Banking

आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन पता कैसे बदलें ? icici bank online address change

आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन पता कैसे बदलें ? How to Change Address in ICICI Bank Online ?

About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले 

आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां।

बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।

ICICI Bank अपने ग्राहकों को बहुत सारी Online Services देती है जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट से जुड़े काम ऑनलाइन घर बैठे पुरे कर सकते है | अगर आपने अपना घर बदला है या दुसरे शहर/राज्य में रहने गए है तो बैंक अकाउंट में अपना पता अपडेट करना जरुरी है | पता अपडेट न होने से आप चेक बुक , एटीएम कार्ड , स्टेटमेंट आदि पते पर नहीं पा सकते है | आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको बतायेंगे की कैसे आप आईसीआईसीआई में पता बदले | इसके अंदर हम आपको इस से सम्बंधित जानकारी देंगे की ICICI Bank में Address कैसे बदल सकते हैं |

आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए ?

 ICICI Bank में पता बदलने के लिए जरुरी चीजे –

  1. ICICI Bank का Net Banking User id और Password आपको पता होना चाहिए |
  2. Address Proof के तौर पर कोई दस्तावेज जैसे :- आधार कार्ड , पासपोर्ट , राशन कार्ड , नरेगा कार्ड आदि |

 ICICI Bank में पता कैसे बदले ? Change Address ICICI Bank

आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन तरीके से अपना पता आसानी से बदल सकते है.

  1. सबसे पहले अपने Phone या Computer में ICICI Net Banking की Website को खोले – Click Here
  2. अपने User Id और Password दर्ज करे और अकाउंट में Log In कर ले |
  3. अब Dashboard से Main Menu से ‘Overview’ Option पर Click करें |
  4. अब drop-down menu से ‘Financial Journey‘ Option पर Click करें |
  5. अब आपके सामने कई सारी जानकारी दिखाई देगी. यहाँ पर ‘View All‘ यह Option पर Click करें |
  6. अब खुल गए पेज से ‘Address Change‘ यह विकल्प को चुने |
  7. अपने फ़ोन में अब OTP प्राप्त होगा. यह otp पेज पर दर्ज करे |
  8. अपना नया एड्रेस यहाँ पर सही सही दर्ज करे जिसमे पिन कोड भी लिखे |
  9. अब Address Proof में आपको जो दस्तावेज देना है वह यहाँ पर Upload करे |
  10. सभी जानकारी सही होने के बाद Next बटन पर Click करें |

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे ? 

यदि आपको यह How to Change Address in ICICI Bank Online ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये | Change Address ICICI Bank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading