Banking

एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे ? axis bank atm card block kaise kare

एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे ? axis bank atm card block kaise kare

About Kotak Mahindra Bank :- Kotak Mahindra Bank Limited एक भारतीय Banking और Financial Services Company है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। यह Personal Finance , Investment Banking , Life Insurance और धन प्रबंधन के क्षेत्रों में कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। यह नवंबर 2021 तक संपत्ति और बाजार पूंजीकरण द्वारा भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। फरवरी 2021 तक, बैंक की 1600 शाखाएँ और 2519 एटीएम हैं।

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले

1985 में , Uday Kotak ने परिवार और दोस्तों से ₹30 लाख के ऋण के साथ, एक निवेश और वित्तीय सेवा कंपनी के रूप में Kotak Capital Management Finance की स्थापना की। 1986 में , Anand Mahindra और उनके पिता Harish Mahindra ने कंपनी में ₹1 लाख का निवेश किया और बाद में इसका नाम बदलकर Kotak Mahindra Finance कर दिया गया। कंपनी शुरू में Bill Discounting और Lease और Hire Purchase गतिविधियों में लगी हुई थी।

फरवरी 2003 में, Kotak Mahindra Finance को भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ। इसके साथ, यह बैंक में परिवर्तित होने वाली भारत की पहली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बन गई। Kotak Mahindra Finance का नाम बदलकर Kotak Mahindra Bank कर दिया गया। उस समय, उदय कोटक की कंपनी में 56% हिस्सेदारी थी जबकि आनंद महिंद्रा की 5% हिस्सेदारी थी।

Axis Bank हर एक Customer को Debit Card की सुविधा देता है जिस से की लोग ATM मे जाकर तुरंत पैसे निकाल सके | अगर कही गलती से आपने अपना ATM Card खो दिया या फिर ATM card चोरी हो गया तो उसका कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है ऐसे समय ATM को तुरंत Block करना जरुरी है | आज की हमारी यह पोस्ट Axis Bank का ATM Card कैसे ब्लॉक करें , इस से सम्बंधित सभी जानकारी आपको देंगे |

Axis bank atm card ब्लॉक करने के लिए जरुरी चीजें –

  1. बैंक में Registered Mobile Number आपके पास होना जरुरी है |
  2. Mobile Number Active होना चाहिए जिस से की आप उस से कॉल लगा सकते हो |
  3. Axis Internet Banking User ID और Password , (नेट बैंकिंग से कार्ड block करने के लिए) |

Axis bank atm card ब्लॉक करने के तरीके –

  1. कॉल करके ,
  2. SMS द्वारा ,
  3. Net Banking के मदद से ,

एक्सिस बैंक होम लोन कैसे लें

Axis bank atm card ब्लॉक करे –

Axis Bank ने ATM Card Block करने के लिए एक नंबर अलग से दिया है | उस नंबर पर कॉल करके आप अपने ATM Card को Block कर सकते है जिस से की उसका कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके | Axis Bank के ATM Card को Block करने के लिए इस नंबर पर कॉल करे –  +912267987700

 एस एम एस द्वारा एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे –

  1. अपने Registered Mobile Number से Messaging App को Open करे |
  2. अब इस Message को Type करे  BLOCKCARD 
  3. इस Message को नीचे दिए Number पर भेज दे | Axis Debit Card Block Number – +919717000002 और 5676782
  4. Message भेजने के बाद आपका Card Block हो जाएगा और Card Block का Message भी आपको आएगा |

एक्सिस बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ?

 .नेट बैंकिंग की मदद से एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे –

आप एक्सिस नेट बैंकिंग अकाउंट मे जाकर अपना ATM card ब्लॉक कर सकते हो. इस के सरे स्टेप हमने नीचे दिए है.

  1. अपने Mobile / Computer मे Axis Net Banking की Website को Open करो – Click Here
  2. अब अपने User ID और Password के द्वारा Log In करे |
  3. अब Main Dashboard से Debit Cards के option पर Click करे |
  4. अब जिस Debit Card Number को आपको Block करना है उसे चुनो |
  5. अब Block this card के Option पर Click करो और Card Block करने के वजह को डालो |
  6. इस प्रकार आपका Card Block हो चूका है |

यदि आपको यह How to Block Axis Bank ATM Card ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading