गोबर से जुड़े 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज Cow Dung Business Ideas

Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am

गोबर से जुड़े 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज Cow Dung Business Ideas

गोबर से जुड़े बिज़नेस के बारे में सुनते ही ये मन में आता है की गोबर से क्या बिज़नेस कर सकते है क्योकि गोबर एक ऐसी चीज है जो जानवरों का वेस्ट होता है जिसका उपयोग खेतो में डालने के लिए किया जाता था लेकिन आज समय ऐसा आ चूका है की इस जानवरों वेस्ट से बहुत सारी चीज बने लगी है जिनको सेल करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते है

इसलिए कृषि के प्रति युवाओं के रूचि को बढ़ाने के उद्देश्य से ‘गोधन न्याय योजना’ की शुरूआत कर दी है इन योजनाओं ने न सिर्फ गोबर के महत्व को बढ़ावा दिया है बल्कि मार्केट में गोबर से बिकने वाले प्रोडक्ट की डिमांड को भी बढ़ा दिया है। इस कारण गोबर से संबंधित बिजनेस करने वाले आज लाखों का इन्कम ले रहे है तो इस आर्टिकल में कुछ ऐसे प्रोडक्ट या बिज़नेस बतायेंगे जो गोबर बनेगे और मार्किट में सेल कर सकते है Cow Dung Business Ideas

Tata Technologies Share Price Target 2024

Top 10 Cow Dung Business in India

  • गोबर से ईट का बिजनेस
  • गोबर से खाद का बिजनेस
  • गोबर से वर्मी कंपोस्ट
  • गोबर से उपला (केक, कंडे)
  • गोबर से धुपगत्ती का बिजनेस
  • गोबर से गमला का बिजनेस
  • गोबर से दिये का बिजनेस
  • गोबर से पेपर का बिजनेस
  • गोबर से गोकाष्ट लकड़ी का बिजनेस
  • गोबर से साबुन का बिजनेस
  • गोबर से अगरबत्ती का बिजनेस
  • साम्ब्रानी धूपबत्ती का बिजनेस
  • गोबर से वैदिक प्लास्टर का बिजनेस
  • गोबर गैस प्लांट का बिजनेस
  • गोबर से मच्छर क्वाइल का बिजनेस

गोबर से ईट का बिजनेस

Cow Dung Bricks Business :- आज बहुत सी जगह गोबर से बनने वाली ईट का इस्तेमाल फैक्ट्री के बायलर के अन्दर ईंधन के रूप में किया जाता है गोबर में जिप्सम,चूना,फ्लाईएश ,साइट्रिक एसिड को ईट बनाने के फार्मूला के अनुसार निश्चत अनुपात में मिलाकर ईट बनाया जाता है जिस से वो एक अच्छा ईंधन बन जाता है

इसको भट्टे या फैक्ट्री के अन्दर सेल कर सकते है और इसको बनाने की मशीन ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते है गोबर से ईट बनाने के मशीन सेल करते है वे फार्मूला के साथ ट्रेनिंग भी देते है। मार्केट में ये ईट 3 से 6 रू़. में सेल होती है।

  • इन्वेस्टमेंट = 5 से 10 लाख रुपये
  • जगह = 200 से 1000 स्क्वायर फीट
  • मशीन = 1 से 2 मशीन
  • कमाई = 5000 से 10000 प्रतिदिन

गोबर से खाद का बिजनेस

Cow Dung Fertilizer Business :- यदि किसी मिटटी को उपजाऊ बनानी है बिना रुपये तो अपने घर के जानवरों के गोबर को खेत में डाले मिटटी को उपजाऊ बनाने का सस्ता फ़र्टिलाइज़र है और सबसे बड़ी बात ये आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र है जिसे से बनने वाली फसल शरीर को नुकसान नही करती है गोबर खाद को आप किसानों के अलावा नर्सरी वालों को, पौधारोपण करने वालों को और तुलसी, एलोविरा और सतावर जैसी औषधी पौधे की खेती करने वालों को सेल कर सकते है

गोबर के मायस्चर को कम करके उसमें भूसी मिलाकर गोबर से खाद बनाने की मशीन से खाद बनाया जाता है। आप गोबर खाद बनाकर 5 रू./किलो में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है

  • इन्वेस्टमेंट = 2 से 3 लाख रुपये
  • जगह = 200 से 1000 स्क्वायर फीट
  • मशीन = 1 से 2 मशीन
  • कमाई = 2000 से 5000 प्रतिदिन

गोबर से वर्मी कंपोस्ट Cow Dung Business Ideas

Vermicompost from Cow Dung :- गोबर से वर्मी कंपोस्ट बना कर बेचना आज के समय ट्रेंडिंग बिज़नेस में से एक है इसमें गोबर में केंचुए डालकर Vermicompost बनाया जाता है जो जमीन के लिए बहुत ज्यादा लाभ दायक है  2 महिने के अंदर केंचुए गोबर से वर्मी कंपोस्ट में परिवर्तित कर देते है। वर्मी कंपोस्ट को आप 6-10 रू/किलो में सेल कर सकते है। Cow Dung Business Ideas

  • इन्वेस्टमेंट = 2 से 3 लाख रुपये
  • जगह = 200 से 1000 स्क्वायर फीट
  • मशीन = 1 से 2 मशीन
  • कमाई = 2000 से 5000 प्रतिदिन

गोबर से उपला (केक, कंडे)

Cow Dung Cakes (cakes, cakes) :- गांव में किसी घर में जानवर है तो उस घर में महिला गोबर के उपले या केक, कंडे जरुर बनाती है उनका इस्तेमाल बहुत सारे काम में लेते है जैसे कोई चीज गर्म करनी हो या फिर कुछ पकाना हो ऐसे बहुत सारे काम में इस्तेमाल किये जाते है

गोबर से उपले बनने के बाद उसको बेचने के लिए ज्यादा समस्या नही है। ग्राहक स्वयं ढूंढ़ता हुआ आता है और यदि आपको अधिक कीमत में बेचना है। अमेजान या फ्लिपकार्ट में 10-12 उपला को 50 रू. बिक जाती है।.

  • इन्वेस्टमेंट = 2 से 3 लाख रुपये
  • जगह = 200 से 1000 स्क्वायर फीट
  • मशीन = 1 से 2 मशीन
  • कमाई = 2000 से 5000 प्रतिदिन

बेटियों के लिए 10 सरकारी योजना 

गोबर से धुपगत्ती का बिजनेस

Incense Stick Business From Cow Dung :- आजकल, सांबरानी की धूप स्टिक्स जो गौवंश की गोबर से बनाई जाती हैं, बाजार में बहुत चर्चा और मांग में हैं। इसलिए इसमें विशेष महत्ता होती है क्योंकि यह गौमाता से बनाई जाती है। हमारे देश में धार्मिक विश्वास को विशेष महत्ता दी जाती है। इसलिए मंदिरों, पूजा स्थलों और धार्मिक अनुष्ठानों में सांबरानी की धूप स्टिक्स की बड़ी मांग है। सांबरानी की धूप स्टिक्स को मोल्ड की मदद से बनाया जाता है। बड़ी मात्रा में उत्पादन के लिए मशीन का उपयोग किया जाता है।

  • इन्वेस्टमेंट = 2 से 3 लाख रुपये
  • जगह = 200 से 1000 स्क्वायर फीट
  • मशीन = 1 से 2 मशीन
  • कमाई = 2000 से 5000 प्रतिदिन

गोबर से गमला का बिजनेस

गमले वैसे तो मिटटी और सीमेंट के बनते है लेकिन आज के टाइम गमले गोबर से भी बने लगे है इसके लिए कुछ ऐसी मशीन होती है जिसके अन्दर गोबर के साथ कुछ मिटटी मिला कर डालनी पड़ती है उसके बाद गमले बन कर तेयार हो जाते है और सबसे बड़ी बात गोबर के गमले पोधे के लिए भी अच्छे है

क्योकि गोबर का गमला हल्का, ताप नियंत्रक और वायु का वाष्पोत्सर्जक होता है। जो कि पौधे के वृद्धि एवं पोषण के लिए बेहतर है। साथ ही यदि किसी कारणवश गोबर का गमला टूट जाता है तो वह खाद के रूप में काम आ जाता है। गोबर का गमला मशीन से एक दिन में 500 गमला तैयार हो जाता है जिसे आप 20 से 25 रू़ में सेल कर सकते है। Cow Dung Business Ideas

  • इन्वेस्टमेंट = 1 से 3 लाख रुपये
  • जगह = 200 से 1000 स्क्वायर फीट
  • मशीन = 1 से 2 मशीन
  • कमाई = 2000 से 5000 प्रतिदिन

गोबर से दिये का बिजनेस

वैसे तो दिये मिटटी के बनाये जाते है लेकिन जिसे जैसे नई नई मशीन आ रही है और वैसे कई सारे अलग अलग आइटम है जिस से अलग अलग डिजाइनों के दिये बनते है ऐसे ही गोबर के भी दिये बनाये जाते है गोबर को छोटे-छोटे गोले के रूप में सूखाकर उसे बारीक पाउडर बना लिया जाता है।

उस पाउडर में गोबरगम मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर किसी डिजाइन में आकार दे दिया जाता है। हल्की धूप या खुली छांव में सूखाकर उसे फेब्रिक कलर से पेंट करके मार्केट में आकार के अनुसार 1,2 या 3 रू में बेच कर अच्छा-खासा मुनाफा ले सकते है।

  • इन्वेस्टमेंट = 2 से 3 लाख रुपये
  • जगह = 200 से 1000 स्क्वायर फीट
  • मशीन = 1 से 2 मशीन
  • कमाई = 2000 से 5000 प्रतिदिन

गोबर से पेपर का बिजनेस

Cow Dung Paper Business :- वैसे तो कागज पेड़ो से बनते हेई लेकिन आज कल पेड़ो को काटना बंद किया जा रहा है इस लिए आज के टाइम दूसरी चीज भी कागज बने लगे है उनमे से एक चीज गोबर भी है जिस से बड़े लेवल पर कागज बनाये जाते है लेकिन इसके लिए बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करना पड़ता है जिसके लिए 8 -10 लाख का बजट

चाहिए क्योकि इसके लिए कई सारी मशीन खरीदनी पड़ती है इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है साथ ही आप पेपर से और भी बिजनेस कर सकते है। इस बिजनेस की एक और खासियत है। कि इस बिजनेस का कोई भी वेस्ट पर्यावरण को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुँचाता है।

  • इन्वेस्टमेंट = 2 से 5 लाख रुपये
  • जगह = 200 से 1000 स्क्वायर फीट
  • मशीन = 1 से 2 मशीन
  • कमाई = 2000 से 5000 प्रतिदिन

गोबर से साबुन का बिजनेस

साबुन का इस्तेमाल हाथ साफ़ करने के लिए और नहाने के लिए किया जाता है और आज के टाइम सभी अपनी स्किन को लेकर जागरूक है और अच्छी साबुन का इस्तेमाल करते है केमिकल साबुन स्किन को नुकसान करती है और गोबरसोप अनेक रोगों से बचाव करती है।

गोबर के साथ नीम के तेल, कपूर, हल्दी, सरसो का तेल, नारियल तेल और साइट्रिक एसिड को एक निश्चित अनुपात में मिलाकर गोबर सोप बनाया जाता है। गोबर सोप से चर्मरोग संबंधी अनेक समस्या के लिए बेहतर होता है। एक गोबर सोप को आप 25 से 35 रू. में बेचकर अच्छा-खासा इन्कम ले सकते है

  • इन्वेस्टमेंट = 2 से 3 लाख रुपये
  • जगह = 200 से 1000 स्क्वायर फीट
  • मशीन = 1 से 2 मशीन
  • कमाई = 2000 से 5000 प्रतिदिन

डिविडेंड इनकम वाले 10 दमदार शेयर

गोबर गैस प्लांट का बिजनेस

Gobar Gas Plant Business :- यदि घर में कुछ जानवर है तो  गोबर गैस प्लांट लगा कर घर का गैस का खर्चा कम किया जा सकता है और ज्यादा जानवर है डेयरी का Business  करते है या फिर पशुपालन करते है। और आपके पास अधिक मात्रा में गोबर उपलब्ध है तो आप गोबर गैस प्लांट शुरू करके अच्छी प्रॉफिट ले सकते है।

  • इन्वेस्टमेंट = 2 से 3 लाख रुपये
  • जगह = 200 से 1000 स्क्वायर फीट
  • मशीन = 1 से 2 मशीन
  • कमाई = 2000 से 5000 प्रतिदिन

गोबर से मच्छर क्वाइल का बिजनेस

Mosquito Coil Business From Cow Dung :- मच्छर क्वायल की डिमांड बहुत ज्यादा है और आने वाले समय में जैसे जैसे मच्छर बढ़ेंगे वैसे डिमांड और बढ़ेगी लेकिन केमिकल वाली क्वाइल बच्चों, बुजुर्ग के साथ युवाओं को नुकसान करती है इसलिए हर्बल क्वाइल की डिमांड बहुत ज्यादा है गोबर में कपूर, और नीम का तेल से गोबर क्वाइल बनाया जाता है जो कि मार्केट केमिकल क्वाइल से कम कीमत में बेचकर भी ज्यादा मुनाफा लिया जा सकता है। Cow Dung Business Ideas

  • इन्वेस्टमेंट = 2 से 3 लाख रुपये
  • जगह = 200 से 1000 स्क्वायर फीट
  • मशीन = 1 से 2 मशीन
  • कमाई = 2000 से 5000 प्रतिदिन

यदि आपको यह Cow Dung Business Ideas Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top