Franchise

Costa Coffee फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Costa Coffee Franchise kaise le Hindi

Costa Coffee फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Costa Coffee Franchise kaise le Hindi

About Costa Coffee Franchise :-  1971 में Italian भाइयों Sergio और Bruno Costa द्वारा लंदन में स्थापित की गयी थी | Costa Coffee , UK में 2,600+ से अधिक कॉफी की दुकानों का संचालन करती है और 31 International Markets में 1,300+ से अधिक और UK की पसंदीदा कॉफी शॉप होने पर गर्व है , जिसे “Best Branded Coffee Shop” से सम्मानित किया गया है। Allegra Strategies द्वारा “यूके और आयरलैंड में कॉफ़ी शॉप चेन” नौ वर्षों से चल रहा है। हम जिन समुदायों का हिस्सा हैं, उनके लिए सकारात्मक योगदान देना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है |

इसलिए यहाँ यूके और दुनिया भर में हमने The Costa Foundation की स्थापना की , जिस से कॉफी उगाने वाले समुदायों के बच्चों को सुरक्षित , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में मदद करके उनके जीवन की संभावनाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से एक Registered Charity Trust है। अब तक, Costa Foundation ने 80 से अधिक स्कूल परियोजनाओं को फण्ड दिया है और 75,000 से अधिक बच्चों के जीवन को बदल दिया है। हमारे पास यूके-व्यापी सामुदायिक कार्यक्रम भी है, जो हमारी टीमों को स्थानीय रूप से अच्छे कार्यों के लिए अपना समय स्वेच्छा से देने और सामुदायिक समूहों को स्टोर में हमारे स्वागत योग्य स्थान का उपयोग करने के लिए आमंत्रित करने में सक्षम बनाता है।

धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा और नई नई ब्रांच ओपन कर रही है , जिसके लिए कंपनी अपनी Franchise दे रही है तो कोई भी Person यदि चाय का बिज़नेस करना चाहता है तो Costa Coffee  Franchise ले सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के द्वारा कर सकते है |

Costa Coffee फ्रेंचाइजी क्या है ?

Costa Coffee Franchise in India Hindi  :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे  Franchise कहते है इसी तरह Costa Coffee  भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |

Costa Coffee फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी चीजे

Costa Coffee Franchise Requirement :- यदि कोई भी Costa Coffee  Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :– Costa Coffee  Franchise के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement  :– Costa Coffee Franchise  के लिए कम से कम 2  या 5  worker की जरुरत पड़ती है Business ideas hindi
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Costa Coffee  Franchise के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

Costa Coffee फ्रैंचाइज़ी ​के लिए इन्वेस्टमेंट Costa Coffee franchise cost

Investment For Costa Coffee Franchise   यदि कोई भी Costa Coffee  की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक बिल्डिंग के लिए करनी पड़ती है   और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर बिल्डिंग बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |

  • Total Investment :- 30 Lakh to 50 Lakh  

Costa Coffee फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन

Land For Costa Coffee Franchise  :- इसके अन्दर ज्यादा स्पेस की जरुरत नही पड़ती है इसमें आपके कैफ़े के निर्भर करता है की कितना बड़ा है या कितना छोटा कैफ़े है | इसके अन्दर Space की जरुरत आप पर निर्भर करती है | इसमें आपके बजट  पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से शुरू करना चाहते है जैसे की आप अपनी इस Costa Coffee  की फ्रैंचाइज़ी को किस मॉडल के आधार पर शुरू करना चाहते है  को कितना बड़ा या कितना छोटा रखना चाहते है | यह आप पर निर्भर करता है क्योंकि इस से आपकी Investment कम या अधिक निर्धारित होती है |

  •  1000 Sqft – 2000 Sqft

Costa Coffee फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज

Document For Costa Coffee Franchise Hindi :- कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो उसमें आप से आपके और आपके द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित और आपके Personal Documents को जरुर देखा जाता है फिर चाहे आप कोई Private काम कर रहें हो या फिर कोई सरकारी कार्य हो | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम आपको हम बतायेंगे की आपको Costa Coffee  की Franchise के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत होगी |

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number
  • FSSAI
  • Shop Act

Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Costa Coffee फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin Costa Coffee Franchise  Hindi :- Costa Coffee Franchise के अन्दर Profit Margin की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग Profit Margin दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के Product Sale करती ती है तो सभी का मूल्य अलग अलग होता है तो इसके ऊपर अलग अलग Profit Margin दिया जाता है | इसके बारे में आपको , Profit Margin और इस से सम्बंधित अन्य के बारे में जब Franchise  दी जाती है उस टाइम बताया जाता है , तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |

जींस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें 

Costa Coffee Franchise Contact Number

यदि आप Costa Coffee  की Franchise लेना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये Address पर Contact कर सकते हैं :

  • Official Website :- Click Here
  • Address :- Costa Coffee India Private Limited , Unit No. 216, Second Floor, Square One, C-2, District Centre, Saket New Delhi South Delhi DL 110017 IN.

Costa Coffee Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Costa Coffee Franchise Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading