Last updated on July 25th, 2024 at 04:49 pm
आलू चिप्स बनाने का बिज़नेस कैसे करें Chips Making Business Hindi
Chips Making Business Hindi :- आज सभी को स्नैक्स सभी को पसंद है चाहे छोटे हो या बड़े हो सभी को चिप्स कुरकुरे खाना पसंद है इसलिए आज चिप्स की डिमांड बहुत ज्यादा है और इस डिमांड को देखते हुए बहुत सी कंपनी है जो Chips का प्रोडक्शन करती है और बहुत बड़े लेवल पर चिप्स का बिज़नेस करती है Potato Chips udyog
आलू चिप्स के कई तरह फ्लेवर बाजार में उपलब्ध है जिनमे कुछ इस प्रकार है flavors like salty, tangy, chili, garlic, onion, बटर आदि क्योकि लोगो की पसंद अलग अलग है और सभी अपनी पसंद की चिप्स मांगते है ये ऐसा बिज़नेस जिसको छोटे लेवल से भी शुरु कर सकते है और बड़े लेवल से शुरु कर सकते है इस आर्टिकल में Chips Making Business Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे की इस बिज़नेस के अन्दर कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है
चप्पल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
Chips Making Business Hindi के मार्केट स्कोप
Chips Making Business Requirements :- इस बिज़नेस के मार्किट स्कोप बहुत अच्छे है क्योकि चिप्स एक ऐसी चीज है जिसको छोटे बच्चो से लेकर बूढ़े सभी पसंद करते है और साल के 12 महीने इनकी डिमांड रहती है इसलिए इस बिज़नेस के सफल होने के चांस बहुत ज्यादा है औरChips बनाने का business एक ऐसा business है जिसे आप कम लगत के साथ start कर सकते है चप्पल बनाने के business को आप चाहे तो अपने घर से भी शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कम सकते है |
मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये
आलू चिप्स बनाने का Business के लिए जरूरी चीजे
Chips Making Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Chips Banane Ka Business Hindi
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- जमीन (land)
- बिज़नेस प्लान (Business plan)
- बिल्डिंग (Building)
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- कर्मचारी (Staff)
- कच्चा माल (Raw Material)
- वाहन (Vehicle)
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है | Chips Banane ka Business
Chips बनाने का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट Chips Making Business Hindi
Investments For Chips Making Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है (Chips banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है
उसके बाद यदि बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है | Potato Chips udyog
- जमीन (land) = Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 7 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे )
- बिल्डिंग (Building) = Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs (किराये पर भी ले सकते है )
- मशीन (Machine) = Around Rs.35,000 Lakhs To Rs.70,000
- Raw Material की लागत = Around Rs. 40 ,000 To Rs. 50,000
Total Investment :- Around Rs. 1 Lakh To Rs. 1.2 Lakhs (यदि जमीन खुद की है )
10 सर्वश्रेष्ठ सब्जियां बिज़नेस आइडियाज
आलू चिप्स बनाने का बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Chips Making Business Hindi इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न ज्यादा बड़ा प्लांट बनाना पड़ता है (Chips Making Business Hindi ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है Chips banane ka business
- Plant :- 500 Square Feet To 1000 Square Feet
एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस कैसे शुरु करे
Chips बनाने के लिए कच्चा माल Chips Banane Ka Saman
Raw material for Chips Making business :- Chips Making के बिज़नस के अन्दर बहुत सी सामग्री की जरुरत नही पड़ती है Chips को बनाने में लगने वाली कच्ची सामग्रियां उसकी मात्रा और उसके मूल्य के साथ निचे दिए गये है Chips Making Business Hindi
- साधारण आलू, / मीठा आलू :- रू 1,200 प्रति क्विंटल / रू 4600 प्रति क्विंटल
- चिप्स बनाने के बर्तन
- ताजे तेल :- रू80 प्रति किलो
- नमक :- रू 20 प्रति किलो
- मिर्च पाउडर :- रू 100 प्रति किलो
आलू चिप्स बनाने के बिज़नेस के लिए मशीन
Machine For Chips Making Business :-इस business को शुरु करने के लिए दो मशीन की जरुरत पड़ती है जो सभी काम कर सकती है लेकिन सभी मशीन बिज़नेस के उपर निर्भर करती है की इस बिज़नेस के अन्दर किस प्रकार की मशीन की जरुरत पड़ती है Potato chips Making Machine,
