Banking

केनरा बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे Canara Bank Ka Customer ID Kaise Pata Kare?

केनरा बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे Canara Bank Ka Customer ID Kaise Pata Kare?

canara bank customer id :- केनरा बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में है। इसका मुख्यालय बैंगलोर में है। 1906 में मैंगलोर में अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई द्वारा स्थापित, बैंक के लंदन, हांगकांग, दुबई और न्यूयॉर्क में भी कार्यालय हैं। 1 जुलाई 1906 को मैंगलोर , भारत में केनरा हिंदू स्थायी कोष की स्थापना की। बैंक ने 1910 में अपना नाम बदलकर Canara Bank Limited कर लिया |

जब इसे शामिल किया गया। केनरा बैंक का पहला अधिग्रहण 1961 में हुआ जब उसने बैंक ऑफ केरल का अधिग्रहण किया। यह सितंबर 1944 में स्थापित किया गया था और 20 मई 1961 को इसके अधिग्रहण के समय इसकी तीन शाखाएँ थीं। दूसरा बैंक जिसे केनरा बैंक ने अधिग्रहित किया वह सीसिया मिडलैंड बैंक ( Alleppey ) था , जिसे 26 जुलाई 1930 को स्थापित किया गया था

और बैंक अपने कस्टमर को बहुत  सारी ऑनलाइन सर्विसेज प्रोवाइड करता है  जिस से कस्टमर घर बैठे अपने अकाउंट से कुछ भी कर सकता है जैसे पैसे ट्रान्सफर कर सकता है बैलेंस चेक कर सकता है ऐसे बहुत से काम कस्टमर कर सकता है इन सभी काम के लिए कंपनी इन्टरनेट बैंकिंग जैसी सर्विसेज देता है  और इन्टरनेट बैंकिंग में अकाउंट रजिस्टर करने के लिए आपको अपना Customer ID पता होना चाहिए. अगर आपको भी अपना Customer ID पता करना है तो इस आर्टिकल में हम आपको पूरी प्रोसेस बतायेंगे |

केनरा बैंक का कस्टमर आईडी पता करने के लिए किन चीजो की जरुरत है

  • Canara bank का पासबुक.
  • चेक बुक.
  • Welcome Letter

 Canara Bank Ka Customer ID कैसे पता करने के तरीके ?

  • पासबुक के मदद से.
  • वेलकम लैटर से.
  • चेक बुक से.
  • इन्टरनेट बैंकिंग से.
  • Customer care को कॉल करके.

पासबुक से Canara Bank Ka Customer ID कैसे पता करे?

  • अपने Canara बैंक के पासबुक को ले और उसके पहले पेज को खोले |
  • आपको पहले पेज पर आपके अकाउंट की कई सारी जानकारी इसमें देखने मिलेगी जैसे की आपका अकाउंट नंबर, IFSC कोड और आपका Customer ID भी.

वेलकम लैटर केनरा बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

  • आपको Canara बैंक में अकाउंट ओपन करते समय बैंक द्वारा एक वेलकम लैटर मिला होगा.
  • इस लैटर के पहले पेज में ही आपका Customer ID आपको देखने मिलेगा.

चेक बुक Canara Bank Ka Customer ID कैसे पता करे?

  • आपको पहले पेज पर आपके अकाउंट की कई सारी जानकारी इसमें देखने मिलेगी जैसे की आपका अकाउंट नंबर, IFSC कोड और आपका Customer ID भी |

इंटरनेट banking  केनरा बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे?

  • सबसे पहले Canara बैंक के इन्टरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे|
  • User ID और पासवर्ड के मदद से अपने अकाउंट में लॉग इन करे|
  • अब menu से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को ओपन करे |
  • स्टेटमेंट के पहले पेज पर ही आपको आपका Customer ID और Account Number देखने मिलेगा|

कस्टमर केयर को कॉल करके  कस्टमर आईडी कैसे पता करे?

  • केनरा बैंक के customer केयर के टोल फ्री नंबर पर कॉल करे – 18004250018
  • आपका कॉल कनेक्ट होने पर customer care अधिकारी से अपना Customer ID पूछे.
  • फिर अधिकारी आपके डिटेल्स को वेरीफाई करेगा जैसे की आपका अकाउंट नंबर, जन्म दिन, खाते धारक का नाम और रजिस्टर मोबाइल नंबर.
  • सारी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपको SMS द्वारा आपका Customer ID बता दी जाएगी|

यदि आपको यह Canara Bank Net Banking  in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading