Banking

SBI का नई चेक बुक ऑर्डर कैसे करे SBI New Cheque Book Kaise Order Kare?

SBI का नया चेक बुक ऑर्डर कैसे करे SBI New Cheque Book Kaise Order Kare?

SBI New Check Book Kaise Order Kare  :- SBI के बारे में तो आज सभी जानते है क्योंकि इंडिया के अंदर बहुत कम person ऐसे है जिनके SBI के अंदर अकाउंट नही है यह इंडिया के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक है और यह बैंक अपने कस्टमर को बहुत सी प्रकार की बैंकिंग सर्विस देता है जैसे ; सेविंग अकाउंट ,loan ,इन्सुरांस ,ट्रेडिंग अकाउंट ऐसी बहुत सी प्रकार की सुविधा इस बैंक द्वारा दी  जाती है  और यह बैंक बहुत से प्रकार के loan भी प्रोवाइड करता है जैसे ,होम loan ,बिज़नेस loan ,कार loan ,आदि और अच्छे इंटरेस्ट रेट पर यह सुविधा प्रोवाइड करता है

और बैंक द्वारा अपने कस्टमर को पासबुक भी दी जाती है जिस से कस्टमर कोई भी बड़ी पेमेंट बिना काश के कर सके लेकिन बैंक द्वारा कुछ लिमिटेड page के साथ बुक दी जाती है तो एक टाइम के बाद वो खत्म हो जाते है तो कस्टमर को को दुबारा Cheque Book आर्डर करनी पड़ती है तो इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपनी Cheque Book आर्डर कर सकते है |.

एसबीआई की स्टेटमेंट कैसे निकाले?

SBI चेक बुक ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए किन चीजो के जरुरत है?

  • इन्टरनेट बैंकिंग का User ID और password.
  • SBI बैंक मै रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • बैंक मै रजिस्टर address

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे ट्रैक करें?

SBI का नया चेक बुक ऑर्डर कैसे करे? Cheque Book Request SBI

नीचे दिए गए हुए steps को फॉलो करे :-

  • सबसे पहले SBI इन्टरनेट बैंकिंग के वेबसाइट ओपन करे |
  • फिर अपने User ID और Password से लॉग इन करे.
  • Main Menu मै dashboard से Request and Enquiries इस option पर click करे |
  • फिर अगले पेज पर “Cheque Book Services आप्शन पर क्लिक करे.click on cheque book services
  • उसके बाद नए पेज पर आपको Cheque book request option पर click करना है.cheque book request in sbi netbanking
  • फिर अपने अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे और कुछ डिटेल भरे जैसे चैकबुक में कितने चेक चाहिए ( २५ या ५०), Multicity cheque, Bearer cheque आदि फिर Submit बटन पर click करे.
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसको डालकर और Confirm बटन पर click करे.
  • फिर आपका एड्रेस डाले या सेलेक्ट करे |
  • फिर submit बटन पर click किया फिर आपकी ऑनलाइन SBI चेक बुक request complete हो जाएगी एक reference नंबर मिल जायेगा |

मोबाइल App से नई चेक बुक ऑर्डर कैसे करे?

  • सबसे पहले  SBI Yono Lite app open करे |
  • ओपन होते ही Main स्क्रीन पर दिए गए Request option पर click करे |
  • उसके बाद नए पेज पर Cheque book option पर click करे |
  • अगली स्क्रीन पर New Cheque book Request option को select करे.
  • उसके बाद कितने पेज के और कितने चेक बुक चाहिए वो सेलेक्ट करे |
    फिर मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा वो दल कर कन्फर्म करे .
  • फिर आपका एड्रेस डाले या सेलेक्ट करे |
  • फिर submit बटन पर click किया फिर आपकी ऑनलाइन SBI चेक बुक request complete हो जाएगी एक reference नंबर मिल जायेगा |

टैक्स क्या है यह क्यों लगाया जाता है

यदि आपको यह Canara Bank Net Banking  in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading