कार डिटेलिंग बिजनेस कैसे शुरू करें How to Start Car Detailing Business in India
कार डिटेलिंग बिजनेस कैसे शुरू करें How to Start Car Detailing Business in India hindi
Car Detailing business start up :- कार डिटेलिंग एक कार की सफाई और पॉलिश करने की प्रोसेस है। इसमें विशेष टच-अप शामिल हैं जो कार के पेंटवर्क की मरम्मत करेंगे इस प्रक्रिया का मुख्य फोकस या उद्देश्य कार को एकदम नया दिखाने के लिए खरोंच या अन्य निशानों को मिटाकर मौजूदा पेंटवर्क को सही करना है। कार डिटेलिंग को एक्सटीरियर और आंतरिक विवरण में वर्गीकृत किया गया है:
एक्सटीरियर डिटेलिंग: यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें डीग्रीजिंग, धुलाई, पेंट करेक्शन, पेंट प्रोटेक्शन और अन्य टूल्स और उत्पादों का उपयोग शामिल है। विशेष उत्पादों का उपयोग करके इस प्रक्रिया में कार के विभिन्न भागों का भी डिटेलिंग दिया जाता है।
Interior detailing : आंतरिक विवरण इसके ठीक विपरीत है: कार के आंतरिक भागों की सफाई। इसमें वैक्यूमिंग, लेदर पॉलिशिंग और कार के अंदर की सतहों की सफाई भी शामिल है। संक्षेप में, कार की डिटेलिंग आपकी कार को वह बिल्कुल नया लुक देती है, जब आपने पहली बार अपनी कार को शोरूम से बाहर निकाला था।
कार डिटेलिंग बिजनेस के लिए जरूरी चीजे ( Requirements )
Car Detailing Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो की जरुरत तो नहीं पड़ती लेकिन फिर भी जिन चीजों की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दूकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है ,
- जगह ( Shop )
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- कर्मचारी
- मार्केटिंग
- बिजली की सुविधा (Electricity, water facilities)
- GST Number
एंटी पंचर टायर सीलेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करे
कार डिटेलिंग बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Car Detailing Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है ( Car Detailing Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो Machine के स्टॉक के उपर करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर ज्यादा कार पहले खरीदनी पड़ती है
- Shop Cost = Around Rs. 10,000
- Interior Cost = Around Rs. 50,000
- Machine Cost = Around Rs. 2 लाख से 5 लाख
- Other Cost
Total Investment :- Around Rs. 5 लाख To Rs. 10 लाख
जैकेट और स्वेटर का होलसेल बिज़नेस
कार डिटेलिंग बिजनेस के लिए जगह ( Space )
Space For Car Detailing Business :- इसके लिए जगह का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए इसलिए जगह का चुनाव इसमें एक मुख्य हिस्सा है | Shop ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ से लोगो की आवाजाही ज्यादा हो और सबको शॉप के बारे में पता चल सके और साथ साथ हम अपनी Shop ऐसी जगह भी खोल सकते है |
Space :-300 से 600 Square Foot
Car detailing Business Mchine & Tools
- Random Polisher Value Kits
- Random Orbital Polishers
- Carpet Extractors
- Vapor Steamers
- Water Tanks
- Detailing Trailers
- Pressure Washers
- Shade Canopies
- Air Compressor Items for Auto Detailing
कार डिटेलिंग बिजनेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Document For Car Detailing Business :- कार डिटेलिंग बिजनेस के लिए आवश्यक पंजीकरण और लाइसेंस राज्य के साथ भिन्न हो सकते हैं: जीएसटी पंजीकरण, एमएसएमई पंजीकरण, व्यापार लाइसेंस, Cycle Store Business Hindi
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
बिजनेस Document (PD)
- Business Registeration
- Business pan card
- GST Number
जूतों का होलसेल बिज़नेस कैसे करे
कार डिटेलिंग बिजनेस में प्रॉफिट
Profit Margin In Car Detailing Business :- इस बिज़नेस के अन्दर प्रॉफिट की बात करे तो समे कस्टमर से सर्विसेज के हिसाब से पैसे लिए जाते है जैसे जितनी सर्विसेज कार के लिए कस्टमर उस हिसाब से पैसे देने पड़ेगे जैसे इसमें 500 से 5000 रुपये तक या इस से ज्यादा कस्टमर से लिए लिए जाते है इस हिसाब से आप कमाई का अंदाजा लगा सकते है लेकिन आप पहले अपने आस पास के किसी Car Detailing वाले के पास से जानकारी ले सकते है आप प्रतिमाह कितनी कमाई कर सकते है|
कार डिटेलिंग बिजनेस मार्केटिंग
Marketing of Car Detailing Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है
यदि आपको यह Car Detailing Business की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |