Share Market

इस फेस्टिवल सीजन में इन्वेस्ट करने के लिए 5 बेस्ट कमोडिटी 2024

इस फेस्टिवल सीजन में इन्वेस्ट करने के लिए 5 बेस्ट कमोडिटी 2024 5 best commodities to invest in this festive season

गणेश चतुर्थी के साथ ही देश में फेस्टिवल सीजन की शुरूआत हो चुकी है और बहुत से लोग अलग अलग चीजो की खरीदारी  करेंगे क्योकि अभी इस त्योहारों के सीजन में खरीदारी करना शुभ माना जाता है इसलिए त्योहारों पे मार्किट के अन्दर बहुत भीड़ रहती है इस खरीदारी से  बहुत सी चीजो के रेट अच्छे बढ़ जाते है क्योकि डिमांड बढती है तो रेट अपने आप ऊपर चले जाते है

इसलिए शेयर मार्किट के अन्दर भी बहुत सारी कमोडिटी के रेट भी ऊपर चले जाते है तो इन्वेस्टर के पास पैसा कमाने का अच्छा मौका होता है जिस से कुछ कमोडिटी  के अन्दर पैसा लगा कर कोई भी इन्वेस्टर अच्छे पैसे कमा सकता है इस आर्टिकल में कुछ अच्छी कमोडिटी  के बारे में बात करेंगे जिनके अन्दर इन्वेस्ट करके इस फेस्टिवल सीजन पर अच्छा मुनाफा ले सकते है | Commodities For Festive Season

एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड क्या है कैसे मिलेगा

Metals-Focused स्टॉक पोर्टफोलियो/म्यूचुअल फंड

इस फेस्टिवल सीजन में commodity producing companiesके शेयर लेने में बहुत ज्यादा बेफिट है क्योकि इसके अंदर इन्वेस्टमेंट से शेयर केरेट बढ़ने से मुनाफा होता है इसके साथ कंपनी द्वारा अच्छा मुनाफा होने पर अपने शेयर्स होल्डर्स के लिए डिविडेंड भी दिया जाता है लेकिनइसके अंदर इन्वेस्टमेंट से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करे उसके बाद अच्छी कंपनी के अंदर पैसा लगाए जिस से अच्छा रिटर्न मिलेगा |

मेटल स्टॉक्स पर फोकस करने वाले म्यूचुअल फंड

फेस्टिवल सीजन में मेटल की खरीदारी ज्यादा होती है तो मेटल के अंदर इन्वेस्टमेंट करना बहुत अच्छा रहेगा इसलिए निफ्टी मेटल इंडेक्स को ट्रैक करने वाले पैसिव इंडेक्स फंड में पैसे लगाना भी कमोडिटी में निवेश करने का अच्छा तरीका है और कमोडिटी में निवेश करने वाले एक्टिव सेक्टोरल फंड में निवेश करके भी कमोडिटी मार्केट से पैसे कमा सकते है लेकिन यदि आपके पास टाइम है तभी इसमें पैसे लगा सकते है यदि टाइम और साधन नहीं है तो ऐसे म्यूचुअल फंड्स में पैसे लगाना आप के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है |Commodities For Festive Season

गोल्ड में निवेश

Festive season में Gold सबसे ज्यादा खरीदा जाता है इसलिए gold के रेट अच्छे रहते है  और महिलाओं को आम तौर पर सोने में निवेश करना ज्यादा पसंद होता है  लेकिन आपको बता दे की गोल्ड और शेयर्स के रिटर्न में अक्सर उल्टा होता है क्योकि जब शेयर मार्किट निचे जाता है तो गोल्डका रेट ऊपर जाता है तभी गोल्ड में इन्वेस्टमेंट थोड़ी सी रिस्की होती है

लेकिन गोल्ड के अन्दर इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो गोल्ड को बिस्किट या गहने जैसे फिजिकल फॉर्म में भी खरीदा जा सकता है लेकिन आपको बता दे गोल्ड ईटीएफ (ETF) के तौर पर डिजिटल रूप में खरीदना से अच्छा है की गोल्ड ईटीएफ के माध्यम से निवेश करे वो ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव रहता है इसके साथ साथ गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए भारत सरकार द्वारा समय-समय पर कई चरणों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bonds) भी जारी किये जाते हैं|

चांदी में निवेश

इस Festive Season में आप Gold के साथ-साथ चांदी में भी निवेश कर सकते हैं  क्योकि जितना gold के अन्दर इन्वेस्टमेंट होती है उतनी चांदी के अन्दर भी होती है और आपको बता दे आईसीआईसीआई डायरेक्ट की एक रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तेजी से आगे बढ़ रही आर्थिक औद्योगिक इकाइयों के चलते बाजार में चांदी की वैश्विक स्तर पर मांग बनी रहेगी इसलिए आप इस Festive Season में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आप चांदी के अन्दर भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है | Commodities For Festive Season

उद्यमियों के लिए 8 बेस्ट टिप्स बिज़नेस को सफल बनाने के लिए

एल्युमीनियम में निवेश

आपको पता होगा हमने घरो से लेकर बहुत सी जगह बहुत ज्यादा एल्युमीनियम का इस्तेमाल होता है इसलिए एल्युमीनियम को सोने और चांदी के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला मेटल माना जाता है. इसका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल समेत हर सेक्टर के उद्योगों में किया जाता है एल्युमीनियम एक ऐसा धातु है जिसकी डिमांड कभी कम नही होगी और साल 2021 में एल्युमीनियम के दामों में आये भारी उछाल को देखकर लगाया जा सकता है.इसके अन्दर अच्छा रिटर्न मिल सकता है यदि आप इसके अन्दर इन्वेस्ट करते है |

यदि आपको यह Best Commodities   in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये  | Commodities For Festive Season

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading