Loan

सिटी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले Citibank Personal Loan Process Hindi

सिटी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले Citibank Personal Loan Hindi

Citibank भारत एक विदेशी बैंक है इसका भारतीय मुख्यालय बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई, महाराष्ट्र में है यह सिटीग्रुप की सहायक कंपनी है यह बैंक 1902 में कलकत्ता (कोलकाता) में स्थापित किया गया है यह बैंक एटीएम, क्रेडिट कार्ड, 24-घंटे फोन बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और इंस्टेंट एसएमएस अलर्ट जैसी बहुत अच्छी बैंकिंग सर्विसेज देता है यह bank  बहुत से प्रकार लोन देती है जैसे बिज़नेस लोन Home Loan ,Car Loan या फिर Personal Loan ऐसे बहुत से प्रकार के loan इस कंपनी द्वारा दिए जाते हैसिटी बैंक (Citibank) के पर्सनल लोन (Personal Loan) को 9.99% की कम ब्याज़ दर, न्यूनतम दस्तावेज़ के साथ लोन देता है |

पीएनबी किसान क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम PNB Kisan Credit Card Loan Scheme 2021

पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन कैसे ले PNB Poultry Farm Loan Scheme 2021

यदि कोई Person यदि Tata Capital Personal Loan लेना चाहता है तो ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है और बैंक ब्रांच से भी loan के लिए अप्लाई कर सकते है और Bank of India Personal Loan के अन्दर बहुत थोड़ी सी प्रोसेसिंग फीस है और इतनी ज्यादा प्रोसेस भी नही एक बार डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन हो जाये उसके बाद loan पास हो जाता है इस आर्टिकल में Tata Capital Personal Loan के बारे में विस्तार से बताया है की Tata Capital Personal Loan कैसे ले इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत पड़ती है | Citibank  personal loan hindi

ये भी देखे :- बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन कैसे ले 

सिटी बैंक पर्सनल लोन क्या है ? What Citibank Personal Loan Hindi

Citibank Personal Loan details in Hindi :- एक Personal Loan एक ऐसा loan है जिसे आप अपने Credit History और इनकम के आधार पर दिया जाता हैं पर्सनल लोन को कभी-कभी signature लोन या Unsecured Loans कहा जाता है क्योंकि आमतौर पर व्यक्तिगत ऋण को Secured करने के लिए किसी चीज की जरुरत नही पड़ती है।

एसबीआई के लिए मछली पालन के लिए लोन कैसे ले SBI Fisheries Loan Scheme Hindi

Personal Loan होम loan and auto loans से काफी आसानी से मिल जाता है पर्सनल लोन लगभग किसी भी चीज़ के लिए का उपयोग कर सकते हैं (Tata Capital Personal Loan for salaried), लेकिन केवल उतना ही उधार लेना बुद्धिमानी है जितना आपको जरूरत है – और केवल उन चीजों के लिए जो आपके वित्त को बेहतर बनाती हैं या आपके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती हैं।

सिटी बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं

Features of Citibank Personal Loan :- टाटा कैपिट financial और इन्वेस्टमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी है का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक में से एक है  इसके पर्सनल लोन की बहुत सी विशेषताएं जैसे ;-

  • Citibank से किसी भी आवश्यकता के लिए 30 लाख रु. तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) देता है जिस से बहुत सी जरुरत पूरी की जा सकती है
  • सिटी बैंक लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है इसमें न्यूनतम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है
  • Citibank पर्सनल लोन के लिए भुगतान 12 महीनों से 72 महीनों तक होती है जिस से आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है |
  • सिटी बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) का 12 EMI में आसानी से भुगतान कर सकते है
  • Citibank के पर्सनल लोन (Personal Loan) कुछ घंटो के अन्दर मिल जाता है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे करे SBI Poultry Loan Scheme Hindi 2021

Citibank पर्सनल लोन फीस और शुल्क

Citibank Personal Loan fess And Charges  ;- 

  • ब्याज दर :-  9.99% प्रति वर्ष से शुरु
  • प्रोसेस फीस :- लोन राशि के 3% तक+ जीएसटी
  • चेक रिटर्न :- ₹₹ 3000 + GST
  • चेक स्वैप शुल्क :- ₹ 500 + जीएसटी
  • फोरक्लोज़र फीस :- लोन राशि के 4% तक
  • स्टाम्प शुल्क :- राज्य कानूनों के अनुसार
  • लोन प्री-क्लोज़र चार्ज :- अकाउंट के पूर्ण और अंतिम सेटेलमेंट के समय कुल मूल बकाया पर 4% तक + वर्तमान माह के लिए ब्याज़ + टैक्स

Citibank पर्सनल लोन की ब्याज दरें

Citibank Personal Loan Interest Rates 2020 :- सिटी बैंक पर्सनल लोन ब्याज़ दर 10.50% और प्रति वर्ष 18.99% के बीच अलग अलग होता है। सिटी बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए लागू ब्याज़ दर प्रमुख कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि आवेदक की आय, लोन राशि, अवधि, क्रेडिट स्कोर, आदि।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेरी लोन कैसे ले SBI Dairy Loan Scheme Hindi

  • नौकरीपेशा :- 9.99% से शुरू
  • स्व रोज़गार (पेशेवर) :- 16.00% से शुरू
  • स्व रोज़गार (गैर-पेशेवर) :- 17.49% से शुरू

सिटी बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड

Citibank Personal Loan Eligibility Criteria :- 

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए
  • आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक को योग्य शहरों में से किसी एक में निवास करना चाहिए

Citibank लोन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़

Documents required for Citibank application :- 

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन कैसे ले Kotak Mahindra Bank Home Loan

  • पहचान प्रमाण :-  फोटोग्राफ (अनिवार्य), पैन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र आदि
  • निवास प्रमाण :- ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, कंपनी से लेटर, आदि
  • आयु प्रमाण :-  जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आदि
  • नौकरी की अवधि :-  कंपनी का लेटर, पुरानी सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, आदि
  • आय का प्रमाण  :- लेटेस्ट सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, फॉर्म 16

बिजनेसमैन के लिए अतरिक्त दस्तावेज 

  • व्यवसाय चलने का प्रमाण :-  लीज डीड, ओनरशिप डॉक्यूमेंट, यूटिलिटी बिल, 3 साल पुराना बैंक स्टेटमेंट आदि
  • आय का प्रमाण :-  पिछले 2 वर्षों के लिए आईटी रिटर्न और पूरक दस्तावेज़, P & L अकाउंट, ऑडिट रिपोर्ट, आदि

सिटी बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन

 How To Online Apply for Citibank Personal Loan Hindi :- कोई भी person यदि Citibank Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है ( Citibank Personal Loan Kaise le) तो वह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है Citibank personal loan status 2020

Citibank Personal application form:- Click Here

सिटी बैंक पर्सनल लोन वैरीफिकेशन प्रोसेस

एलआईसी होम लोन कैसे ले LIC HFL Home Loan Detail Hindi

  • पर्सनल लोन आवेदन :- सबसे पहले आवेदन फॉर्म जमा किया जाता है
  • दस्तावेज़ संग्रह :- बैंक आवश्यक दस्तावेज़ एकत्र करने के लिए एक प्रतिनिधि भेजता है
  • Document Verification :- दस्तावेज़ को बैंक या NBFC द्वारा वेरीफाई किए जाएंगे
  • Loan :- दस्तावेज़ के सफल वेरीफाई के बाद लोन पास हो जाता है
  • Loan Disbursal :- लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के बाद लोन के पैसे दे दिए जाते है

Citibank पर्सनल लोन की EMI कैल्कुलेशन

Citibank Personal Loan EMI Calculator :-  यदि आप Citibank Personal Loan लेना चाहते है तो सबसे पहले EMI की कैलकुलेट कर लेनी चाहिए उसके बाद Personal Loan के लिए अप्लाई करे |

लोन राशि (₹) और ब्याज़ दर मासिक EMI भुगतान (₹)
1-वर्ष की लोन अवधि 2-वर्ष की लोन अवधि 3-वर्ष की लोन अवधि 4-वर्ष की लोन अवधि 5-वर्ष की लोन अवधि
2 लाख @ 13% प्रति वर्ष ₹ 17,863 ₹ 9508 ₹ 6738 ₹ 5365 ₹ 4,550
10 लाख @ 14% प्रति वर्ष ₹ 89,787 ₹ 48,012 ₹ 34,177 ₹27,326 ₹ 23,268
4 लाख @ 15% प्रति वर्ष ₹ 36,103 ₹ 19,394 ₹ 13,866 ₹ 11,132 ₹ 9,515

 

एचडीएफसी होम लोन कैसे ले HDFC Home Loan Process Hindi

सिटी बैंक पर्सनल लोन पर लॉग-इन कैसे करें

How to login on the Citibank Portal :- 

 1  सिटी बैंक ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग-इन करें

 2 पेज के शीर्ष पर “Personal Loan” टैब पर क्लिक करें

3 पर्सनल लोन अकाउंट को देखने के लिए “+” आइकन पर क्लिक करें

4 पर्सनल लोन अकाउंट लिंक पर क्लिक करें

5 स्टेटमेंट को देखने और डाउनलोड करने के लिए पेज के निचले भाग पर “View Loan Account Statement” पर क्लिक करें

6 आप “View Statement Details” पर क्लिक करके पिछले 6 महीनों के लिए स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं

सिटी बैंक पर्सनल लोन की अन्य  से तुलना

Comparison of Citibank Personal Loans with others :- यदि किसी बैंक से loan लेते है तो सबसे पहले सभी बैंक के लोन की तुलना कर लेनी चाहिए |

तुलना  सिटी बैंक ऐक्सिस बैंक HDFC बैंक ICICI बैंक यस बैंक
ब्याज़ दर 10.50% से शुरु 12-24% 10.75-21.30% 11.25-22.00% 10.75% से शुरु
अवधि 12 से 60 महीने 12 से 60 महीने 12 से 60 महीने 12 से 60 महीने 12 से 60 महीने
लोन राशि ₹ 30 लाख तक ₹ 50,000 से ₹ 15 लाख तक ₹ 40 लाख तक ₹ 20 लाख तक ₹ 1 लाख से ₹ 40 लाख तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 3% तक लोन राशि का 2% तक + GST लोन राशि का 2.50% तक लोन राशि का 2.25% तक +GST लोन राशि + टैक्स का 2.5% तक

एसबीआई होम लोन कैसे ले SBI Home Loan Process Hindi

सिटी बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर

  • भारत के लिए :- 1860 210 2484
  • आउटसाइड इंडिया के लिए :- +91 22 4955 2484
  • ईमेल :-  head.customercare@citi.com

सिटी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले से संबंधित प्रश्न :

प्रश्न.क्या मेरा लोन आवेदन स्वीकृत होने के बाद मैं लोन अवधि या EMI राशि बदल सकता हूँ?
उत्तर: नहीं, आप लोन मंजूर होने के बाद सिटी बैंक पर्सनल लोन अवधि या EMI राशि नहीं बदल सकते।

प्रश्न.सिटी बैंक पर्सनल लोन की अधिकतम सीमा क्या है?
उत्तर: वर्तमान में सिटी बैंक के पर्सनल लोन की अधिकतम सीमा 30 लाख रु. है।

प्रश्न.सिटी बैंक इंस्टेंट पर्सनल लोन क्या है?
उत्तर: सिटी बैंक इंस्टेंट पर्सनल लोन चुने हुए लोगों के लिए उपलब्ध प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर है, जहां आवेदन के 30 मिनट के भीतर फंड जमा कर दिया जाता है। इसके लिए किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है और लोन स्वीकृति और वितरण की पूरी प्रक्रिया फोन पर या ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से पूरी की जा सकती है।

प्रश्न.क्या मुझे वर्ष के अंत से पहले अपने सिटी बैंक (Citibank) पर्सनल लोन अकाउंट स्टेटमेंट की एक कॉपी मिल सकती है?
उत्तर: हां, आप सिटी फोन ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करके अपने सिटी बैंक ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करके या सिटी बैंक (Citibank) हेल्पलाइन से संपर्क करके अपने लोन अकाउंट के स्टेटमेंट का अनुरोध कर सकते हैं।

प्रश्न.क्या मुझे अपने मौजूदा सिटी बैंक पर्सनल लोन पर टॉप-अप लोन मिल सकता है?
उत्तर:सिटी बैंक पर्सनल लोन टॉप अप ऑफर केवल उन चुनिंदा लोगों के लिए उपलब्ध हैं, जिनके पास पहले से ही सिटी लोन से आंशिक रूप से चुकाया हुआ पर्सनल लोन है। यदि आप सिटी बैंक के टॉप-अप लोन के लिए योग्यता प्राप्त करते हैं तो आपको अपने ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट में लॉग- इन करना होगा या सिटी बैंक (Citibank) हेल्पलाइन पर कॉल करना होगा। ऐसे मामलों में ब्याज़ दर, मात्रा और अवधि एक आवेदक से दूसरे में भिन्न होते हैं।

यदि आपको यह Citibank Personal Loan 2020 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading