क्रोकरी के समान की दुकान कैसे खोले Crockery Shop Kaise Khole Business Hindi

Last updated on April 9th, 2024 at 04:23 pm

क्रोकरी के समान की दुकान कैसे खोले Crockery Shop Kaise Khole Business Hindi

Crockery  का सामान हमारे घर में हर दिन इस्तेमाल होता है जिसे जैसे ; रसोई से लेकर भर सफाई तक Crockery के समान का इस्तेमाल करते है  और Crockery  item की लिस्ट में बहुत सा सामान आता है जैसे ;- Food Container  Jug Plastic Mug Patla  Dustbin  Dustbin  Kitchen Basket आदि इसलिए आज Crockery item की इतनी ज्यादा डिमांड है और बहुत बड़े लेवल प्रोडक्शन किया जा रहा है

और बहुत सी कंपनी Crockery item का प्रोडक्शन करती है और कम्पनी ने करोड़ों का कारोबार जमा रखा है और यह सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है क्योकि जितने ज्यादा घर उतने ज्यादा Crockery item की डिमांड होगी इसलिए यदि कोई भी person अपना छोटा सा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो Crockery item Shop Business शुरु कर सकता है और अपना एक अच्छा सा बिज़नेस शुरु करके अच्छी कमाई कर सकता है |

नमकीन होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे 

Crockery Shop Business के लिए जरूरी चीजे

Crockery Shop Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि  बड़े लेवल पर बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि छोटी शॉप के साथ  छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • Shop & Godown
  • GST Number

क्रोकरी के समान की दुकान के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Crockery Shop Business  :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है (Crockery Item  Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Crockery Item Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है |

  • Shop & Godown Cost :- Around Rs. 10,000 Rs. Rs. 2 0,000 (किराये पर भी ले सकते है )
  • Vehicle :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 3  Lakhs To Rs. 5  Lakhs  (यदि खुद की दुकान और गोदाम और साधन है )

नमक का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे

क्रोकरी के समान की दुकान के लिए जमीन Crockery Item Shop  Business

Land For Crockery Item Wholesale Business Hindi :-  इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न ज्यादा बड़ी दुकान बनानी पड़ती है ( Crockery Item  Business Hindi ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है  लेकिन ध्यान रखे बड़े बजट पर प्लास्टिक आइटम बिजनेस (Crockery item business) को करना चाहते है

तो शहर के खास मार्केट में या इसके आसपास ऐसी जगह पर जहां से लोगों का काफी आना जाना होता है, ऐसी जगह पर शाॅप खोले, जिससे आते जाते लोगों की निगाह दुकान पर पड़े और कस्टमर आसानी से आ सके और सामान खरीद सके |

Shop :- 200 Square Feet  To  300 Square Feet

Crockery Item Shop Business के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Crockery  saman ki shop Business :- कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registeration
  • GST Number

नमक का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे

Crockery Item Shop Business के लिए Product कहाँ से खरीदें

Where to buy Crockery Items :- Crockery आइटम  की शॉप  बिजनेस करना है तो शाॅप पर बहुत ज्यादा सामान रखना जरूरी है इसके लिए आज दिल्ली, कलकत्ता, मुंबई, हैदराबाद  जैसे बड़ी सिटी के अन्दर बहुत सी मार्किट है जंहा से आप प्लास्टिक आइटम बहुत सस्ते रेट में मिल जाते है ऐसे लगभग सभी सिटी के अन्दर ऐसी मार्किट मिल जायगी लेकिन यदि आपके एरिया के अन्दर कोई प्लाटिक आइटम की फैक्ट्री है तो आप उस फैक्ट्री से भी माल खरीद सकते है और यदि ब्रांडेड प्रोडक्ट का बिज़नेस करेंगे तो किसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर भी बन सकते है

दिल्ली,की टॉप मार्किट  Crockery item wholesale market in delhi

  • Sadar Bazaar
  • Gandhi Nagar
  • Azadpur Mandi
  • Ghazipur Mandi

Crockery Item list

Dinner Plates
Dinner Spoon
Dinner Fork
Dinner Knife
Dessert Plate
Dessert Spoon
Dessert Fork
Tea cup with Saucer
Tea Spoon
Soup Bowl
Soup Saucer
Soup Spoon
Canapes Tray
Salad Bowl
Salwad Bowl
Salad Tray
Salad Tong
PCS
Raita Bowl
Raita / Salad Spoon
Ice Cream Bowl
Ice Cream Spoon
Ice Cream Container
Ice Cream Scooper
Ice Bucket
PCS
Ice Tong
Water Goblet
Water Glass
Dessert Bowl
Dessert Tray Mirror
Tray for Dry Fruit
Beverage Round Tray
Beverage Round Tray Mat
Service Tray Stee
Bread Basket
Tub
Ashtrays
Stand Ashtrays
Sergical Gloves
Bottle Opener
Tooth Pic Holder
Salt & Pepper
Glass Rack25

Crockery Item Shop Business के अन्दर प्रॉफिट

 Profit Margin In Crockery  Items Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर 50 % से 60% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है

प्लास्टिक के सामान की दुकान की मार्केटिंग

Marketing of Crockery Item Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है Crockery ke saman ka business kaise shuru kare

यदि आपको यह प्लास्टिक आइटम शॉप बिज़नेस Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top