जैसे चिप्स बनाए की मशीन जो की दो प्रकार की होती है फूली आटोमेटिक मशीन और सेमि आटोमेटिक मशीन और कुछ मशीने निम्न है
- Batch Fryer
- Dewatering Machine
- Plastic Trays
- Washing and Peeling Machine
- Salting Drum With Inert Gas Flushing Unit
- Slicing Machine (With Arrangement To Adjust Slice Thickness)
- Spice/Flavoring Coating Machine
- Spin Dryer / Hydro Extractor
- Stainless Steel Working Tools
- Vacuum Sealing Machine
- Weighing Scales, Dispensers, And Fillers
मशीन को ऑनलाइन और ऑनलाइन वेबसाइट दोनों तरीके से मंगवा सकते सकते है ऑनलाइन के लिए निचे लिंक दिए गया है
- https://www.indiamart.com/
बॉडी सप्लीमेंट स्टोर कैसे खोले
Chips बनाने का बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट Chips Making Business Hindi
Document For Chips Udyog कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
Business Document (PD) :- Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- बिज़नेस का पंजीकरण
- GST Registration
- Trade License
- MSME/SSI Registration
- Food Safety and Standard Authority of India (FSSAI)
- IEC code
Chips बनाने का बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस Chips Ka Business Kaise Shuru Kare
यदि Chips बनाने के बिज़नेस घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है इसमें कच्चे माल के साथ घर पर हाथो से Business शुरु कर सकते है लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है | Chips Making Business Hindi
Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Plant है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |
Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए और अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास ऐसी लोकेशन पैर खुद की जमीन है तो बिलकुल सही है लेकिन आपके पास ऐसी लोकेशन नही है तो ऐसी जमीन देखे जंहा जमीन सस्ती मिल जाये और सभी सुविधा उस जमीन पर मिल जाये
Chips Ka Business Kaise Shuru Kare
Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business के अन्दर करनी होती है जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए | Chips banane ka business
Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business प्लान ready हो जाये उसके बाद Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |
License & Registration:- जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे क्योकि Chips Manufacturing करके एक ब्रांड के नाम से बेचनी है तो इसके लिए लाइसेंस हिना चाहिए |
Machinery Purchasing:- जब Business के लिए लाइसेंस मिल जाये उसके बाद Business के लिए मशीन खरीदे क्योकि मशीनरी के बिना कोई Business नही किया जा सकता है |
Electricity Fitting and Machinery Installation :- मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting करे और फिर मशीन लगाये |
Worker Hire :- सभी चीजे करने के बाद अपने Business के हिसाब से वर्कर लेके आये उसके बाद अपना Business शुरु कर सकते है |
चिप्स बनाने के Business में लाभ
Chips Making Business Profit :- इस बिज़नेस लाभ आपके चिप्स की क्वालिटी पर निर्भर करता है.क्योकि मार्किट में कई कम्पनियां हैं, जो दस रुपए के पैकेट में भी बहुत कम मात्रा में चिप्स देते हैं, किन्तु इसके बाद भी उनकी सही क्वालिटी की वजह से उनका व्यापार बहुत आसानी से चल रहा है और लोग इसे ख़रीद भी रहे हैं. आप यदि मशीन का प्रयोग करते हैं, तो मासिक तौर पर आपको 30,000 से 40,000 तक का लाभ प्राप्त हो सकता है
प्लास्टिक के सामान की दुकान कैसे शुरु करे
चिप्स बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग
Chips Making Business Marketing :- कोई भी प्रोडक्ट बनाये उसकी मार्केटिंग करना जरुरी है क्योकि कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में पता ही नही होगा तो खरीदेंगे कंहा कैसे इस मार्केटिंग के लिए बजट जरुर रखना चाहिए और मार्केटिंग कई प्रकार से कर सकते है और ज्यादा सेल के लिए बड़े किराना स्टोर पर फ्री सैंपल दे और अच्छी मार्केटिंग करे और Chips के लिए बड़े किराना स्टोर्स से बात करना ज़रूरी होता है.क्योंकि इन्ही दुकानों से छोटी छोटी दुकान वाले साबुन खरीदते हैं इसलिए बड़े किराना स्टोर्स या डिपार्टमेंट से कांटेक्ट करे |
यदि आपको यह Chips Making Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया
इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है आपने। ऐसे ही आर्टिकल लाते रहिए।