Dealership

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप कैसे ले Continental Tyre Agency Dealership Kaise le Hindi

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप कैसे ले Continental Tyre Agency Dealership Kaise le Hindi

कॉन्टिनेंटल कुछ अच्छी Tyre कंपनी है यह कंपनी इंडिया अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है कॉन्टिनेंटल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा टायर निर्माता है इसका मुख्यालय हनोवर, लोअर सैक्सोनी में है कॉन्टिनेंटल कॉन्टिनेंटल ब्रांड के तहत दुनिया भर में ऑटोमोबाइल, मोटरसाइकिल और साइकिल के लिए टायर बेचता है  कॉन्टिनेंटल के ग्राहकों में सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल, ट्रक और बस निर्माता शामिल हैं, जैसे वोक्सवैगन, डेमलर एजी, भारतबेंज, फोर्ड, वोल्वो, इवेको, शमित्ज़, कोएगल, फ्रेटलाइनर ट्रक, बीएमडब्ल्यू, जनरल मोटर्स, टोयोटा, होंडा, रेनॉल्ट, पीएसए और पोर्श आदि

और कंपनी के द्वारा बहत बड़े लेवल पर tyre कका प्रोडक्शन करती है और कंपनी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पंहुचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा Dealers बना रही है जिसके लिए अपनी Dealership दे रही तो कोई भी person यदि Tyre agency खोलना चाहता है तो Continental Tyre Dealership ले सकता है और अपना एक अच्छा बिज़नेस शुरु कर सकता है |

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप क्या है ?

Continental Tyre Dealership Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Continental भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी Continental Tyre Dealership Hindi लेकर Business कर सकता है |

Delhivery फ्रैंचाइज़ी किसे ले

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट

Investment For Continental Tyre Dealership Hindi :- Continental Tyres डीलरशिप के लिए  Investment की बात करे तो इसके अन्दर Investment  जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो ज्यादा  Investment  नही करनी पड़ती है और यदि जमीन खुद नही और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़े तो बहुत ज्यादा Investment  करनी पड़ेगी दूसरी चीज लोकेशन तो कंपनी तो कंपनी फ्रैंचाइज़ी के हिसाब से ब्रांड फीस लेती है तो उसके अन्दर  location बहुत निर्भर करती है तो इसके अन्दर एक अच्छा शोरूम और एक ऑफिस और एक अच्छा सा working स्पेस चाहिए कुछ Equipment भी चाहिए है तो सभी के अलग अलग  Investment की बात करे तो :-

Cost and Investment

  • Land Cost  = Around  Rs.30 Lakhs To Rs. 35 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
  • Agency Office &  Showroom Cost = Around Rs. 5 Lakhs To 10 Lakhs
  • Security Fee  =  Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs (Depand On location )

Working Capital

  • Stock = Equivalent to one month’s sale =  Rs.5 To 10 Lakhs (स्टॉक आपके उपर निर्भर करता है )
  • Staff Salery =  Around Rs.20 000 To 50,000 Per Month
  • Equipment and Machinery Cost = Around Rs. 3 Lakhs
  • Other Charge = Minimum Rs. 5 Lakhs

Ekart Logistics फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

कॉन्टिनेंटल टायर डीलरशिप के लिए जरुरी  जमीन

Document Requirement of Continental Tyres Franchise :- यदि Continental Tyres डीलरशिप के अन्दर जमीन की बात करे करे तो जितना बड़ा बिज़नस करना है उतनी ज्यादा जगह की जरुरत पड़ती है और जितना छोटा बिज़नस करोगे उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है और जितनी ज्यादा जमीन होगी उतने अच्छे से बिज़नस कर पाएंगे Continental Tyres Dealership के ऑफिस शोरूम पार्किंग स्टोर Working एरिया सभी चीजो के लिए अलग से अलग जगह की जरुरत पड़ेगी

Total Space = 1000  Square Feet. To  1500 Square Feet

Continental Tyres Dealership के लिए जरुरी  Document

Document Requirement of Continental Tyres Franchise:-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

NetMeds Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

कॉन्टिनेंटल  Tyres Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

Apply Online For Continental Tyres Franchise Hindi:-  यदि Continental Tyres Dealership  के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे स्टेप तो स्टेप बताया गया है |

1. सबसे पहले आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.continental-tyres.in/car/contactके ऊपर जाये |

2. Home पेज के ऊपर   contact Us के ऊपर क्लिक करे |

3. Contact Us के ऊपर क्लिक करने पर एक फॉर्म ओपन होगा |

4. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल्स भरे और form को सबमिट करे

5. फिर कंपनी कुछ दिन बाद कांटेक्ट करेगी |

Apollo Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Continental Tyres Dealership के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit margin in Continental Tyres Dealership Hindi  इसके अन्दर कंपनी प्रोडक्ट के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है और और सर्विसेज का अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है तो आप कंपनी से कांटेक्ट करके सारी जानकारी ले सकते है

MedPlus Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

ContinentalTyres Dealership Contact Number Hindi

यदि आप Continental Tyres से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर  0091 128 7186001 पर कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |

Continental Tyres Dealership Expansion Location

  • North :- Delhi, , Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir

Continental Tyre Agency Dealership FAQ

Q. एमआरएफ टायर फ्रेंचाइजी की कीमत कितनी है?
Ans. Continental TYRE डीलरशिप: आवेदन प्रक्रिया …
जबकि डीलरशिप स्थापित करने के लिए Continental TYRE फ्रैंचाइज़ी की लागत लगभग ₹10 लाख है, मुख्य रूप से उपकरण और मशीनरी के लिए अधिकतम निवेश लगभग ₹23 लाख होगा

Q. भारत का नंबर वन टायर कौन सा है?
Ans. भारत में नंबर 1 टायर कौन सा है? एमआरएफ (मद्रास रबर फैक्ट्री) भारत में नंबर 1 टायर है। इसकी स्थापना 1946 में हुई थी और इसने भारत में एक प्रसिद्ध और व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त टायर ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Q. टायर की दुकान खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए?
Ans. हालाँकि, एक सामान्य अनुमान ₹23 लाख और ₹40 लाख के बीच होगा। इसमें इन्वेंट्री, मशीनरी और उपकरण, साइनेज और विज्ञापन की लागत शामिल है। यहां अनुमानित लागत का विवरण दिया गया है: इन्वेंटरी: ₹10-15 लाख।

Q. कौन सा टायर ज्यादा माइलेज देता है?
Ans. अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर 7 किमी/लीटर का माइलेज रिटर्न देता है। इसका ग्रॉस व्हीकल वेट 6250 किग्रा है और इसमें 2953 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है। अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसका अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर 3335/एचएसडी/14 फ़ीट सबसे ज्यादा माइलेज देता है।

Q. बेस्ट टायर कंपनी कौन सी है?
Top 10 Tyre Brands in India: भारत में 10 सर्वश्रेष्ठ टायर ब्रांड
सिएट टायर (CEAT Tyres) …
गुडइयर टायर (Goodyear Tyre) …
जेके टायर्स (Jk Tyre) …
एमआरएफ टायर (MRF Tyres) …
मिशेलिन टायर (Michelin Tyres) …
पिरेली टायर (Pirelli Tyres) …
टीवीएस यूरोग्रिप टायर (TVS Eurogrip Tyres) …
योकोहामा टायर (Yokohama Tyres)

Q. भारतीय सड़कों के लिए कौन सा टायर ब्रांड सबसे अच्छा है?
Ans. मिशेलिन एनर्जी XM2+ भारत में टॉप रेटेड कार टायरों में से एक है। इसे एक विशेष कंपाउंड के साथ डिज़ाइन किया गया है जो बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करता है और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। टायर में अद्वितीय खांचे भी हैं जो गीली और फिसलन भरी सड़कों पर उत्कृष्ट पकड़ प्रदान करते हैं।

Q. भारत के प्रथम टायर कंपनी का क्या नाम है?
Ans. टॉय बैलून बनाने से हुई थी शुरुआत MRF का पूरा नाम मद्रास रबर फैक्ट्री है. इसकी शुरुआत 1946 में टॉय बैलून बनाने से हुई थी. 1960 के बाद से इन्होंने टायर बनाना शुरू कर दिया. अब यह कंपनी भारत में टायर की सबसे बड़ी निर्माता है.

Q. टायर का जीएसटी रेट क्या है?
टायरों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है।

यदि आपको यह Continental Tyres Dealership Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading