Last updated on April 13th, 2024 at 04:29 pm
केनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे? Canara Bank Ka Balance Kaise Check Kare?
केनरा बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में है। इसका मुख्यालय बैंगलोर में है। 1906 में मैंगलोर में अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई द्वारा स्थापित, बैंक के लंदन, हांगकांग, दुबई और न्यूयॉर्क में भी कार्यालय हैं। 1 जुलाई 1906 को मैंगलोर , भारत में केनरा हिंदू स्थायी कोष की स्थापना की। बैंक ने 1910 में अपना नाम बदलकर Canara Bank Limited कर लिया |
जब इसे शामिल किया गया। केनरा बैंक का पहला अधिग्रहण 1961 में हुआ जब उसने बैंक ऑफ केरल का अधिग्रहण किया। यह सितंबर 1944 में स्थापित किया गया था और 20 मई 1961 को इसके अधिग्रहण के समय इसकी तीन शाखाएँ थीं। दूसरा बैंक जिसे केनरा बैंक ने अधिग्रहित किया वह सीसिया मिडलैंड बैंक ( Alleppey ) था , जिसे 26 जुलाई 1930 को स्थापित किया गया था
और बैंक अपने कस्टमर को बहुत सारी ऑनलाइन सर्विसेज प्रोवाइड करता है जिस से कस्टमर घर बैठे अपने अकाउंट से कुछ भी कर सकता है जैसे पैसे ट्रान्सफर कर सकता है बैलेंस चेक कर सकता है ऐसे बहुत से काम कस्टमर कर सकता है |
केनरा बैंक अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे?
Canara Bank Ka Balance Check करने के लिए किन चीजो के जरुरत है?
- बैंक में रजिस्टर किया हुवा मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- अपने कंप्यूटर/मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- Canara बैंक के नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए उसका user ID और password पता होना चाहिए |
केनरा बैंक का बैलेंस कितने प्रकार चेक करें
How to check Canara Bank balance :- हमने केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के ऑनलाइन तरीके निचे बताए हुए है|
- मोबाइल app के द्वारा
- इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा.
- मिस कॉल देकर.
- UPI app से
- *99# USSD service के मदद से.
CANDI मोबाइल app के मदद से बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे?
Canara Bank Ka Balance Kaise Check Kare :-
- सबसे पहले Canara बैंक mobile app को डाउनलोड करे.
- अब app को ओपन करे और app में अपने मोबाइल नंबर और OTP से रजिस्टर करे.
- App में लॉग इन होने के बाद, अब dashboard से View Balance option पर क्लिक करे.
- अब आपको स्क्रीन पर आपके अकाउंट का बैलेंस देखने मिलेगा.
एसबीआई की स्टेटमेंट कैसे निकाले?
इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे ?
- सबसे पहले केनरा बैंक के वेबसाइट को ओपन करे |
- अब main स्क्रीन से Netbanking option पर क्लिक करे |
- अब नए पेज पर आपना user ID और पासवर्ड डाल कर Login बटन पर क्लिक करे |
- उसके बाद आपको main स्क्रीन पर आपके अकाउंट का बैलेंस देखने मिलेगा.
- अगर आप अपने अकाउंट के आखिर के 10 transaction देखना चाहते हो तो Mini statement के option को सेलेक्ट कर सकते है |
मिस कॉल देकर बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे ?
- सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से +919015483483 पर कॉल लगाए.
- फिर कॉल ऑटोमेटिकली कट हो जाएगा.
- थोड़ी देर के अन्दर आपके फोन पर SMS आएगा. जिसमे आपके अकाउंट का बैलेंस दिया होगा.
UPI app से बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे ?
- सबसे पहले कोई भी एक UPI app डाउनलोड करे जैसे phone pay , google pay , BHIM
- App को ओपन करे और बैंक में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर के सहारे registration प्रोसेस को पूरा करे |
- अब अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे और अपने बैंक को सेलेक्ट करे |
- उसके बाद check balance के option पर क्लिक करे और अपना UPI कोड डाले |
- अब आपको स्क्रीन पर अपना अकाउंट बैलेंस देखने मिलेगा.
डिमांड ड्राफ्ट या डीडी (DD) क्या होता है ?
*99# USSD service से Canara bank ka balance kaise check kare?
- सबसे पहले अपने फ़ोन से *99# पर कॉल करे |
- फिर थोड़ी देर बाद menu खुलेगा |
- फिर उस menu से Check Account Balance option के दिए हुए नंबर को enter करे.
- फिर अपना UPI कोड डाले, और कुछ ही सेकंद के अंदर आपको स्क्रीन पर आपका अकाउंट बैलेंस देखने मिलेगा |
यदि आपको यह Canara Bank Education Loan in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |