Loan

बैंक ऑफ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Bank of Baroda Kisan Credit Card Kaise Banvaye ?

बैंक ऑफ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Bank of Baroda Kisan Credit Card Kaise Banvaye ? | BOB KCC Loan Hindi

Bank of Baroda Agri Loan Details :- हम सब जानते है कि किसानो की आर्थिक स्तिथि कितनी दयनीय है उसके लिए किसे जिम्मेवार ठहराया जाए यह कहना शायद मुश्किल सा हो जाता है | भारत में ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ पर नहरी पानी और बिजली की सुविधा बहुत कम है तो वहाँ पर खेती के लिए आधुनिक साधनों की आवश्यकता होती है | किसानो की आर्थिक स्तिथि इतनी मजबूत नहीं है की जिस से वह अपने कृषि क्षेत्र या अपनी कृषि करने की भूमि पर आसानी से फसल उपजा सके |

एक्सिस बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ?

किसानों की इसी दयनीय स्तिथि को सुधारने के लिए भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड KCC की शुरूवात की |  किसी भी प्रकार के कृषि लोन को शुरू करना सरकार द्वार आर्थिक रूप से कमजोर किसानो की सहायता करने के लिए उठाया गया कदम था जिस से वह कम ब्याज पर KCC के माध्यम से पैसे Loan के रूप में ले सके | आज की इस पोस्ट में हम आपको Bank of Baroda से लोन लेने से संबंधित जानकारी के बारे में बतायेंगे | यह योजना देश के करोड़ों किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित भी हुई है | सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है | किसान क्रेडिट कार्ड से खाद , बीज आदि के लिए आसानी से कर्ज मिल जाता है | BOB KCC Loan Hindi

बैंक ऑफ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी चीजें

Requirements for Bank of Baroda Kisan Credit Card : कोई भी लोन हो फिर वह चाहे प्रत्यक्ष रूप में बैंक से लिया जाए या ऑनलाइन माध्यम से किसी लोन बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का हो उसे लेने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के लोन को लेने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए

और इस सब में आप बैंक द्वारा KCC से कितना लोन ले सकते है और उसके लिए आवश्यक दस्तावेज , ब्याज की दर कितनी होगी और आप इसे भरने के लिए कितनी EMI भरेंगे और इस से आप को कोई फायदा होगा या नहीं | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपके Loan संबंधित जानकारी में काफी फायदेमंद होगी : BOB KCC Loan Hindi

  • पात्रता ( Eligibility )
  • डॉक्यूमेंट ( Documents )
  • ब्याज की दर ( Rate of Interest )
  • आवेदन कैसे करें ( How to Apply )
  • फायदा ( Benefit )

सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरंभ किया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि।

आंध्रा बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ?

बैंक ऑफ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता

Eligibility for Bank of Baroda Kisan Credit Card :

  • सभी किसान – वैयक्तिक / संयुक्त उधारकर्ता जो भू-स्वामी किसान है.
  • काश्तकार, मौखिक पट्टाधारी और बटाईदार आदि.
  • काश्तकार किसानों, बटाईदारों आदि सहित किसानों के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) या संयुक्त देयता समूह (जेएलजी)
  • दर्ज किए गए / पंजीकृत बटाईदार और काश्तकार जो न्यूनतम पांच वर्ष की अवधि से फसल उत्पादन कर रहे हैं, ताकि उपज ऋण आवश्यकताओं को पूरा कर सके, भी पात्र हैं. सभी वैयक्तिक किसान (प्रोप्राइटरशिप सहित) आधार पर, जो न्यूनतम 3 वर्ष से निरंतर गांव में निवास कर रहे हैं तथा फसल की उपज दीर्घावधि से किंतु न्यूनतम 3 वर्ष से कर रहे हैं, रु. 10,000/- और अधिक की कृषि ऋण सीमा के साथ बीकेसीसी स्वीकृति के लिए पात्र होंगे. दर्ज किए गए पंजीकृत बटाईदार और काश्तकार जो न्यूनतम पांच वर्ष की अवधि से फसल उगा रहे हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट BOB KCC Loan Hindi

Documents for Bank of Baroda Kisan Credit Card :

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जमीन संबंधी दस्तावेज

सहकारी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ?

बैंक ऑफ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज की दर

Rate of Interest for Bank of Baroda Kisan Credit Card : जमा किये गये, उधार दिये गये, या उधार लिये गये किसी धन पर प्रत्येक अवधि (period) में जिस दर से ब्याज लिया/दिया जाता है उसे ब्याज दर कहते हैं। उदाहरण के लिये, ब्याज दर 8 प्रतिशत वार्षिक हो तो इसका अर्थ है कि प्रत्येक 100 रूपये के जमा पर एक वर्ष में 8 रूपये ब्याज दिया जायेगा।

आवर्धन अवधि एक वर्ष , आधा वर्ष , चौथाई वर्ष , एक माह आदि होता है। कोई भी बैंक लोन हो उसमें उसकी ब्याज की दर का होना स्वाभाविक है जैसे कोई भी बैंक हो या कोई भी फाइनेंसियल संस्था हो जो पैसे लोन के तौर पर देते है तो लेने वाले व्यक्ति को उस पर ब्याज देना होता है |

कृषि के लिए तीन लाख रुपये तक 4 फीसदी की दर पर लोन मिलता है | अगर लोन 1.60 लाख रुपये तक का है तो इसके लिए कोई गारेंटर नहीं चाहिए |

बैंक ऑफ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

How to Apply for Bank of Baroda Kisan Credit Card : बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्राहक की जरुरत के हिसाब से कई तरह के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है| अगर आपने ऐसे किसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है और आवेदन की स्तिथि ( Application Status ) जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप निम्नलिखित ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका अपना सकते हैं :

जब आप क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस/स्तिथि देखेंगें तो आपको इनमें से कोई एक परिणाम मिलेगा:Bank of baroda kisan credit card apply online

  • In-Process
  • Approved
  • Dispached
  • Rejected

केनरा बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ?

एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद में आपको वहाँ पर व्यक्तिगत और व्यापार नाम से दो आप्शन दिखेंगे |
  • जब आप व्यापार नाम से जुड़े सेक्शन को ओपन करेंगे |
  • जब आप उसे ओपन करते है तो इसमें आपको ऋण और अग्रिम आप्शन दिखेगा , ठीक इसके नीचे किसान क्रेडिट कार्ड का आप्शन दिखाई देगा |

एप्लीकेशन स्टेटस ऑफलाइन आवेदन BOB KCC Loan Hindi

  • यह सलाह दी जाती है किआप कॉल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के द्वारा ही करें, जो कि आपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय दिया था |
  • आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के आवेदन 1800223344 , 18002584455 , 18001024455 |
  • याद रहे कि आप अपना एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर अपने पास रखें , क्योंकि ग्राहक सेवा प्रतिनिधि इसके बारे में पूछेगा |

Bank of baroda kcc loan calculator :-  Click Here

बैंक ऑफ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फायदा

Benefit for Bank of Baroda Kisan Credit Card :

बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ?

  • किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल होती है।
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध केसीसी फॉर्म के माध्यम से आप अपने कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं एवं बंद कार्ड को दुबारा से शुरू कर सकते हैं।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभार्थी ₹3,00,000 तक का लोन 9% ब्याज पर प्राप्त कर सकते हैं।
  • सरकार द्वारा इस ब्याज पर 2% की सब्सिडी प्रदान की जाती है। यानी कि किसानों को केवल 7% ब्याज पर लोन प्रदान किया जाएगा।
  • यदि किसान समय से लोन चुका देता है तो उसे 3% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है। यानी की इस स्थिति में किसान को केवल 4% का ब्याज का भुगतान करना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड FAQ

प्रश्न :- बैंक ऑफ़ बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड लोन (Kisan Credit Card Loan) के लिए ब्याज़ दर क्या है ?
उत्तर :- कृषि के लिए तीन लाख रुपये तक 4 फीसदी की दर पर लोन मिलता है | अगर लोन 1.60 लाख रुपये तक का है तो इसके लिए कोई गारेंटर नहीं चाहिए |

प्रश्न :- क्या किसान क्रेडिट कार्ड लोन के साथ किसानों को बीमा भी मिलता है ?
उत्तर :- किसान क्रेडिट कार्ड कार्डधारक वाले किसानों का फसल बीमा बैंक अपने मर्जी से नहीं किया जा सकता। इसके लिए किसानों को लिखित सूचना देनी होती है कि उन्हें बीमा चाहिए या नहीं।

प्रश्न :- किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा प्राप्‍त करने के क्या लाभ हैं ?
उत्तर :- सरकार द्वारा इस ब्याज पर 2% की सब्सिडी प्रदान की जाती है। यानी कि किसानों को केवल 7% ब्याज पर लोन प्रदान किया जाएगा। यदि किसान समय से लोन चुका देता है तो उसे 3% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है। यानी की इस स्थिति में किसान को केवल 4% का ब्याज का भुगतान करना होगा।

यदि आपको यह Bank of Baroda Kisan Credit Card kaise Le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading