Yojana

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन CG Pauni Pasari Yojana 2024

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2024 CG Pauni Pasari Yojana 2024

CG Pauni Pasari Yojana Apply | छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Form

आज बेरोजगारी देश की समस्या बन चुकी है सरकार द्वारा बहुत सी कोशिस की ज रही है की इस बेरोजगारी को दूर की जाये इसके लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजना चलाई जा रही है जिसके तहत रोजगार प्रदान प्रदान किये जायेंगे इसमें से कुछ योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है और कुछ राज्य सरकार चलाई जा रही है |

स्माम किसान योजना पंजीयन फॉर्म 2024

ऐसी ही एक योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसका नाम छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2021 है इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे कि रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना के बारे में विस्तार से बतायेंगे  कि छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि।

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना 2021

Key Highlights Of CG Pauni Pasari Yojana 2024

योजना का नाम छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना
किस ने लांच की छत्तीसगढ़ सरकार
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के नागरिक
उद्देश्य रोजगार के अवसर उत्पन्न करना
अधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च की जाएगी
साल 2020

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2024 क्या है

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2024 :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 5 दिसंबर 2020 को एक मंत्री परिषद की बैठक द्वारा छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2021 की घोषणा की है इस योजना के अन्दर पारंपरिक व्यवसाय के लिए 30 लाख की लागत से 255 पौनी पसारी बाजारओं का निर्माण किया जाएगा

जिस से रोजगार बढेगा और बेरोजगारी कम होगी इस योजना का लगभग 12000 नागरिकों को लाभ मिलेगा जिसके अन्दर  50% महिलाओं को आरक्षण दिया है इस योजना के तहत स्वय रोजगार को भी बढावा मिलेगा |

एलआईसी न्यू एंडॉमेंट प्लान (प्लान 814) पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2024 के लिए पात्रता

Eligibility for Chhattisgarh Pauni Pasari Scheme 2021 :- 

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक कोई पारंपरिक व्यवसाय का कारीगर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपने सभी दस्तावेज होने चाहिए |

CG Pauni Pasari Yojana 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज

 Document For CG Pauni Pasari Yojana 2024 :- 

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

शौचालय सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करे

How to Apply For CG Pauni Pasari Yojana 2024 :- कोई भी person यदि छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए थोडा सा इंतजार करना पड़ेगा क्योकि सरकार द्वारा योजना की घोषणा तो कर di है लेकिन इसके लिए अभी ऑनलाइन पोर्टल शुरु नही किया गया है जैसे ही ऑनलाइन आवेदन शुरु होने यंहा अपडेट जरुर दे दी जाएगी |

CG Pauni Pasari Yojana 2021 के अंतर्गत आने वाले काम

  • मिट्टी के बर्तन बनाना – कुम्हार
  • कपड़े धोना
  • जूते का बनाना – कोबलर
  • लकड़ी से संबंधित कार्य
  • पशु चारा
  • सब्जियों का उत्पादन
  • बुनाई के कपड़े
  • सिलाई कपड़े – दर्जी
  • कंबल बनाना
  • मूर्तियां बनाना
  • फूलों का व्यवसाय
  • पूजा सामग्री बनाना
  • बांस की टोकरी का कारोबार
  • बाल कटवाने – नाई
  • मैट का निर्माण
  • ज्वैलर
  • सौंदर्य सामग्री के निर्माता

आम आदमी बिमा योजना आवेदन फॉर्म 2024

CG Pauni Pasari Yojana 2024 के लाभ तथा विशेषताएं

  • Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2021से पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • इस योजना से बेरोजगारी कम होगी और ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जायेगा
  • इस योजना के माध्यम से 12000 नागरिकों को लाभ मिलेगा |
  • योजना के तहत बाजारों की संख्या 255 होगी जो कि सभी 166 नगरीय निकायों में बनवाए जाएंगे।
  • CG Pauni Pasari Yojana 2021 में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया

यदि आपको यह CG Pauni Pasari Yojana 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading