इंडिया में 2021 Best Business Credit Cards In India 2021

BHIM App से पैसे कैसे Received और Pay करते हैं

1. सबसे पहले आप एप्प को ओपन करे
2.फिर यदि आपको Money Send करनी है तो Send Money पर क्लिक करे और जिसको ट्रांसफर करनी है आप उसका मोबाइल या आधार नंबर डाले
3. फिर आप पेमेंट एड्रेस सेलेक्ट करके और अमाउंट Enter करे
4.फिर आपको सेंड मनी पर क्लिक करे और अमाउंट सेंड हो जायेगी जिसको आप ट्रांसफर करना चाहते है.

बिना इंटरनेट के BHIM एप्प कैसे यूज़ करे

इस्तेमाल करने वालो के लिए एक बहुत अच्छी खबर है अब आप बिना इन्टरनेट के BHIM से पेमेंट कर सकते हैं जी हाँ ये बिलकुल सही है और सिक्योर भी है BHIM इस्तेमाल करने के लिए हमें इंटरनेट की जरुरत होती है क्योंकि बिना इंटरनेट के हम ऑनलाइन कोई भी साइट एक्सेस नहीं कर सकते हैं लेकिन अब BHIM ने अपने यूजर को बढ़ाने और ज्यादा फैसिलिटी देने के लिए बिना इंटरनेट के BHIM से पेमेंट की सेवा शुरू की है जिसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है.

घर बैठे मोबाइल फ़ोन से पैसे कैसे कमाए 

BHIM इंटरनेट के BHIM से पेमेंट कैसे करे

  •  जो मोबाइल नंबर आपने BHIM पर रजिस्टर्ड किया है उस नंबर से
    BHIM की टोल फ्री सर्विस डायल करे
  • टोल फ्री नंबर डायल करने के बाद आपसे कहा जायेगा कि आपने अपना पिन सेट नहीं किया है पिन सेट करने के लिए जल्द ही आपको कॉल किया जायेगा
  • तुरंत आपके पास भीम की तरफ से कॉल आएगा जिस को रिसीव करके ,उनकी बताई हुई प्रोसेस को फॉलो करके अपना 4 डिजिट का पिन सेट करना है |
  • ये वन टाइम प्रोसेस है नेक्स्ट टाइम से आपको पिन सेट करने की जरुरत नहीं है.
  • पिन सेट होने के बाद जिसे पेमेंट करना है उसका मोबाइल नंबर एंटर करने को कहा जायेगा.
  • कितना पेमेंट करना चाहते हैं वह अमाउंट एंटर करे.
  • अपना पिन एंटर करे.
  • अब आपके BHIM से अमाउंट ट्रांसफर हो जायेगा.
  • अपने फ़ोन से *99# डायल करके वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करना होगी.

उम्मीद है की आपको समझ में आ गया होगा , bhim app kaise use kare,bhim app se mobile recharge kaise kare,bhim app se paise kaise bheje,bhim app full form kya hai . toh aap ise assani se istemal kar sakte hai . yadi jankari achii lage to cmoment kare aur apne dosto ko bhi share kare.

ICICI मोबाइल बैंकिंग Activate कैसे करे

1 thought on “BHIM App कैसे इस्तेमाल करते हैं जानकारी हिंदी में BHIM App Ko Kaise Activate Kare”

  1. हमें आपका आर्टिकल पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इसी प्रकार की जानकारी देते रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top